-
यीशु, “यहूदियों के देश” में‘उत्तम देश को देख’
-
-
सामान्य युग 32 के फसह के बाद यीशु, उत्तर की ओर सूर और सैदा गया जो फीनीके के बंदरगाहवाले शहर थे। इसके बाद, उसने अपने प्रचार का दायरा बढ़ाया और दिकापुलिस कहलानेवाले दस शहरों में से कुछ शहरों में गया। इन शहरों में ज़्यादातर यूनानी रहते थे। यीशु उस वक्त कैसरिया फिलिप्पी के पास था (छ2), जब पतरस ने उसे मसीहा स्वीकार किया, फिर उसके कुछ ही समय बाद, यीशु का रूपांतरण हुआ। यह घटना शायद हेर्मोन पर्वत पर घटी। बाद में, यीशु ने यरदन के उस पार यानी पूर्व में पेरिया नाम के इलाके में प्रचार किया।—मर 7:24-37; 8:27–9:2; 10:1; लूका 13:22,33.
-
-
यीशु, “यहूदियों के देश” में‘उत्तम देश को देख’
-
-
दिकापुलिस के शहर
च5 हिप्पो (स)
च6 पेल्ला
च6 सितोपोलिस
छ5 गडारा
छ7 गेरासा
ज5 दियोन
ज9 फिलेदिलफिया
झ1 दमिश्क
झ4 रफाना
ट5 कनाता
-