-
“मैं उन सबको एकता के बंधन में बाँधूँगा”सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
36, 37. फिरदौस में कौन-से वादे पूरे होंगे?
36 हर-मगिदोन के बाद यीशु बहाली का काम इतने बड़े पैमाने पर करेगा कि पूरी धरती फिरदौस बन जाएगी। अपने हज़ार साल के शासन काल में वह इंसानों को निर्देश देगा कि वे पूरी धरती को अदन के बाग की तरह फिरदौस बना दें, जैसे यहोवा ने शुरू से चाहा है। (लूका 23:43) तब सभी इंसान एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर रहेंगे, धरती की अच्छी देखभाल करेंगे और उन्हें ज़मीन से भरपूर उपज मिलेगी। उस वक्त किसी बात का डर या खतरा नहीं होगा। वे भी क्या दिन होंगे जब यहोवा का यह वादा पूरा होगा: “मैं उनके साथ एक शांति का करार करूँगा और देश से खूँखार जंगली जानवरों को निकाल दूँगा ताकि वे लोग वीराने में महफूज़ रह सकें और जंगलों में सो सकें।”—यहे. 34:25.
37 क्या आप मन की आँखों से देख सकते हैं कि वह समय कैसा होगा? इस विशाल धरती पर आप जहाँ चाहे वहाँ घूमने जा पाएँगे। आपको किसी भी जानवर से खतरा नहीं होगा, न ही किसी और चीज़ का डर होगा। आप अकेले भी घने जंगल की सैर कर पाएँगे और ऊँचे-ऊँचे पेड़ों की खूबसूरती निहार पाएँगे। आप जंगल में भी बेखौफ सो पाएँगे और जब आपकी नींद खुलेगी, तो आप तरो-ताज़ा महसूस करेंगे और सुरक्षित होंगे।
वे भी क्या दिन होंगे जब हम बेखौफ होकर ‘जंगल में भी सो सकेंगे!’ (पैराग्राफ 36, 37 देखें)
-