वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोवा हमारे शासक हैं!
    प्रहरीदुर्ग—1990 | दिसंबर 1
    • १३. (अ) उचित रीति से बपतिस्मा-प्राप्त होने के लिए, यहूदियों और यहूदी मत धारण करनेवालों को क्या स्वीकार करना था? (ब) कितने लोगों ने बपतिस्मा लिया, और यरूशलेम में इसका कैसा असर हुआ?

      १३ पतरस के शब्द कितने प्रभावकारी थे! (२:३७-४२) उसके सुननेवालों के हृदय छिद गए इसलिए कि उन्होंने मसीहा के मृत्युदण्ड को सहमति दी थी। इसलिए उसने प्रोत्साहित किया: “मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिए यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।” यहूदी और यहूदी मत धारण करनेवाले पहले से ही यहोवा को अपना परमेश्‍वर, और उनकी आत्मा के लिए उनकी ज़रूरत को स्वीकार करते थे। उन्हें अब पश्‍चाताप करने और यीशु को मसीहा के तौर से स्वीकार करने की आवश्‍यकता थी ताकि पिता, पुत्र और पवित्रात्मा के नाम से (उस पद या क्रिया को मानकर) बपतिस्मा ले सकें। (मत्ती २८:१९, २०) यहूदियों और यहूदी मत धारण करनेवालों को गवाही देकर, पतरस ने उस पहली आध्यात्मिक कुंजी का प्रयोग किया जो यीशु ने उसे विश्‍वास करनेवाले यहूदियों को स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के वास्ते ज्ञान और मौक़े का द्वार खोलने के लिए दिया था। (मत्ती १६:१९) उस एक दिन में, ३,००० व्यक्‍तियों ने बपतिस्मा लिया! यरूशलेम के उस छोटे से क्षेत्र में इतने सारे गवाह प्रचार करते हुए कल्पना करें!

  • यहोवा के भय में चलें
    प्रहरीदुर्ग—1991 | जनवरी 1
    • ८. (अ) सामरिया में किए गए प्रचार के फलस्वरूप क्या हुआ? (ब) पतरस ने उस दूसरी चाबी का, जो यीशु ने उसे सौंप दी थी, प्रयोग कैसे किया?

      ८ प्रचारक फिलिप्पुस “मसीह का प्रचार करने” सामरिया नगर में गया। (८:५-२५) जब सुसमाचार का प्रचार हुआ, अशुद्ध आत्माओं को निकाल दिया गया और लोगों को स्वस्थ किया गया, उस नगर में बड़ा आनन्द हुआ। यरूशलेम से प्रेरितों ने पतरस और यूहन्‍ना को सामरिया भेज दिया, और जब उन्होंने प्रार्थना की और उन लोगों पर अपने हाथ रखे, जिन्होंने बपतिस्मा लिया था, तब नए शिष्यों ने पवित्र आत्मा प्राप्त किया। नए बपतिस्मा पाए हुए शमौन नाम के एक भूतपूर्व टोना करनेवाले मनुष्य ने इस अधिकार को ख़रीदने की कोशिश की, लेकिन पतरस ने कहा: ‘तेरे रुपये तेरे साथ नाश हों। तेरा मन परमेश्‍वर के आगे सीधा नहीं।’ उसे पश्‍चाताप करने और क्षमा के लिए यहोवा से बिनती करने के लिए कहा गया, सो उसने प्रेरितों से कहा कि वे उसकी तरफ़ से प्रार्थना करें। इस से आज यहोवा के सभी डरनेवाले प्रभावित होने चाहिए कि वे अपने मन की रक्षा करने के लिए ईश्‍वरीय मदद के लिए प्रार्थना करें। (नीतिवचन ४:२३) (इस घटना से अँग्रेज़ी शब्द “साइमनी,” या “धर्मपदविक्रय,” “गिरजा का पद या चर्च संबंधी पदोन्‍नति की ख़रीदारी या बिक्री” आता है।) पतरस और यूहन्‍ना ने बहुत सामरी गाँवों में सुसमाचार का प्रचार किया। इस प्रकार, पतरस ने उस दूसरी चाबी का प्रयोग किया जो यीशु ने उसे स्वर्गीय राज्य में प्रवेश करने के वास्ते ज्ञान और मौक़े का दरवाज़ा खोलने के लिए दिया था।—मत्ती १६:१९.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें