पाएँ बाइबल का खज़ाना | लूका 8-9
यीशु के पीछे चलते रहने के लिए हमें क्या करना होगा?
अगर किसान हल जोतते समय पीछे मुड़कर देखे, तो उसका ध्यान भटक जाएगा और हल से सीधी रेखाएँ नहीं बना पाएगा। उसी तरह अगर एक मसीही दुनिया की उन बातों की तरफ मुड़कर देखे, जिन्हें वह पीछे छोड़ आया है, तो उसका ध्यान भटक सकता है।—फिल 3:13.
मुश्किलें आने पर शायद हम उन बीते दिनों को याद करने लगें जब हम सच्चाई में नहीं थे और सोचने लगें कि वे दिन कितने सुहावने थे। लेकिन ऐसा करते वक्त अकसर हम उन दिनों की मुश्किलों को भूलकर सिर्फ खुशियों को ही याद करते हैं। इसराएलियों ने भी मिस्र छोड़ने के बाद ऐसा ही किया था। (गि 11:5, 6) अगर हम भी उनकी तरह बीते दिनों को याद करते रहें, तो शायद हमारा मन करे कि सच्चाई सीखने से पहले हम जो ज़िंदगी जीते थे, वही दोबारा जीएँ। इसके बजाय क्यों न हम उन आशीषों के बारे में सोचें, जो आज हमें मिल रही हैं और भविष्य में परमेश्वर के राज में मिलेंगी।—2कुर 4:16-18.