-
पैसा बनाने में हर्ज क्या है?सजग होइए!—1997 | अक्टूबर 8
-
-
बाइबल में इन्हीं प्रश्नों पर बात की गयी है। प्रेरित पौलुस ने लिखा: “जो धनी होना चाहते हैं, वे ऐसी परीक्षा, और फंदे और बहुतेरे व्यर्थ और हानिकारक लालसाओं में फंसते हैं, जो मनुष्यों को बिगाड़ देती हैं और विनाश के समुद्र में डूबा देती हैं। क्योंकि रुपये का लोभ सब प्रकार की बुराइयों की जड़ है, जिसे प्राप्त करने का प्रयत्न करते हुए कितनों ने विश्वास से भटककर अपने आप को नाना प्रकार के दुखों से छलनी बना लिया है।”—१ तीमुथियुस ६:९, १०.
-
-
पैसा बनाने में हर्ज क्या है?सजग होइए!—1997 | अक्टूबर 8
-
-
तो फिर, उपयुक्त रीति से पौलुस कहता है कि सर्वनाशी “रुपये का लोभ सब प्रकार की बुराइयों की जड़ है।” इसके फलस्वरूप, कितनों ने “विश्वास से भटककर अपने आप को नाना प्रकार के दुखों से छलनी बना लिया है।” एक युवा का उदाहरण लीजिए जिसे हम रोरी नाम देंगे। बारह की उम्र में उसने जूआ खेलना शुरू कर दिया। “यह बिना कुछ किये पैसा पाने का तरीक़ा था,” वह याद करता है। जल्द ही, उस पर सैकड़ों डॉलर का कर्ज़ चढ़ गया और वह दोस्तों, घरवालों और स्कूल-के-काम से कतराने लगा। “मैंने छोड़ने की कोशिश की,” वह स्वीकार करता है, लेकिन वह बार-बार असफल रहा। वह ‘अपने आप को नाना प्रकार के दुखों से छलनी बनाता’ रहा, जब तक कि १९ की उम्र में उसने मदद नहीं ली। अतः लेखक डगलस कॆनॆडी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा जब वह अपनी पुस्तक धन का पीछा करना (अंग्रेज़ी) में पैसे के पीछे भागने को “सदमा पहुँचानेवाला अनुभव” कहता है।
-