वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • परमेश्‍वर ने हमें क्यों बनाया?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • पाठ 25. अंतरिक्ष से पृथ्वी का नज़ारा।

      पाठ 25

      परमेश्‍वर ने हमें क्यों बनाया?

      बाइबल इस बात को मानती है कि इंसान की ज़िंदगी “बस चार दिन की होती है और वह भी दुखों से भरी।” (अय्यूब 14:1) क्या परमेश्‍वर हमारे लिए ऐसी ज़िंदगी चाहता है? अगर नहीं, तो उसने हमें क्यों बनाया, उसका क्या मकसद था? क्या कभी उसका मकसद पूरा होगा? बाइबल में इन सवालों के जवाब दिए गए हैं जिन्हें जानकर आपको खुशी होगी।

      1. यहोवा हम इंसानों के लिए कैसी ज़िंदगी चाहता है?

      यहोवा हमारे लिए जो ज़िंदगी चाहता है, उससे बेहतर और कोई ज़िंदगी नहीं हो सकती। जब उसने पहले इंसान आदम और हव्वा को बनाया, तो उन्हें फिरदौस में रखा। यानी एक खूबसूरत बाग में, जिसे अदन का बाग कहा गया था। “फिर परमेश्‍वर ने उन्हें आशीष दी और उनसे कहा, ‘फूलो-फलो और गिनती में बढ़ जाओ, धरती को आबाद करो और इस पर अधिकार रखो।’” (उत्पत्ति 1:28) यहोवा चाहता था कि आदम-हव्वा के बच्चे हों, वे पूरी धरती को फिरदौस की तरह खूबसूरत बना दें और जानवरों की देखभाल करें। उसने सभी इंसानों के लिए यही चाहा था कि वे कभी बीमार न हों, हमेशा सेहतमंद रहें, खुश रहें और हमेशा तक जीएँ।

      लेकिन आज इंसानों की ज़िंदगी वैसी नहीं है जैसी शुरू में यहोवा ने चाही थी।a इसका यह मतलब नहीं कि परमेश्‍वर का मकसद बदल गया है। (यशायाह 46:10, 11) परमेश्‍वर आज भी यही चाहता है कि जो लोग उसकी आज्ञा मानते हैं, वे हमेशा तक जीएँ और उन्हें कोई दुख-तकलीफ न हो।​—प्रकाशितवाक्य 21:3, 4 पढ़िए।

      2. आज हमें सच्ची खुशी और जीने का मकसद कैसे मिल सकता है?

      यहोवा ने हम इंसानों को इस तरह बनाया है कि हमारे अंदर “परमेश्‍वर से मार्गदर्शन पाने की भूख” होती है। इसका मतलब, हममें परमेश्‍वर को जानने और उसकी उपासना करने की इच्छा होती है। (मत्ती 5:3-6 पढ़िए।) यहोवा चाहता है कि हम उससे गहरी दोस्ती करें, ‘हर बात में उसकी बतायी राह पर चलें, उससे प्यार करें और पूरे दिल से उसकी सेवा करें।’ (व्यवस्थाविवरण 10:12; भजन 25:14) जब हम ऐसा करते हैं, तो हमें सच्ची खुशी मिलती है, फिर चाहे हमारी ज़िंदगी में कितनी ही मुश्‍किलें क्यों न हों। यहोवा की उपासना करने से, यानी उसके मुताबिक चलने से ही हमें जीने का मकसद मिलता है।

      और जानिए

      आइए जानें कि यहोवा ने कितना सोच-समझकर और प्यार से हमारे लिए धरती बनायी। हम उसके वचन से यह भी जानेंगे कि उसने हमें क्यों बनाया।

      आदम और हव्वा अपने खूबसूरत घर यानी अदन के बाग को देख रहे हैं, जहाँ चारों तरफ हरियाली और जीव-जंतु हैं।

      3. यहोवा का मकसद है कि इंसान एक बढ़िया ज़िंदगी जीएँ

      वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      वीडियो: परमेश्‍वर ने धरती क्यों बनायी?​—एक झलक  (1:41)

      • परमेश्‍वर ने हमारी धरती को इतना सोच-समझकर और सुंदर क्यों बनाया?

      सभोपदेशक 3:11 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      • यहोवा ने इंसानों के मन में क्या विचार डाला है? इससे आपको यहोवा के मकसद के बारे में क्या पता चलता है?

      4. यहोवा का मकसद बदला नहीं है

      भजन 37:11, 29 और यशायाह 55:11 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • हम क्यों कह सकते हैं कि यहोवा ने हमें जिस मकसद से बनाया है, वह बदला नहीं है?

      1. टूटा-फूटा घर। छत की हालत खराब है, खिड़कियों के काँच टूट गए हैं और बगीचे में गंदगी फैली हुई है। 2. उसी घर की मरम्मत की गयी है और अब वह सुंदर लग रहा है। बगीचा साफ-सुथरा है और उसे अच्छे-से रखा गया है।

      एक टूटे-फूटे घर को दोबारा ठीक किया जा सकता है। उसी तरह इंसान की लापरवाही से धरती का जो बुरा हाल हुआ है, उसे यहोवा ठीक कर देगा। वह धरती को दोबारा सुंदर बना देगा और इस पर अच्छे लोगों को रहने देगा

      5. यहोवा की उपासना करने से हमें जीने का मकसद मिलता है

      जब हम जानेंगे कि परमेश्‍वर ने हमें किस मकसद से बनाया है, तो हमें सच्ची खुशी मिलेगी। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      वीडियो: मैंने जाना कि ज़िंदगी का मकसद क्या है  (5:04)

      • ज़िंदगी के मकसद के बारे में जानकर टेरोमी को क्या फायदा हुआ?

      सभोपदेशक 12:13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • यहोवा ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। तो हमारा क्या फर्ज़ बनता है?

      कुछ लोग कहते हैं: “जो दुनिया में आया है, उसे एक-न-एक दिन तो जाना ही होगा।”

      • आप इस बात का क्या जवाब देंगे?

      अब तक हमने सीखा

      यहोवा चाहता है कि हम धरती पर हमेशा जीएँ और हमें कोई दुख-तकलीफ न हो। जब हम पूरे दिल से उसकी उपासना करते हैं, तो आज भी हमें सच्ची खुशी और जीने का मकसद मिलता है।

      आप क्या कहेंगे?

      • पहले इंसान आदम और हव्वा के लिए यहोवा का क्या मकसद था?

      • हम क्यों कह सकते हैं कि यहोवा का मकसद बदला नहीं है?

      • आज आपको सच्ची खुशी और जीने का मकसद कैसे मिल सकता है?

      लक्ष्य

      ये भी देखें

      हम क्यों कह सकते हैं कि अदन का बाग सच में था? आइए कुछ सबूतों पर गौर करें।

      “अदन का बाग​—क्या यह सच में था?” (प्रहरीदुर्ग  लेख)

      हम क्यों भरोसा रख सकते हैं कि धरती हमेशा रहेगी, कभी नाश नहीं होगी? आइए जानें।

      “क्या यह पृथ्वी नाश हो जाएगी?” (jw.org पर दिया लेख)

      जानिए कि बाइबल में हमारी ज़िंदगी के मकसद के बारे में क्या बताया गया है।

      “ईश्‍वर ने हमें क्यों बनाया?” (jw.org पर दिया लेख)

      एक आदमी के पास सबकुछ था फिर भी उसे लगा कि ज़िंदगी में किसी चीज़ की कमी है। वीडियो में देखिए कि उसने कैसे जाना कि वह कमी क्या थी।

      अब मेरी ज़िंदगी का एक मकसद है  (3:55)

      a अगले पाठ में हम सीखेंगे कि आज हमारी ज़िंदगी वैसी क्यों नहीं है जैसी यहोवा ने चाही थी।

  • परमेश्‍वर का राज क्या है?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • 2. यीशु के साथ कौन राज करेंगे?

      यीशु अकेला राज नहीं करेगा। बल्कि ‘हर गोत्र, भाषा, जाति और राष्ट्र से लोग राजाओं की हैसियत से उसके साथ राज करेंगे।’ (प्रकाशितवाक्य 5:9, 10) जब यीशु धरती पर आया था, तब से लेकर आज तक लाखों लोग उसके शिष्य बने हैं। पर क्या सब-के-सब उसके साथ स्वर्ग में राज करेंगे? जी नहीं, उनमें से सिर्फ 1,44,000 लोग उसके साथ राज करेंगे। (प्रकाशितवाक्य 14:1-4 पढ़िए।) बाकी सभी शिष्य इसी धरती पर राज की प्रजा बनकर जीएँगे।​—भजन 37:29.

  • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?

      परमेश्‍वर का राज स्वर्ग में शुरू हो चुका है। बहुत जल्द यह धरती पर भी शासन करेगा और बिगड़े हालात को ठीक कर देगा। इस राज में हम इंसानों को ढेरों आशीषें मिलेंगी। आइए कुछ आशीषों पर ध्यान दें जिनकी हम आस लगा सकते हैं।

      1. परमेश्‍वर का राज धरती पर शांति और न्याय कैसे कायम करेगा?

      परमेश्‍वर के राज का राजा यीशु, दुष्ट लोगों और सरकारों को हर-मगिदोन के युद्ध में खत्म कर देगा। (प्रकाशितवाक्य 16:14, 16) उस समय बाइबल का यह वादा पूरा होगा, “बस थोड़े ही समय बाद दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा।” (भजन 37:10) इस तरह यीशु, परमेश्‍वर के राज के ज़रिए पूरी धरती पर शांति और न्याय कायम करेगा।​—यशायाह 11:4 पढ़िए।

      2. जब धरती पर परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी होगी, तब ज़िंदगी कैसी होगी?

      परमेश्‍वर के राज में “नेक लोग धरती के वारिस होंगे और उस पर हमेशा की ज़िंदगी जीएँगे।” (भजन 37:29) ज़रा सोचिए, धरती पर सभी इंसान नेक होंगे। हर कोई यहोवा से और एक-दूसरे से प्यार करेगा। कोई बीमार नहीं होगा और इंसान हमेशा तक जीएँगे। वह ज़िंदगी कितनी अच्छी होगी!

      3. जब दुष्टों का नाश होगा, तो उसके बाद परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?

      दुष्ट लोगों के नाश के बाद, यीशु 1,000 साल तक राज करेगा। उस दौरान यीशु और उसके साथ राज करनेवाले 1,44,000 लोग इंसानों की मदद करेंगे कि वे परिपूर्ण बन जाएँ। हज़ार साल के आखिर तक यह धरती खूबसूरत फिरदौस बन जाएगी और वहाँ सब लोग खुश रहेंगे क्योंकि वे यहोवा की आज्ञा मानेंगे। फिर यीशु अपने पिता यहोवा को राज वापस दे देगा। तब यहोवा का ‘नाम पवित्र किया जाएगा’ जैसा पहले कभी नहीं हुआ। (मत्ती 6:9, 10) यह साबित हो जाएगा कि यहोवा एक अच्छा राजा है जिसे अपनी प्रजा की परवाह है। इसके बाद, यहोवा शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों को मिटा देगा। वह उन लोगों को भी खत्म कर देगा, जो उसकी हुकूमत नहीं मानना चाहते। (प्रकाशितवाक्य 20:7-10) परमेश्‍वर के राज में जो बढ़िया आशीषें मिलेंगी, वे हमेशा बनी रहेंगी।

      और जानिए

      हम क्यों यकीन कर सकते हैं कि परमेश्‍वर ने बाइबल में जो भी वादे लिखवाए हैं, वह इन्हें अपने राज के ज़रिए पूरे करेगा? आइए जानें।

      4. परमेश्‍वर का राज इंसान की हुकूमतों का अंत कर देगा

      “इंसान, इंसान पर हुक्म चलाकर सिर्फ तकलीफें लाया है।” (सभोपदेशक 8:9) यहोवा अपने राज के ज़रिए इंसान की हुकूमतों को और उनकी वजह से हुई सारी तकलीफों को खत्म कर देगा।

      दानियेल 2:44 और 2 थिस्सलुनीकियों 1:6-8 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

      • यहोवा और उसका बेटा यीशु, इंसान की सरकारों और उनका साथ देनेवालों का क्या करेंगे?

      • अब तक आपने यहोवा और यीशु के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। इसे ध्यान में रखते हुए आपको क्यों यकीन है कि वे जो करेंगे, वह सही होगा?

      राजा यीशु स्वर्ग से खूबसूरत धरती पर राज कर रहा है।

      5. यीशु से अच्छा राजा और कोई नहीं हो सकता!

      परमेश्‍वर के राज का राजा, यीशु अपनी प्रजा के लिए बहुत-से अच्छे काम करेगा। इस बात का सबूत उसने धरती पर रहते वक्‍त दिया। उसने जो किया उससे पता चलता है कि उसे लोगों की परवाह है। इससे यह भी पता चलता है कि लोगों का भला करने के लिए परमेश्‍वर ने उसे ताकत दी है। इस बारे में जानने के लिए वीडियो देखिए।

      वीडियो: यीशु ने झलक दी कि परमेश्‍वर का राज क्या करेगा  (1:13)

      धरती पर यीशु ने जो काम किए, उससे इस बात की झलक मिली कि परमेश्‍वर का राज क्या करेगा। आगे कुछ वादे बताए गए हैं जो परमेश्‍वर के राज में पूरे होंगे। ऐसे कौन-से वादे हैं जिनके पूरे होने का आप बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं? हर वादे के साथ जो वचन दिया गया है, उसे पढ़िए।

      धरती पर यीशु ने क्या किया?

      स्वर्ग से यीशु क्या करेगा?

      • उसने कुदरती शक्‍तियों को काबू में रखा।​—मरकुस 4:36-41.

      • वह प्रकृति को हुए नुकसान ठीक करेगा।​—यशायाह 35:1, 2.

      • उसने चमत्कार करके हज़ारों को खाना खिलाया।​—मत्ती 14:17-21.

      • वह दुनिया से भुखमरी मिटा देगा।​—भजन 72:16.

      • उसने कई बीमार लोगों को ठीक किया।​—लूका 18:35-43.

      • वह बीमारियाँ दूर करेगा और सब सेहतमंद रहेंगे।​—यशायाह 33:24.

      • उसने मरे हुए लोगों को ज़िंदा किया।​—लूका 8:49-55.

      • वह मौत को मिटा देगा और जो मर गए हैं, उन्हें ज़िंदा करेगा।​—प्रकाशितवाक्य 21:3, 4.

      6. परमेश्‍वर का राज इंसानों को एक शानदार भविष्य देगा

      परमेश्‍वर के राज में इंसानों को वह ज़िंदगी मिलेगी, जो परमेश्‍वर ने हमेशा से उनके लिए चाही थी। धरती खूबसूरत फिरदौस बन जाएगी और इंसान उस पर हमेशा के लिए जीएँगे। यहोवा अपना मकसद पूरा करने के लिए अपने बेटे यीशु के ज़रिए क्या कर रहा है, यह जानने के लिए वीडियो देखिए।

      वीडियो: एक शानदार भविष्य की झलक  (4:40)

      भजन 145:16 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • यहोवा “हरेक जीव की इच्छा पूरी” करेगा, यह जानकर आप कैसा महसूस करते हैं?

      कुछ लोग कहते हैं: “अगर सब मिलकर कोशिश करें, तो हम खुद ही दुनिया की समस्याएँ मिटा सकते हैं।”

      • परमेश्‍वर का राज ऐसी कौन-सी समस्याएँ मिटाएगा, जिन्हें इंसान की सरकारें कभी नहीं मिटा सकतीं?

      अब तक हमने सीखा

      यहोवा अपने राज के ज़रिए अपना मकसद पूरा करेगा। उस राज में पूरी धरती एक खूबसूरत फिरदौस बन जाएगी। सिर्फ अच्छे लोग धरती पर रहेंगे, जो हमेशा के लिए यहोवा की उपासना करेंगे।

      आप क्या कहेंगे?

      • परमेश्‍वर का राज यहोवा का नाम कैसे पवित्र करेगा?

      • हम क्यों यकीन रख सकते हैं कि परमेश्‍वर का राज बाइबल में दिए सारे वादे पूरे करेगा?

      • परमेश्‍वर के राज में आपको किस वादे के पूरा होने का बेसब्री से इंतज़ार है?

      लक्ष्य

      ये भी देखें

      आइए जानें कि हर-मगिदोन क्या है।

      “हर-मगिदोन का युद्ध क्या है?” (jw.org पर दिया लेख)

      जानिए कि यीशु ने जिस “महा-संकट” के बारे में बताया, उस दौरान क्या-क्या होगा?

      “महा-संकट क्या है?” (jw.org पर दिया लेख)

      वीडियो में देखिए कि आप कैसे अपने परिवार के साथ मिलकर नयी दुनिया की कल्पना कर सकते हैं।

      खुद को नयी दुनिया में देखो  (1:50)

      “मैं कई सवालों को लेकर परेशान था,” इस कहानी में एक ऐसे आदमी के बारे में बताया गया है जो अपने देश की सरकार बदलना चाहता था। पर फिर उसे उन सवालों के जवाब मिले जो उसे परेशान कर रहे थे।

      “पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी” (प्रहरीदुर्ग  लेख)

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें