-
“आज तक किसी भी इंसान ने इस तरह बात नहीं की”मेरा चेला बन जा और मेरे पीछे हो ले
-
-
5. यीशु की कही कुछ बातों का उदाहरण दीजिए जो सरल थीं, मगर जिनमें गहरा मतलब छिपा था।
5 सिखाते वक्त यीशु अकसर थोड़े शब्दों में अपनी बात कहता था, जो कहने को तो सरल थीं मगर उनमें गहरा मतलब छिपा होता था। उस ज़माने में जब किताबें नहीं छपती थीं, यीशु ने सुननेवालों के दिलो-दिमाग पर अपने संदेश की ऐसी गहरी छाप छोड़ी जिसे भूलना उनके लिए मुश्किल था। कुछ उदाहरणों पर गौर कीजिए: “दोष लगाना बंद करो ताकि तुम पर दोष न लगाया जाए।” “जो सेहतमंद हैं, उन्हें वैद्य की ज़रूरत नहीं होती, मगर बीमारों को होती है।” “दिल तो . . . तैयार है, मगर शरीर कमज़ोर है।” “जो सम्राट का है वह सम्राट को चुकाओ, मगर जो परमेश्वर का है वह परमेश्वर को।” “लेने से ज़्यादा खुशी देने में है।”b (मत्ती 7:1; 9:12; 26:41; मरकुस 12:17; प्रेषितों 20:35) यीशु की कही इन बातों को करीब 2,000 साल हो चुके हैं मगर ये आज भी लोगों की ज़बान पर हैं।
-
-
“आज तक किसी भी इंसान ने इस तरह बात नहीं की”मेरा चेला बन जा और मेरे पीछे हो ले
-
-
b इस पैराग्राफ में यीशु की कही आखिरी बात प्रेषितों 20:35 से ली गयी है जिसके बारे में सिर्फ प्रेषित पौलुस ने बताया। शायद यह बात उसने किसी से सुनी होगी (किसी चेले से जिसने यीशु को यह कहते सुना था, या पुनरुत्थान पाए यीशु से) या परमेश्वर ने उस पर यह बात ज़ाहिर की होगी।
-