-
“मेरी प्रजा को शान्ति दो”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
12, 13. (क) बहाली के वादे पर भरोसा क्यों किया जा सकता है? (ख) यहूदी बंधुओं के लिए क्या खुशखबरी है, और वे इस पर क्यों भरोसा रख सकते हैं?
12 यशायाह अब बहाली के वादे पर भरोसा रखने का दूसरा कारण बताता है। जिसने यह वादा किया है, वह एक सामर्थी परमेश्वर है और वह अपने लोगों की बड़े प्यार से देखभाल करता है। यशायाह आगे कहता है: “हे सिय्योन को शुभ समाचार सुनानेवाली, ऊंचे पहाड़ पर चढ़ जा; हे यरूशलेम को शुभ समाचार सुनानेवाली, बहुत ऊंचे शब्द से सुना, ऊंचे शब्द से सुना, मत डर; यहूदा के नगरों से कह, अपने परमेश्वर को देखो! देखो, प्रभु यहोवा सामर्थ दिखाता हुआ रहा है, वह अपने भुजबल से प्रभुता करेगा; देखो, जो मज़दूरी देने की है वह उसके पास है और जो बदला देने का है वह उसके हाथ में है। वह चरवाहे की नाईं अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिए रहेगा और दूध पिलानेवालियों को धीरे-धीरे ले चलेगा।”—यशायाह 40:9-11.
-
-
“मेरी प्रजा को शान्ति दो”यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
[पेज 404,405 पर बक्स/तसवीर]
यहोवा, प्यार करनेवाला चरवाहा है
यशायाह बताता है कि यहोवा ऐसा प्यार करनेवाला चरवाहा है जो अपने मेम्नों को अपनी गोद में उठाए चलता है। (यशायाह 40:10,11) यशायाह ने यह प्यार-भरी मिसाल उन चरवाहों की ज़िंदगी से ली जो अपने मेम्नों से बेहद प्यार करते हैं। आज के मध्य पूर्व में, हर्मोन पर्वत की ढलानों पर अपनी भेड़ों को चरानेवाले चरवाहों को देखनेवाला एक आदमी यह लिखता है: “हर चरवाहा अपने झुंड पर कड़ी निगरानी रखे हुए था, ताकि वह जान सके कि वे सब ठीक-ठाक हैं कि नहीं। जब उसे कोई नया जन्मा मेम्ना मिलता है तो वह उसे अपनी गोद में उठाकर अपने . . . लबादे के अंदर कर लेता है, क्योंकि यह नन्हा-सा बच्चा इतना कमज़ोर है कि अपनी माँ के साथ-साथ नहीं चल पाता। जब उसकी गोद में जगह नहीं रहती तो वह मेम्नों को अपने कंधों पर उठा लेता है और उनके पाँवों से उन्हें पकड़े रहता है। या फिर वह उन्हें एक गधे की पीठ पर रखे थैले या टोकरी में डाल देता है। वह तब तक ऐसा करता है जब तक छोटे-छोटे मेम्ने अपनी माँ के पीछे-पीछे चलने के काबिल नहीं हो जाते।” क्या यह जानकर हमें शांति नहीं मिलती कि हम ऐसे परमेश्वर की सेवा कर रहे हैं जो अपने लोगों की इतने ही प्यार से परवाह करता है?
-