पाएँ बाइबल का खज़ाना | सभोपदेशक 7-12
“अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख”
जवानी में अपने महान सृष्टिकर्ता को याद कीजिए और उसकी सेवा में अपनी काबिलीयतों का इस्तेमाल कीजिए
बहुत-से जवानों में ताकत और जोश होता है, जिससे वे परमेश्वर की सेवा से जुड़े किसी भी तरह के काम कर पाते हैं
इससे पहले कि जवान बूढ़े हो जाएँ और उनमें पहले जैसी ताकत न रहे, उन्हें अपना समय और अपनी ताकत परमेश्वर की सेवा में लगानी चाहिए