-
वह परीक्षाओं में भी वफादार रहाउनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
-
-
जब उसकी सोच सुधारी गयी तब भी वफादार रहा
11. यीशु अपने चेलों को लेकर कहाँ गया? (फुटनोट भी देखें।)
11 इसके कुछ ही समय बाद, यीशु अपने प्रेषितों और कुछ चेलों को लेकर दूर उत्तर की तरफ जाने लगा। वादा किए गए देश की उत्तरी सरहद में बर्फ से ढका हेरमोन पहाड़ था, जो कभी-कभी गलील झील से दिखायी देता था। जब यीशु और उसके चेले पहाड़ी रास्ते से होते हुए कैसरिया फिलिप्पी के पास के गाँवों की तरफ जाने लगे, तो वे हेरमोन पहाड़ के और भी नज़दीक पहुँचने लगे और इस वजह से यह पहाड़ और भी बड़ा दिखने लगा।b दूसरी तरफ, वादा किए देश के दक्षिण का ज़्यादातर हिस्सा दिखायी देता था। चारों तरफ का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत था और वहीं पर यीशु ने चेलों से एक अहम सवाल किया।
12, 13. (क) यीशु क्यों जानना चाहता था कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं? (ख) पतरस के जवाब से कैसे पता चलता है कि उसका विश्वास सच्चा था?
12 यीशु ने उनसे पूछा, “लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, मैं कौन हूँ?” हम कल्पना कर सकते हैं कि पतरस यीशु की आँखों में देख रहा है जो जवाब सुनने के लिए बेताब हैं। वह महसूस कर सकता था कि उसका मालिक हमेशा की तरह उनके साथ कितने प्यार से पेश आ रहा है और कितना समझदार और बुद्धिमान है। यीशु जानना चाहता था कि लोग उसकी शिक्षाएँ सुनने और उसके काम देखने के बाद उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। यीशु के चेलों ने उसे बताया कि उसके बारे में लोगों की क्या-क्या गलत धारणाएँ हैं। अब यीशु ने उनसे एक और सवाल पूछा। वह जानना चाहता था कि क्या उसके करीबी चेलों को भी ऐसी गलतफहमियाँ हैं। उसने पूछा, “लेकिन तुम क्या कहते हो, मैं कौन हूँ?”—लूका 9:18-20.
-
-
वह परीक्षाओं में भी वफादार रहाउनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
-
-
b गलील झील समुद्र-तल से करीब 700 फुट नीचे था। यीशु और चेले 50 किलोमीटर दूर सफर करते हुए उन गाँवों में गए जो समुद्र-तल से 1,150 फुट ऊँचाई पर थे। सफर के दौरान वे ऐसे कई इलाकों से गुज़रे जहाँ के नज़ारे बहुत ही खूबसूरत थे।
-