-
राजा राज की सच्चाइयों को रौशन करता हैपरमेश्वर का राज हुकूमत कर रहा है!
-
-
3, 4. (क) यीशु कैसे वफादार लोगों को परमेश्वर के राज के बारे में लगातार सिखा रहा है? (ख) इस अध्याय में हम क्या चर्चा करेंगे?
3 यूहन्ना 16:12 में लिखी बात यीशु ने धरती पर अपनी ज़िंदगी की आखिरी रात कही थी। अपनी मौत के बाद वह वफादार लोगों को परमेश्वर के राज के बारे में सिखाना कैसे जारी रखता? उसने अपने प्रेषितों को भरोसा दिलाया, ‘सच्चाई की पवित्र शक्ति, सच्चाई की पूरी समझ पाने में तुम्हारी मदद करेगी।’a (यूह. 16:13) पवित्र शक्ति एक ऐसे गाइड की तरह है जो सब्र से राह दिखाता है। इसी शक्ति के ज़रिए यीशु चेलों को परमेश्वर के राज के बारे में हर वह बात सिखाता जिसे जानना उनके लिए ज़रूरी होता और वह भी सही समय पर।
-
-
राजा राज की सच्चाइयों को रौशन करता हैपरमेश्वर का राज हुकूमत कर रहा है!
-
-
a एक किताब के मुताबिक उस आयत में जिस यूनानी शब्द का अनुवाद “मदद” किया गया है उसका मतलब है “राह दिखाना।”
-