प्राचीन मध्य पूर्व
यह एक भौगोलिक और ऐतिहासिक नाम है, जो दक्षिण-पश्चिमी एशिया के इलाके के लिए इस्तेमाल हुआ है।
इस इलाके की कोई सरहद नहीं है। इसके बजाय, यह नाम पश्चिम में तुर्की से लेकर पूरब में ईरान तक और उत्तर में कॉकेसस के इलाके से लेकर दक्षिण में अरब प्रायद्वीप तक के इलाके के लिए इस्तेमाल हुआ है। (कुछ लोगों का मानना है कि यह इलाका पूरब में आज के पाकिस्तान की सिंधु नदी तक था।) अकसर इस इलाके में दक्षिण की तरफ मिस्र भी आता है। कुछ लोग इसे ‘मध्य पूर्व’ जबकि दूसरे इसे ‘पश्चिमी एशिया’ कहते हैं। शब्द “मध्य पूर्व” यूरोप के पास के इलाके को दर्शाता है।