भजन चढ़ाई का गीत। 134 यहोवा की तारीफ करो,यहोवा के सभी सेवको,+तुम जो यहोवा के भवन में रात के वक्त उसकी सेवा करते हो,उसकी तारीफ करो।+ 2 पवित्रता से* हाथ उठाकर प्रार्थना करो+और यहोवा की तारीफ करो। 3 यहोवा, जो आकाश और धरती का बनानेवाला है,तुझे सिय्योन से आशीष दे।