वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lff पाठ 15
  • यीशु कौन है?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यीशु कौन है?
  • खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • और जानिए
  • अब तक हमने सीखा
  • ये भी देखें
  • यीशु मसीह कौन है?
    बाइबल हमें क्या सिखाती है?
  • यीशु मसीह कौन है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • यीशु मसीह परमेश्‍वर के ज्ञान की कुंजी
    ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
  • हमारा मसीहा! जिसके ज़रिए परमेश्‍वर हमारा उद्धार करता है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2009
और देखिए
खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
lff पाठ 15
पाठ 15. यीशु खेत में चल रहा है।

पाठ 15

यीशु कौन है?

छपा हुआ संस्करण
छपा हुआ संस्करण
छपा हुआ संस्करण

यीशु दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में से एक है। फिर भी बहुत-से लोग सिर्फ उसका नाम जानते हैं, उसके बारे में और कुछ नहीं जानते। और जो थोड़ा-बहुत जानते भी हैं, वे यीशु के बारे में अलग-अलग राय रखते हैं। तो आखिर यीशु है कौन? आइए बाइबल से जानें।

1. यीशु कौन है?

यीशु एक शक्‍तिशाली अदृश्‍य प्राणी है। वह स्वर्ग में रहता है। परमेश्‍वर यहोवा ने सबसे पहले यीशु को बनाया था, इसलिए बाइबल में उसे “सारी सृष्टि में पहलौठा” कहा गया है। (कुलुस्सियों 1:15) उसे यहोवा का “इकलौता बेटा” भी कहा गया है, क्योंकि वह अकेला ऐसा है जिसे खुद यहोवा ने बनाया था। (यूहन्‍ना 3:16) बाकी सारी चीज़ें बनाने में यीशु ने अपने पिता की मदद की और उसके साथ करीब से काम किया। (नीतिवचन 8:30 पढ़िए।) इसलिए यहोवा और यीशु का रिश्‍ता हमेशा से बहुत खास रहा है। यीशु को “वचन” भी कहा गया है, क्योंकि एक वफादार सेवक की तरह वह यहोवा का संदेश और उसके निर्देश दूसरों तक पहुँचाता है।​—यूहन्‍ना 1:14.

2. यीशु धरती पर क्यों आया?

आज से करीब 2,000 साल पहले यीशु स्वर्ग से धरती पर आया था। कैसे? यहोवा ने अपनी पवित्र शक्‍ति से एक चमत्कार किया। उसने यीशु का जीवन मरियम नाम की एक कुँवारी के गर्भ में डाला। इस तरह यीशु एक इंसान के तौर पर पैदा हुआ। (लूका 1:34, 35 पढ़िए।) यीशु धरती पर इसलिए आया ताकि वह मसीहा या मसीह बन सके और इंसानों का उद्धार कर सके।a मसीहा के बारे में बाइबल में बहुत सारी भविष्यवाणियाँ की गयी थीं और वे सब यीशु पर पूरी हुईं। यह देखकर लोग समझ सकते थे कि यीशु ही “मसीह है, जीवित परमेश्‍वर का बेटा।”​—मत्ती 16:16.

3. आज यीशु कहाँ है?

जब धरती पर यीशु की मौत हुई, तो यहोवा ने उसे अदृश्‍य शरीर देकर ज़िंदा किया। इसके कुछ समय बाद यीशु स्वर्ग लौट गया और “परमेश्‍वर ने उसे पहले से भी ऊँचा पद देकर महान किया।” (फिलिप्पियों 2:9) आज यीशु स्वर्ग में है और यहोवा के बाद सबसे ज़्यादा अधिकार और ताकत उसी के पास है।

और जानिए

यीशु असल में कौन है? उसके बारे में जानना क्यों ज़रूरी है? आइए इस बारे में और जानें।

यीशु और यूहन्‍ना बपतिस्मा देनेवाला पानी में खड़े हैं। यीशु के बपतिस्मे के तुरंत बाद स्वर्ग से एक आवाज़ आयी।

4. यीशु सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर नहीं है

बाइबल में लिखा है कि स्वर्ग में यीशु के पास बहुत ताकत और अधिकार है। फिर भी वह अपने पिता यहोवा के बराबर नहीं है बल्कि उसके अधीन है। बाइबल में बताया गया है कि यीशु और सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर में क्या फर्क है। वीडियो देखिए।

वीडियो: क्या यीशु मसीह परमेश्‍वर है?  (3:22)

आगे बताए वचनों से हम समझ पाएँगे कि यहोवा और यीशु का आपस में क्या रिश्‍ता है। पहले वचन पढ़िए। फिर उसके आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

लूका 1:30-32 पढ़िए।

  • स्वर्गदूत ने ऐसा क्या कहा जिससे पता चलता है कि “परम-प्रधान” परमेश्‍वर यहोवा और यीशु बराबर नहीं है?

मत्ती 3:16, 17 पढ़िए।

  • यीशु के बपतिस्मे पर स्वर्ग से क्या आवाज़ आयी?

  • आपको क्या लगता है, यह आवाज़ किसकी थी?

यूहन्‍ना 14:28 पढ़िए।

  • एक परिवार में पिता और बेटे में से कौन बड़ा होता है और किसके पास ज़्यादा अधिकार होता है?

  • यीशु ने यहोवा को अपना पिता कहा। इससे क्या पता चलता है?

यूहन्‍ना 12:49 पढ़िए।

  • क्या यीशु का यह मानना था कि वह और पिता एक ही हैं और वह खुद भी परमेश्‍वर है? इस बारे में आप क्या सोचते हैं?

5. क्या दिखाता है कि यीशु ही मसीहा है?

परमेश्‍वर ने इंसानों का उद्धार करने के लिए जिसे चुना था, उसे मसीहा कहते हैं। बाइबल में मसीहा के बारे में कई भविष्यवाणियाँ की गयी थीं जिससे लोग उसे पहचान पाते। आइए कुछ भविष्यवाणियों पर ध्यान दें जो यीशु पर पूरी हुईं। वीडियो देखिए।

वीडियो: ऐसी भविष्यवाणियाँ जो यीशु पर पूरी हुईं  (3:03)

यहाँ बतायी भविष्यवाणियाँ पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

मसीहा को कहाँ पैदा होना था, यह जानने के लिए मीका 5:2 पढ़िए।b

  • क्या यीशु उसी जगह पैदा हुआ था जिस जगह के बारे में भविष्यवाणी में बताया गया था?​—मत्ती 2:1.

मसीहा की मौत के बारे में पहले से क्या बताया गया था, यह जानने के लिए भजन 34:20 और जकरयाह 12:10 पढ़िए।

  • क्या ये भविष्यवाणियाँ पूरी हुईं?​—यूहन्‍ना 19:33-37.

  • क्या आपको लगता है कि यीशु अपने दुश्‍मनों से कह सकता था कि उसकी मौत से पहले और बाद में उसके साथ क्या-क्या किया जाना है?

  • इन बातों से यीशु के बारे में क्या साबित होता है?

6. यीशु के बारे में जानने से हमें फायदा होगा

बाइबल में लिखा है कि यह जानना बहुत ज़रूरी है कि यीशु कौन है और परमेश्‍वर के मकसद में उसकी क्या भूमिका है। यूहन्‍ना 14:6 और 17:3 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • यीशु के बारे में जानना क्यों बहुत ज़रूरी है?

यीशु कुछ आदमी, औरतों और बच्चों को सिखा रहा है।

यीशु ही वह राह, सच्चाई और जीवन है। उसी ने वह रास्ता  खोला जिससे हम यहोवा के दोस्त बन सकते हैं। उसने यहोवा के बारे में सच्चाई  सिखायी और उसी के ज़रिए हम हमेशा की ज़िंदगी  पा सकते हैं

कुछ लोग कहते हैं: “यहोवा के साक्षी यीशु को नहीं मानते।”

  • आप उनसे क्या कहेंगे?

अब तक हमने सीखा

यीशु एक शक्‍तिशाली अदृश्‍य प्राणी है। वह परमेश्‍वर का बेटा है और बाइबल में बताया गया मसीहा है।

आप क्या कहेंगे?

  • इसका क्या मतलब है कि यीशु “सारी सृष्टि में पहलौठा है”?

  • धरती पर आने से पहले यीशु ने कौन-कौन-से काम किए?

  • हम कैसे जानते हैं कि यीशु ही मसीहा है?

लक्ष्य

ये भी देखें

हम कैसे जान सकते हैं कि यीशु ही वह मसीहा था जिसके बारे में भविष्यवाणियाँ की गयी थीं?

“क्या मसीहा से जुड़ी भविष्यवाणियों से साबित होता है कि यीशु ही मसीहा था?” (jw.org पर दिया लेख)

क्या बाइबल यह सिखाती है कि जैसे इंसान बच्चों को जन्म देते हैं, वैसे ही परमेश्‍वर ने अपने बेटे को जन्म दिया? आइए जानें।

“यीशु को परमेश्‍वर का बेटा क्यों कहा जाता है?” (jw.org पर दिया लेख)

त्रिएक की शिक्षा बाइबल से नहीं है। आइए जानें क्यों।

“क्या यीशु परमेश्‍वर है?” (प्रहरीदुर्ग  लेख)

जब एक औरत ने बाइबल में यीशु के बारे में खोजबीन की, तो उसकी ज़िंदगी कैसे बदल गयी? आइए जानें।

“अपने धर्म के बारे में एक यहूदी औरत का नज़रिया क्यों बदला?” (सजग होइए!  लेख)

a पाठ 26 और 27 में हम जानेंगे कि इंसानों को उद्धार की ज़रूरत क्यों है और यीशु किस तरह उनका उद्धार करता है।

b मसीहा को कब प्रकट होना था, इस बारे में एक भविष्यवाणी की गयी थी। उस भविष्यवाणी के बारे में जानने के लिए ज़्यादा जानकारी 2 पढ़िए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें