-
यीशु नासरत में बड़ा होता हैयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
जब यीशु को उसके माता-पिता मिस्र से नासरत लाए थे, तो वह शायद दो साल का था। तब तक यूसुफ और मरियम के कोई और बच्चा नहीं था। बाद में यूसुफ और मरियम के और भी बेटे होते हैं। उनके नाम हैं, याकूब, यूसुफ, शमौन और यहूदा। उनकी कुछ बेटियाँ भी होती हैं। तो कम-से-कम यीशु के छः भाई-बहन हैं जो उससे छोटे हैं।
-
-
यीशु नासरत में बड़ा होता हैयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
यूसुफ का परिवार काफी बड़ा है, इसलिए वह अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए बहुत मेहनत करता है। वह एक बढ़ई है। यूसुफ यीशु को सगे बेटे की तरह पालता है, इसलिए लोग यीशु को “बढ़ई का बेटा” कहते हैं। (मत्ती 13:55) यूसुफ यीशु को भी लकड़ी का काम सिखाता है और यीशु यह काम इतनी अच्छी तरह सीख लेता है कि लोग उसे भी बढ़ई कहते हैं।—मरकुस 6:3.
-