-
‘मैं एक चरवाहे को ठहराऊँगा’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
19 इस भविष्यवाणी में क्या बताया गया है? (यहेजकेल 34:22-24 पढ़िए।) परमेश्वर ‘अपनी भेड़ों पर एक चरवाहे को ठहराएगा।’ उसे वह ‘अपना सेवक दाविद’ कहता है। गौर कीजिए कि यहाँ सिर्फ “एक चरवाहे” और एक ‘सेवक’ की बात की गयी है, न कि कई चरवाहों और सेवकों की। इससे पता चलता है कि मसीहा दाविद का एकमात्र वारिस होकर सदा के लिए राज करेगा। पहले की तरह दाविद के खानदान से आनेवाले राजा पीढ़ी-दर-पीढ़ी राज नहीं करेंगे। एक चरवाहे और राजा के नाते मसीहा परमेश्वर की भेड़ों को खिलाएगा-पिलाएगा और “उनका प्रधान” होगा। यहोवा अपनी भेड़ों के साथ “शांति का करार” करेगा और उन पर “आशीषों की बौछार” करेगा। उसकी भेड़ें सुरक्षा, खुशहाली और अच्छी उपज का आनंद उठाएँगी। न सिर्फ इंसान एक-दूसरे के साथ शांति से रहेंगे बल्कि इंसानों और जानवरों को भी एक-दूसरे से खतरा नहीं होगा।—यहे. 34:25-28.
-
-
‘मैं एक चरवाहे को ठहराऊँगा’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
19 इस भविष्यवाणी में क्या बताया गया है? (यहेजकेल 34:22-24 पढ़िए।) परमेश्वर ‘अपनी भेड़ों पर एक चरवाहे को ठहराएगा।’ उसे वह ‘अपना सेवक दाविद’ कहता है। गौर कीजिए कि यहाँ सिर्फ “एक चरवाहे” और एक ‘सेवक’ की बात की गयी है, न कि कई चरवाहों और सेवकों की। इससे पता चलता है कि मसीहा दाविद का एकमात्र वारिस होकर सदा के लिए राज करेगा। पहले की तरह दाविद के खानदान से आनेवाले राजा पीढ़ी-दर-पीढ़ी राज नहीं करेंगे। एक चरवाहे और राजा के नाते मसीहा परमेश्वर की भेड़ों को खिलाएगा-पिलाएगा और “उनका प्रधान” होगा। यहोवा अपनी भेड़ों के साथ “शांति का करार” करेगा और उन पर “आशीषों की बौछार” करेगा। उसकी भेड़ें सुरक्षा, खुशहाली और अच्छी उपज का आनंद उठाएँगी। न सिर्फ इंसान एक-दूसरे के साथ शांति से रहेंगे बल्कि इंसानों और जानवरों को भी एक-दूसरे से खतरा नहीं होगा।—यहे. 34:25-28.
-
-
‘मैं एक चरवाहे को ठहराऊँगा’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
21 ‘शांति के करार’ और “आशीषों की बौछार” के बारे में यहेजकेल की भविष्यवाणी नयी दुनिया में कैसे पूरी होगी? उस वक्त यहोवा के उपासक ‘शांति के करार’ से मुमकिन होनेवाली आशीषों का पूरा-पूरा लुत्फ उठाएँगे। धरती एक फिरदौस बन जाएगी और युद्ध, जुर्म, अकाल, बीमारी और जंगली जानवरों का खतरा नहीं होगा। (यशा. 11:6-9; 35:5, 6; 65:21-23) परमेश्वर के लोग उस नयी दुनिया में हमेशा की ज़िंदगी पाएँगे, वहाँ “महफूज़ रहेंगे और उन्हें कोई नहीं डराएगा।” क्या आप भी उस नयी दुनिया का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं?—यहे. 34:28.
-