-
ज़ुल्मों के बावजूद प्रचार करने को तैयारयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
प्रचार काम बहुत ज़रूरी है, इसलिए यीशु चेलों से कहता है कि वे समझदारी से काम लें ताकि यह काम बिना रुके चलता रहे। ‘जब वे एक शहर में तुम्हें सताएँ, तो दूसरे शहर भाग जाना क्योंकि तुम इसराएल के शहरों का दौरा पूरा भी न कर पाओगे कि इंसान का बेटा आ जाएगा।’—मत्ती 10:23.
-
-
ज़ुल्मों के बावजूद प्रचार करने को तैयारयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
यीशु भविष्य के बारे में बात कर रहा है। वह कहता है कि इंसान के बेटे के आने से पहले प्रचार काम पूरा नहीं हो पाएगा यानी जब यीशु परमेश्वर की तरफ से न्यायी बनकर आएगा, तो तब तक प्रचार काम पूरा नहीं हुआ होगा।
-