वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • kr अध्या. 20 पेज 209-219
  • राहत सेवा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • राहत सेवा
  • परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • राहत काम क्यों “पवित्र सेवा” है?
  • राहत काम के लक्ष्य
  • राहत सेवा से हमेशा के फायदे
  • क्या आप भी हाथ बँटा सकते हैं?
  • विपत्ति के बाद कैसे मदद करें?
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2023
  • क्या कुदरती आफतों के वक्‍त यहोवा के साक्षी दूसरों की मदद करते हैं?
    यहोवा के साक्षियों के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
  • राज का साथ—उपासना के लिए इमारतों का निर्माण और राहत का इंतज़ाम
    परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
  • हम कैसे मदद कर सकते हैं?
    हमारी राज-सेवा—2005
और देखिए
परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
kr अध्या. 20 पेज 209-219

अध्याय 20

राहत सेवा

अध्याय किस बारे में है

विपत्ति के समय मसीही प्यार ने कैसे भाई-बहनों को एक-दूसरे की मदद करने के लिए उभारा

1, 2. (क) यहूदिया के मसीही किस विपत्ति के शिकार हुए थे? (ख) उन्होंने क्या अनुभव किया?

करीब ईसवी सन्‌ 46 की बात है। पूरा यहूदिया प्रदेश अकाल की चपेट में आ गया था। जो थोड़ा-बहुत अनाज मिलता था उसका दाम आसमान छूने लगा था। वहाँ के यहूदी मसीहियों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे अनाज खरीद सकें। भूख से उनकी हालत खराब हो रही थी। मगर जल्द ही वे महसूस करनेवाले थे कि यहोवा कैसे उन्हें बचाएगा। यह एक ऐसा अनोखा अनुभव होता जो इससे पहले कभी मसीह के चेलों के साथ नहीं हुआ था। आखिर ऐसा क्या होनेवाला था?

2 जब सीरिया के अंताकिया के रहनेवाले यहूदी और गैर-यहूदी मसीहियों को खबर मिली कि यरूशलेम और यहूदिया के यहूदी मसीही बड़ी तकलीफ में हैं तो उन्होंने उनके लिए दान जमा किया। फिर उन्होंने अपने बीच से बरनबास और पौलुस को चुना ताकि ये भरोसेमंद भाई राहत का सामान यरूशलेम की मंडली के प्राचीनों तक पहुँचाएँ। (प्रेषितों 11:27-30; 12:25 पढ़िए।) ज़रा कल्पना कीजिए, अंताकिया के भाइयों का यह प्यार देखकर यहूदिया के भाइयों को कितना अच्छा लगा होगा!

3. (क) अंताकिया के मसीहियों की तरह आज भी परमेश्‍वर के लोग क्या करते हैं? एक अनुभव बताइए। (यह बक्स भी देखें: “हमारे ज़माने का पहला बड़ा राहत काम।”) (ख) इस अध्याय में हम किन सवालों पर गौर करेंगे?

3 बाइबल के मुताबिक, इस तरह पहली बार दुनिया के एक कोने में रहनेवाले मसीहियों ने विपत्ति के समय दूसरे कोने में रहनेवाले अपने भाई-बहनों को राहत पहुँचायी थी। आज भी हम अंताकिया के उन भाइयों की मिसाल पर चलते हैं। जब हमें पता चलता है कि दुनिया के किसी इलाके में हमारे भाई-बहन कोई विपत्ति या मुसीबत झेल रहे हैं तो हम उनकी मदद करने के लिए कदम उठाते हैं।a राहत का काम कैसे हमारी सेवा से जुड़ा है, यह समझने के लिए आइए तीन सवालों पर गौर करें: हम ऐसा क्यों मानते हैं कि राहत काम, सेवा का एक तरीका है? हमारे राहत काम के लक्ष्य क्या हैं? हमें इस सेवा से कैसे फायदा होता है?

राहत काम क्यों “पवित्र सेवा” है?

4. पौलुस ने कुरिंथ के भाई-बहनों को मसीही सेवा के बारे में क्या बताया?

4 कुरिंथियों को लिखी दूसरी चिट्ठी में पौलुस ने समझाया कि हम मसीहियों की सेवा के दो पहलू हैं। हालाँकि पौलुस ने यह चिट्ठी अभिषिक्‍त मसीहियों को लिखी थी, मगर उसकी सलाह आज मसीह की ‘दूसरी भेड़ों’ पर भी लागू होती है। (यूह. 10:16) हमारी सेवा का एक पहलू है, प्रचार और सिखाने का काम जो कि “सुलह करवाने की सेवा” है। (2 कुरिं. 5:18-20; 1 तीमु. 2:3-6) दूसरा पहलू है, अपने भाई-बहनों की मदद करना। पौलुस ने खासकर मुसीबत के वक्‍त उन्हें “राहत पहुँचाने” की बात की। (2 कुरिं. 8:4) सेवा के इन दोनों पहलुओं के लिए यूनानी में एक ही शब्द दीआकोनीया  इस्तेमाल किया गया है। यह बात क्यों गौर करने लायक है?

5. यह क्यों गौर करने लायक बात है कि पौलुस ने राहत काम को एक सेवा कहा?

5 पौलुस ने दोनों तरह की सेवा के लिए एक ही यूनानी शब्द का इस्तेमाल करके दिखाया कि राहत काम भी उतना ही अहम है जितना कि मसीही मंडली में किए जानेवाले दूसरे काम हैं। उसने अपनी पहली चिट्ठी में कहा था, “सेवाएँ अलग-अलग तरह की हैं, फिर भी प्रभु एक ही है। और जो काम हो रहे हैं वे अलग-अलग तरह के हैं, . . . मगर ये सारे काम वही एक  पवित्र शक्‍ति करती है।” (1 कुरिं. 12:4-6, 11) पौलुस ने मंडली में होनेवाले सब तरह के कामों को “पवित्र सेवा” कहा।b (रोमि. 12:1, 6-8) इसीलिए उसने अपना कुछ समय “पवित्र जनों की सेवा करने” में लगाना ज़रूरी समझा!​—रोमि. 15:25, 26.

6. (क) जैसे पौलुस ने समझाया, राहत काम क्यों हमारी उपासना का एक हिस्सा है? (ख) बताइए कि आज पूरी दुनिया में राहत काम कैसे किया जाता है। (यह बक्स देखें: “जब विपत्ति आती है!”)

6 पौलुस ने कुरिंथियों को समझाया कि राहत काम क्यों उनकी सेवा और यहोवा की उपासना का एक हिस्सा है। ध्यान दीजिए कि उसने क्या दलील दी: मसीही इसलिए दूसरों को राहत पहुँचाते हैं क्योंकि वे ‘मसीह के बारे में खुशखबरी के अधीन रहते हैं।’ (2 कुरिं. 9:13) हम यीशु की शिक्षाओं पर चलना चाहते हैं, इसीलिए हम भाई-बहनों की मदद करते हैं। पौलुस ने कहा कि जब हम इस तरह मदद करते हैं तो दरअसल यह “परमेश्‍वर की अपार महा-कृपा” का एक सबूत है। (2 कुरिं. 9:14; 1 पत. 4:10) इसलिए 1 दिसंबर, 1975 की प्रहरीदुर्ग  ने ज़रूरतमंद भाइयों की मदद करने के बारे में, जिसमें राहत काम भी शामिल है, बिलकुल सही बात कही: “हमें इस बात पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए कि यहोवा परमेश्‍वर और उसका पुत्र यीशु मसीह इस तरह की सेवा को बहुत महत्त्व देते हैं।” जी हाँ, राहत का काम पवित्र सेवा का एक ज़रूरी हिस्सा है।​—रोमि. 12:1, 7; 2 कुरिं. 8:7; इब्रा. 13:16.

राहत काम के लक्ष्य

7, 8. राहत सेवा का पहला लक्ष्य क्या है? समझाइए।

7 राहत काम करने में हमारे लक्ष्य क्या हैं? पौलुस ने इस सवाल का जवाब कुरिंथियों को लिखी दूसरी चिट्ठी में दिया। (2 कुरिंथियों 9:11-15 पढ़िए।) इन आयतों में पौलुस ने बताया कि इस तरह की “जन-सेवा” यानी राहत का काम करके हम खासकर तीन लक्ष्य हासिल करते हैं। आइए एक-एक करके उन पर ध्यान दें।

8 पहला लक्ष्य, हम चाहते हैं कि राहत काम से यहोवा की महिमा हो। गौर कीजिए कि ऊपर बतायी पाँच आयतों में पौलुस ने कैसे बार-बार भाइयों का ध्यान यहोवा की तरफ खींचा। पौलुस ने उन्हें बताया कि इस काम की वजह से “परमेश्‍वर को धन्यवाद दिया” जाता है। उसने यह भी कहा कि “परमेश्‍वर का बहुत धन्यवाद किया” जाता है। (आयत 11, 12) उसने बताया कि राहत काम की वजह से मसीही कैसे “परमेश्‍वर की महिमा करते हैं” और “परमेश्‍वर की अपार महा-कृपा” की तारीफ करते हैं। (आयत 13, 14) पौलुस ने राहत पहुँचाने की सेवा के बारे में अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘परमेश्‍वर का धन्यवाद हो।’​—आयत 15; 1 पत. 4:11.

9. हमारा राहत काम देखकर लोगों की राय कैसे बदल सकती है? एक अनुभव बताइए।

9 पौलुस की तरह आज भी परमेश्‍वर के सेवक मानते हैं कि राहत काम से यहोवा की महिमा होती है और उसकी शिक्षाओं की शोभा बढ़ती है। (1 कुरिं. 10:31; तीतु. 2:10) कई बार तो ऐसा हुआ है कि हमारा राहत काम देखकर लोगों ने यहोवा और उसके साक्षियों के बारे में अपनी गलत राय बदल दी। एक अनुभव पर गौर कीजिए। एक औरत ने अपने घर के दरवाज़े पर यह नोट लिखा था: “यहोवा के साक्षियो, यहाँ मत आना।” एक बार उस इलाके में जब तूफान आया तो उसके बाद उस औरत ने देखा कि सड़क के उस पार कुछ लोग एक टूटा हुआ घर बना रहे हैं। वह कई दिनों से देख रही थी कि वे कैसे मिल-जुलकर काम कर रहे हैं, इसलिए वह जानना चाहती थी कि वे कौन हैं। जब वह उनके पास गयी तो पता चला कि वे स्वयंसेवक, यहोवा के साक्षी हैं। वह हैरान रह गयी और उसने कहा, “आप लोगों के बारे में मेरी राय गलत थी।” इसके बाद क्या हुआ? उसने अपने घर के दरवाज़े से वह नोट हटा दिया।

10, 11. (क) कौन-से अनुभव दिखाते हैं कि हम राहत काम में दूसरा लक्ष्य हासिल कर रहे हैं? (ख) राहत पहुँचानेवालों के लिए कौन-सा प्रकाशन तैयार किया गया है? (यह बक्स देखें: “राहत काम करनेवालों के लिए एक और मदद।”)

10 दूसरा लक्ष्य, हम चाहते हैं कि हमारे भाई-बहनों की “ज़रूरतें अच्छी तरह पूरी हों।” (2 कुरिं. 9:12क) हम चाहते हैं कि हम जल्द-से-जल्द भाई-बहनों को वे चीज़ें पहुँचाएँ जिनकी उन्हें सख्त ज़रूरत है और दुख से उबरने में उनकी मदद करें। क्यों? क्योंकि मसीही मंडली के सभी सदस्य मिलकर “एक ही शरीर” हैं और “अगर एक अंग को तकलीफ होती है, तो बाकी सभी अंग उसके साथ तकलीफ उठाते हैं।” (1 कुरिं. 12:20, 26) इसलिए जब कहीं विपत्ति आती है तो अपने भाई-बहनों के लिए प्यार मसीहियों को उभारता है कि वे जाकर उन्हें राहत पहुँचाएँ। वे फौरन अपना काम छोड़ देते हैं और अपने औज़ार लेकर निकल पड़ते हैं। (याकू. 2:15, 16) मिसाल के लिए, 2011 में जब जापान में सुनामी आयी थी तो अमरीका के शाखा दफ्तर ने अमरीका के क्षेत्रीय निर्माण-समितियों को खत भेजा और पूछा कि जापान में राज-घरों को दोबारा बनाने के लिए क्या “कुछ काबिल भाई” जा सकते हैं। जवाब क्या मिला? कुछ ही हफ्तों के अंदर करीब 600 स्वयंसेवकों ने वहाँ जाने के लिए अर्ज़ी भरी और वे अपने खर्चे पर जापान जाने के लिए तैयार हो गए! अमरीका के शाखा दफ्तर ने कहा, “भाइयों का यह जज़्बा देखकर हम फूले नहीं समाए!” जापान के एक भाई ने दूसरे देश से आए एक स्वयंसेवक से पूछा कि वह क्यों राहत पहुँचाने आया है। उसने कहा, “जापान के भाई-बहन ‘हमारे शरीर’ का हिस्सा हैं। हम उनका दुख और दर्द महसूस कर सकते हैं।” राहत पहुँचानेवाले स्वयंसेवकों ने कभी-कभी अपने भाई-बहनों की खातिर अपनी जान तक जोखिम में डाल दी है।c​—1 यूह. 3:16.

सन्‌ 1946 में स्विट्‌ज़रलैंड में यहोवा की एक साक्षी अपने भाई-बहनों के लिए राहत का सामान तरतीब से रख रही है

स्विट्‌ज़रलैंड, 1946

हमारे ज़माने का पहला बड़ा राहत काम

यूरोप में दूसरा विश्‍व युद्ध खत्म होने के कुछ महीनों बाद, सितंबर 1945 में भाई नॉर ने घोषणा की कि “मध्य यूरोप के भाई-बहनों की सहायता करने के लिए आवश्‍यक वस्तुएँ” भेजने का एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

उस घोषणा के कुछ ही हफ्तों के अंदर कनाडा, अमरीका और दूसरे देशों के साक्षी कपड़े और खाने की चीज़ें इकट्ठा करने और पैक करने लगे। जनवरी 1946 से ये चीज़ें ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, इटली, ग्रीस, चेकोस्लोवाकिया, जर्मनी, डेनमार्क, नीदरलैंड्‌स, नॉर्वे, पोलैंड, फिनलैंड, फ्रांस, बेल्जियम, बुल्गारिया, रोमानिया और हंगरी के भाई-बहनों को और चीन और फिलीपींस के भाई-बहनों को भी भेजी जाने लगीं।

राहत का यह इंतज़ाम सिर्फ एक ही बार नहीं किया गया। ढाई साल तक राहत का सामान लगातार भेजा गया! उस दौरान करीब 85,000 भाई-बहनों ने 3,00,000 किलो से ज़्यादा खाने की चीज़ें, 4,50,000 किलो से ज़्यादा कपड़े और 1,24,000 जोड़ी जूते उन देशों में भेजे जहाँ युद्ध ने तबाही मचा दी थी। अगस्त 1948 तक राहत का यह बड़ा काम पूरा हो गया। सन्‌ 1949 की एक प्रहरीदुर्ग  में कहा गया, “यह सचमुच एक-दूसरे के लिए प्रेम का सबूत है। हम जानते हैं कि सभी भाइयों ने प्रभु के सम्मान में यह काम किया है क्योंकि उन्हें इस बात का ध्यान है कि आवश्‍यक वस्तुएँ पाकर कुछ लोग सच्ची उपासना जारी रख पाएँगे। इसलिए उन्होंने इस प्रकार से अपने भाइयों की सेवा करना एक बड़ा सुअवसर समझा।” इस राहत काम से यहोवा की महिमा हुई, भाई-बहनों को राहत मिली और पूरी दुनिया के भाई-बहनों के बीच एकता का बंधन मज़बूत हुआ।

11 जो लोग साक्षी नहीं हैं वे भी हमारे राहत काम की तारीफ करते हैं। जब 2013 में अमरीकी राज्य अरकंसास में एक विपत्ति आयी तो साक्षियों ने फौरन वहाँ जाकर मदद की। इस बारे में वहाँ के एक अखबार ने कहा, “यहोवा के साक्षी अपने स्वयंसेवकों को इतनी अच्छी तरह संगठित करते हैं कि विपत्ति आने पर वे बहुत बढ़िया तरीके से मदद करते हैं।” जी हाँ, जैसे प्रेषित पौलुस ने कहा था, हम मुसीबत झेलनेवाले भाई-बहनों की “ज़रूरतें अच्छी तरह  पूरी” करते हैं।

12-14. (क) राहत काम का तीसरा लक्ष्य हासिल करना क्यों इतना ज़रूरी है? (ख) कौन-से अनुभव दिखाते हैं कि परमेश्‍वर की उपासना से जुड़े काम दोबारा शुरू करना बहुत ज़रूरी है?

12 तीसरा लक्ष्य, हम चाहते हैं कि विपत्ति के शिकार भाई-बहन परमेश्‍वर की उपासना से जुड़े काम दोबारा शुरू करें। यह क्यों ज़रूरी है? पौलुस ने कहा कि जिन लोगों को राहत पहुँचायी जाती है वे एहसान-भरे दिल से “परमेश्‍वर का बहुत धन्यवाद” करेंगे। (2 कुरिं. 9:12ख) धन्यवाद देने का इससे बढ़िया तरीका और क्या हो सकता है कि वे जितनी जल्दी हो सके उपासना से जुड़े काम दोबारा शुरू करें! (फिलि. 1:10) सन्‌ 1945 में एक प्रहरीदुर्ग  ने कहा था, “पौलुस ने दान जमा करने के काम को इसलिए उचित ठहराया . . . क्योंकि इससे विपत्ति के शिकार . . . भाइयों को आवश्‍यक वस्तुएँ मिलतीं और वे यहोवा के बारे में साक्षी देने का काम बिना किसी चिंता के और पूरे उत्साह से कर पाते थे।” हमारा भी यही लक्ष्य है। जब विपत्ति के शिकार भाई-बहन दोबारा प्रचार काम शुरू करते हैं तो वे न सिर्फ दूसरों को दिलासा देते हैं बल्कि खुद भी दिलासा पाते हैं।​—2 कुरिंथियों 1:3, 4 पढ़िए।

13 ऐसे कुछ भाई-बहनों के अनुभव सुनिए जिन्होंने मुसीबत के वक्‍त राहत का सामान पाने के बाद दोबारा प्रचार काम शुरू किया और ऐसा करने की वजह से मज़बूत हुए थे। एक भाई ने कहा, “प्रचार में जाना हमारे परिवार के लिए आशीष साबित हुआ। जब हम दूसरों को दिलासा देते थे तो कुछ वक्‍त के लिए अपनी चिंताएँ भूल जाते थे।” एक बहन ने कहा, “परमेश्‍वर की सेवा में लग जाने की वजह से मेरा ध्यान आस-पास मची तबाही से हट गया। मेरा डर और मेरी चिंताएँ कम होने लगीं।” एक और बहन ने कहा, “यह सच है कि हालात हमारे बस में नहीं थे, फिर भी प्रचार करने की वजह से हम भविष्य पर ध्यान लगाए रख सके। जब हम दूसरों को बताते थे कि नयी दुनिया आएगी तो हमारा खुद का भरोसा मज़बूत होता था कि सबकुछ नया कर दिया जाएगा।”

14 इसके अलावा, विपत्ति के शिकार भाई-बहनों को जितनी जल्दी हो सके सभाओं में जाना शुरू कर देना चाहिए। गौर कीजिए कि बहन कीयोको ने क्या किया जो करीब 60 साल की है। सुनामी में उसका सबकुछ लुट गया था। उसने जो कपड़े और जूते पहने थे उसके सिवा उसका कुछ नहीं बचा। वह समझ नहीं पा रही थी कि उसकी ज़िंदगी कैसे चलेगी। फिर एक प्राचीन ने उसे बताया कि उसकी कार में मसीही सभाएँ होंगी। बहन कीयोको कहती है, “प्राचीन और उनकी पत्नी, एक और बहन और मैं कार में बैठे। हमारी सभा बहुत सरल तरीके से चलायी गयी, फिर भी उस सभा ने चमत्कार कर दिया। सुनामी की याद मेरे दिमाग से अचानक हट गयी। मैंने मन-ही-मन सुकून महसूस किया। उस सभा से मुझे एहसास हुआ कि भाई-बहनों की संगति कितना अच्छा असर कर सकती है।” एक और बहन बताती है कि विपत्ति के बाद जब वह सभाओं में गयी तो उसे कैसा लगा: “सभाओं ने मुझे बहुत हौसला दिया।”​—रोमि. 1:11, 12; 12:12.

राहत सेवा से हमेशा के फायदे

15, 16. (क) राहत काम से कुरिंथ और दूसरे इलाकों के मसीहियों को क्या फायदे होते? (ख) आज हमें भी राहत काम करने से क्या फायदा होता है?

15 पौलुस ने राहत सेवा के बारे में बात करते वक्‍त कुरिंथ के मसीहियों को समझाया कि इस काम से उन्हें और दूसरे मसीहियों को क्या फायदा होता है। उसने कहा कि यरूशलेम में रहनेवाले यहूदी मसीही, जिन्हें मदद दी गयी थी, “तुम्हारे लिए परमेश्‍वर से मिन्‍नतें करते हैं  और तुमसे प्यार करते हैं  क्योंकि तुम पर परमेश्‍वर की अपार महा-कृपा हुई है।” (2 कुरिं. 9:14) जी हाँ, कुरिंथ के मसीहियों की दरियादिली देखकर यहूदी मसीही उनके लिए, यहाँ तक कि गैर-यहूदी मसीहियों के लिए प्रार्थना करते और उन मसीहियों के लिए यहूदी भाइयों का प्यार और भी गहरा होता।

16 एक दिसंबर, 1945 की प्रहरीदुर्ग  में बताया गया कि आज राहत के काम से वही फायदे कैसे मिलते हैं जिनका पौलुस ने ज़िक्र किया था: “जब परमेश्‍वर के पवित्र जनों का एक समूह, दूसरे समूह की आवश्‍यकताएँ पूरी करने के लिए दान देता है तो उनकी एकता और दृढ़ होती है!” आज राहत का काम करनेवालों का यही अनुभव रहा है। एक प्राचीन, जिसने बाढ़ के बाद राहत काम में हिस्सा लिया था, कहता है: “राहत काम करने की वजह से मैं पहले से ज़्यादा अपने भाइयों के करीब महसूस करता हूँ।” एक बहन को जब राहत का सामान दिया गया तो उसने एहसान-भरे दिल से कहा, “भाई-बहनों का यह प्यार आनेवाले फिरदौस की क्या ही बढ़िया झलक है!”​—नीतिवचन 17:17 पढ़िए।

17. (क) राहत काम के ज़रिए यशायाह 41:13 कैसे पूरा होता है? (ख) कुछ अनुभव बताइए जो दिखाते हैं कि राहत काम से यहोवा की महिमा होती है और हमारी एकता मज़बूत होती है। (यह बक्स भी देखें: “पूरी दुनिया के स्वयंसेवक राहत पहुँचाते हैं।”)

17 जब किसी इलाके में विपत्ति के बाद राहत पहुँचानेवाले स्वयंसेवक जाते हैं, तो वहाँ के भाई-बहन परमेश्‍वर के इस वादे को एक अनोखे तरीके से पूरा होते देखते हैं, “मैं तेरा परमेश्‍वर यहोवा, तेरा दायाँ हाथ थामे हुए हूँ, मैं तुझसे कहता हूँ, ‘मत डर, मैं तेरी मदद करूँगा।’” (यशा. 41:13) एक बहन ने, जो विपत्ति से ज़िंदा बची थी, कहा: “तबाही देखकर मैंने सारी उम्मीदें खो दी थीं। मगर तभी यहोवा ने हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया। भाइयों ने जिस तरह मदद की उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती।” जब एक इलाके में भूकंप आया और सबकुछ तहस-नहस हो गया, तो उसके बाद वहाँ की मंडलियों की तरफ से दो प्राचीनों ने लिखा: “भूकंप की वजह से हमें कई तकलीफें झेलनी पड़ीं। मगर हमने यह भी देखा कि यहोवा हमारे भाइयों के ज़रिए कैसे हमारी मदद करता है। हम राहत काम के बारे में पहले पढ़ा करते थे, मगर अब हमने अपनी आँखों से यह काम होते देखा है।”

भाई पीटर जॉनसन संगठन की एक इमारत बनाने में मदद दे रहा है

इससे उसकी ज़िंदगी बदल गयी

नौजवान जब राहत काम में हिस्सा लेते हैं तो उन पर इसका क्या असर होता है? पीटर जॉनसन पर गौर कीजिए जिसने 18 साल की उम्र में पहली बार इस काम में हिस्सा लिया था। वह याद करते हुए बताता है, “जब मैंने देखा कि हमारे भाई कितने एहसानमंद हैं और महसूस किया कि देने से कितनी खुशी मिलती है तो मुझ पर गहरा असर हुआ। इससे मेरी यह इच्छा और बढ़ गयी कि मैं यहोवा की सेवा में अपनी ज़िंदगी लगा दूँ।” इसके बाद पीटर ने पायनियर सेवा शुरू की। उसने बेथेल में भी सेवा की और बाद में वह क्षेत्रीय निर्माण-समिति के सदस्य के नाते सेवा करने लगा। पीटर कहता है, “1974 में जब मैंने पहली बार राहत काम किया तो इससे मेरी ज़िंदगी बदल गयी।” क्या आप एक नौजवान हैं? क्या आप भी पीटर की तरह राहत काम कर सकते हैं? क्या पता इस काम से आपकी  भी ज़िंदगी बदल जाए और आप उसे यहोवा की सेवा में लगा दें!

क्या आप भी हाथ बँटा सकते हैं?

18. राहत काम में हिस्सा लेने के लिए आप क्या कर सकते हैं? (यह बक्स भी देखें: “इससे उसकी ज़िंदगी बदल गयी।”)

18 क्या आप भी राहत काम से मिलनेवाली खुशी पाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो याद रखिए कि राहत काम के लिए अकसर उन लोगों को चुना जाता है जो राज-घर निर्माण काम करते हैं। इसलिए प्राचीनों को बताइए कि आप इस काम के लिए अर्ज़ी भरना चाहते हैं। राहत काम में काफी तजुरबा रखनेवाला एक प्राचीन बताता है कि हमें यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए: “विपत्तिवाले इलाके तक सफर करके तभी जाइए जब विपत्ति राहत-समिति आपको वहाँ जाने के लिए कहती है।” ऐसा करने से राहत काम कायदे से हो पाएगा।

19. राहत काम करनेवाले कैसे एक खास तरीके से साबित करते हैं कि हम सचमुच मसीह के चेले हैं?

19 राहत पहुँचाने का काम वाकई एक खास तरीका है जिससे हम मसीह की यह आज्ञा मानते हैं: “एक-दूसरे से प्यार करो।” जब हम इस तरह भाई-बहनों से प्यार करते हैं तो साबित करते हैं कि हम सचमुच मसीह के चेले हैं। (यूह. 13:34, 35) यह कितनी बड़ी आशीष है कि आज इतने सारे लोग परमेश्‍वर के राज की वफादार प्रजा को मुसीबत के वक्‍त मदद देने के लिए आगे आ रहे हैं जिससे यहोवा की महिमा होती है!

a इस अध्याय में हम देखेंगे कि भाई-बहनों की खातिर कैसे राहत का काम किया जाता है। कई बार हमारे इस काम से उन लोगों को भी फायदा होता है जो साक्षी नहीं हैं।​—गला. 6:10.

b पौलुस ने दीआकोनोस (सेवक) के बहुवचन का इस्तेमाल ‘सहायक सेवकों’ का ज़िक्र करने के लिए किया।​—1 तीमु. 3:12.

c एक नवंबर, 1994 की अँग्रेज़ी प्रहरीदुर्ग  के पेज 23-27 पर दिया यह लेख देखें: “बॉस्निया के भाई-बहनों की मदद की गयी।”

परमेश्‍वर का राज आपके लिए कितना असली है?

  • हम कैसे जानते हैं कि राहत काम भी एक पवित्र सेवा है?

  • राहत पहुँचानेवाली सेवा के तीन लक्ष्य क्या हैं?

  • राहत काम से क्या फायदे होते हैं?

  • राहत काम यूहन्‍ना 13:34 में दी गयी यीशु की आज्ञा से कैसे जुड़ा है?

पूरी दुनिया के स्वयंसेवक राहत पहुँचाते हैं

मध्य और पश्‍चिम अफ्रीका

1994 में रवांडा में जब एक पूरी जाति का सफाया करने की कोशिश की गयी तो 8,00,000 या उससे भी ज़्यादा लोग मारे गए। उस कत्लेआम के बाद, मध्य अफ्रीका के दूसरे देशों में भी उथल-पुथल होने लगी जिस वजह से शरणार्थी शिविरों में हद-से-ज़्यादा लोग भर गए। उन शिविरों में रहनेवाले साक्षियों की मदद करने के लिए फ्रांस, बेल्जियम और स्विट्‌ज़रलैंड के साक्षियों ने हवाई जहाज़ से करीब 300 टन कपड़े, दवाइयाँ, तंबू, खाने-पीने की चीज़ें और दूसरी कई चीज़ें भेजीं। कुछ ही हफ्तों के अंदर यह सारा सामान हमारे ज़रूरतमंद भाइयों तक पहुँच गया।

अफ्रीका में जब भाई-बहन गृह-युद्ध, अकाल और बीमारी की वजह से दुख झेल रहे थे तो उनकी मदद करने के लिए फ्रांस से दस डॉक्टरों और नर्सों का दल वहाँ पहुँचा। वे सभी साक्षी थे। पिछले दो सालों के अंदर इस दल ने 10,000 से ज़्यादा लोगों का इलाज किया। उनके काम से यहोवा और उसके संगठन की तारीफ होती है। उनमें से एक नर्स कहती है, “जब हम किसी इलाके में भाई-बहनों की मदद करने जाते हैं तो वहाँ के लोग आदर के साथ कहते हैं, ‘ये यहोवा के साक्षी हैं, अपने भाइयों की मदद करने आए हैं।’” जब एक नर्स ने एक साक्षी की मदद की तो साक्षी ने खुशी से कहा, “शुक्रिया मेरी बहन। यहोवा, आपका भी शुक्रिया!”

राहत का इंतज़ाम ऐसे वक्‍त में भी किया जाता है जब बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएँ होती हैं। सन्‌ 2012 में नाइजीरिया में एक सड़क दुर्घटना में 13 साक्षी मारे गए। वे सभी एक छोटी मंडली के थे। इसके अलावा, उस दुर्घटना में 54 भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गए। तब एक राहत-समिति ने ऐसा इंतज़ाम किया कि घायल हुए हर भाई और बहन की अस्पताल में चौबीसों घंटे देखभाल की जाए। जब अस्पताल के एक मरीज़ ने देखा कि उन भाई-बहनों की लगातार कैसे मदद की जा रही है तो उसने अपने पादरी को फोन करके कहा, “हमारे चर्च का कोई भी मुझे देखने नहीं आया। अस्पताल आकर देखिए, यहोवा के साक्षी एक-दूसरे के लिए प्यार की खातिर कितना कुछ करते हैं!”

उस छोटी मंडली के प्यारे भाइयों ने बहुत कुछ खो दिया था और उन्हें गहरा सदमा पहुँचा था। फिर भी राहत पहुँचाने के लिए आए भाई-बहनों का प्यार पाकर उन्हें बहुत दिलासा मिला। उस मंडली के कई लोगों ने जब देखा कि राहत पहुँचानेवाले भाई-बहनों ने कैसे घायल भाई-बहनों की देखभाल करने में खुद को दे दिया तो उन पर गहरा असर हुआ और वे प्रचार काम और भी जोश के साथ करने लगे। हादसे से पहले मंडली में 35 प्रचारक थे। एक साल के अंदर उनकी गिनती बढ़कर 60 हो गयी।

ऑस्ट्रेलिया

2013 में क्वींसलैंड के कुछ तटवर्ती इलाकों में बाढ़ आयी जिस वजह से 70 साक्षी बेघर हो गए। मार्क और रॉनडा का घर पानी से भर गया। इसलिए वे अपनी बेटी के साथ घर छोड़कर उस जगह चले गए जहाँ सबको जाने के लिए कहा गया था। वह जगह लोगों से खचाखच भर गयी थी। रॉनडा कहती है, “वहाँ सिर्फ खड़े होने की जगह थी।” माहौल तनाव-भरा था और पास में हैलिकॉप्टरों के बार-बार उतरने और उड़ान भरने के शोरगुल से तनाव और बढ़ गया था। रॉनडा बहुत परेशान हो गयी और उसने अपने पति से कहा, “अब हम क्या करें?” मार्क ने मदद के लिए यहोवा से गिड़गिड़ाकर बिनती की। रॉनडा कहती है, “आधे घंटे बाद एक गाड़ी वहाँ पहुँची और उसमें से तीन भाई बाहर आए। उन्होंने हमसे कहा, ‘हम आप लोगों को ले जाने आए हैं। आप लोग एक भाई के घर में रहेंगे।’” रॉनडा कहती है, “उस घड़ी हमने जो महसूस किया उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। यहोवा का संगठन कितने प्यार से हमारी देखभाल करता है!”

उस इलाके के भाई-बहनों की मदद करने के लिए 250 से ज़्यादा स्वयंसेवक फौरन आए। एक बुज़ुर्ग भाई कहता है, “साक्षियों का एक झुंड पता नहीं कहाँ से आ गया और मेरे घर में जो कचरा भर गया था उसे साफ करने में चींटियों की तरह लग गया। मैं और मेरी पत्नी वह नज़ारा कभी नहीं भूल सकते।”

ब्राज़ील

2008 में सांटा कैटारीना राज्य में ज़मीन खिसकने से और बाढ़ से करीब 80,000 लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा। वहाँ का एक आदमी कहता है, “वह कीचड़, मिट्टी और पेड़ों की सुनामी” जैसी थी। कुछ भाई-बहनों ने एक सम्मेलन भवन में शरण ली। भवन की देखभाल करनेवाला भाई मारसीयू कहता है, “जब भाई-बहन भागकर आए तो उन्होंने जो कपड़े पहने थे उसके सिवा उनके पास कुछ नहीं था। वे कपड़े भी कीचड़ से भरे हुए थे।” एक बहन कहती है, “हमारा घर ढह गया और कुछ ही पलों में गायब हो गया। अपनी आँखों से यह सब देखना बहुत दर्दनाक था। लेकिन भाई-बहनों ने जो दिलासा दिया उसे हम कभी नहीं भूल सकते। हमने कितने सारे भाई-बहनों का प्यार देखा! उस घटना से मैंने सीखा कि दौलत के बजाय परमेश्‍वर पर भरोसा रखना बुद्धिमानी है।”

ब्राज़ील में एक विपत्ति के बाद यहोवा के साक्षी राहत का इंतज़ाम कर रहे हैं और दान में मिली चीज़ें सबमें बाँट रहे हैं

2009 में ब्राज़ील के सांटा कैटारीना के इस सम्मेलन भवन को राहत केंद्र बनाया गया और इसमें दान की चीज़ें भर गयीं

ज़मीन खिसकने की वजह से रियो डी जेनीरो शहर के पास पहाड़ी ढलानों पर बनी पूरी-की-पूरी बस्तियाँ तबाह हो गयीं। वहाँ अकसर ऐसा होता है। इसलिए वहाँ एक विपत्ति राहत-समिति बनायी गयी ताकि साक्षियों को ज़रूरत पड़ने पर फौरन राहत पहुँचायी जाए। कुछ भाइयों को ज़िम्मेदारी दी गयी कि जब भी ज़मीन खिसकने का खतरा हो तो वे समिति को खबर दें। खबर मिलते ही स्वयंसेवक ट्रकों पर वहाँ फौरन पहुँच जाते हैं जिन पर लिखा होता है, “यहोवा के साक्षी​—राहत सामग्री।” बचाव-दल के सदस्यों को अच्छा प्रशिक्षण देकर बताया गया है कि उनका क्या काम है। वे ऐसे कपड़े पहनते हैं जिनसे पहचान होती है कि वे यहोवा के साक्षी हैं। ये भाई और अस्पताल संपर्क समितियों के भाई मिलकर घायल भाई-बहनों की मदद करते हैं। राहत काम करनेवाले उनके लिए खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयाँ, कपड़े और साफ-सफाई का सामान लाते हैं। घरों से कीचड़ निकालना एक भारी काम है। हाल ही में एक जगह पर ज़मीन खिसकने के बाद, एक ही घर से चार ट्रक कीचड़ निकाला गया जिसके लिए 60 स्वयंसेवकों की ज़रूरत पड़ी!

विपत्ति का सामना करने की तैयारी

शासी निकाय ने दुनिया के सभी शाखा दफ्तरों को निर्देश दिया है कि वे मंडली के प्राचीनों और सफरी निगरानों को हिदायतें दें कि वे विपत्ति आने से पहले कैसे तैयारी करें और विपत्ति आने पर उसका सामना कैसे करें। जैसे, इससे पहले कि कोई विपत्ति आए, प्राचीनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मंडली के हर सदस्य से संपर्क करने की उनके पास ताज़ा-तरीन जानकारी हो।

जब विपत्ति आती है!

  1. एक मसीही प्राचीन साक्षियों के एक परिवार का हाल-चाल पूछ रहा है

    मंडली के प्राचीन सभी प्रचारकों से संपर्क करते हैं

  2. प्राचीन, प्राचीनों के निकाय के संयोजक को खबर देते हैं

  3. मंडली के संयोजकों, सफरी निगरानों, ज़िम्मेदारी सँभालनेवाले भाइयों और शाखा दफ्तर के बीच संपर्क

    सभी संयोजक सफरी निगरानों को और ज़िम्मेदारियाँ सँभालनेवाले दूसरे भाइयों को खबर देते हैं जो शाखा दफ्तर के साथ संपर्क में होते हैं

  4. खाने-पीने की चीज़ें

    जल्द-से-जल्द खाने-पीने की चीज़ों, रहने की जगह और इलाज का इंतज़ाम किया जाता है। साथ ही, सबकी हिम्मत बँधायी जाती है और उपासना से जुड़े इंतज़ाम किए जाते हैं

  5. विपत्ति की जगह किए गए राहत काम की रिपोर्ट की जाँच की जा रही है

    शाखा दफ्तर, शासी निकाय की प्रबंधक-समिति को रिपोर्ट भेजता है कि मौजूदा हालात क्या है और क्या-क्या मदद की ज़रूरत है

  6. राहत का सामान बाँटा जा रहा है

    विपत्ति राहत-समिति राहत का इंतज़ाम करती है और भाई-बहनों को उबरने के लिए लंबे समय तक मदद देती है

  7. हवाई जहाज़ उड़ रहा है

    प्रबंधक-समिति ज़रूरतों का जायज़ा लेती है और ज़रूरत पड़े तो दूसरे देशों से स्वयंसेवक भेजने की मंज़ूरी देती है

राहत काम करनेवालों के लिए एक और मदद

यहोवा के साक्षियों का राहत काम ब्रोशर की जिल्द

जून 2013 में एक अँग्रेज़ी ब्रोशर उपलब्ध कराया गया जिसका नाम है, यहोवा के साक्षियों का राहत काम। यह खासकर अमरीका के उन सरकारी अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है जो विपत्ति के समय राहत और बचाव काम की देखरेख करते हैं। ब्रोशर में साक्षियों के कुछ राहत कामों के बारे में बताया गया है जो उन्होंने करीब 1945 से किए हैं। उसमें एक नक्शा भी है जिसमें कई देश दिखाए गए हैं जहाँ हमने राहत काम किया था। राहत का इंतज़ाम करनेवाले एक प्राचीन ने कहा, “जिन इलाकों में अकसर विपत्तियाँ आती हैं, वहाँ विपत्ति आने से पहले ही विपत्ति राहत-समितियों के भाई इस ब्रोशर की मदद से वहाँ के खास अधिकारियों से संपर्क करते हैं। जब अधिकारियों को हमारे राहत काम के बारे में पहले से जानकारी रहती है तो विपत्ति आने पर उन इलाकों में जाने के लिए इजाज़त पाना हमारे लिए आसान हो जाता है।”

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें