-
झुंड की देखभाल करनेवाले प्राचीनयहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
-
-
11 जो भाई निगरानी का काम करने के योग्य होते हैं, वे दूसरों के साथ अपने व्यवहार में और हर बात में संयम बरतते हैं। वे किसी मामले में कट्टर नहीं होते बल्कि ज़िंदगी के सभी पहलुओं में संतुलन रखते हैं और संयम से काम लेते हैं। वे खाने-पीने, अपने शौक पूरे करने, मनोरंजन करने और दूसरे कामों में संयम बरतते हैं। वे शराब के मामले में भी संयम रखते हैं ताकि उन पर ज़्यादा शराब पीने या पियक्कड़ होने का इलज़ाम न लगे। अगर एक व्यक्ति शराब से मतवाला हो जाए तो उसकी इंद्रियाँ ठीक से काम नहीं करेंगी। नतीजा, वह आसानी से अपना संयम खो बैठेगा और मंडली की ठीक तरीके से निगरानी नहीं कर पाएगा।
-
-
झुंड की देखभाल करनेवाले प्राचीनयहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
-
-
13 एक प्राचीन को लिहाज़ करनेवाला होना चाहिए। उसे प्राचीनों के निकाय के साथ मिलकर काम करना चाहिए और उसे सहयोग देना चाहिए। उसे अपने बारे में सही नज़रिया रखना चाहिए और दूसरों से बहुत ज़्यादा की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लिहाज़ करनेवाला प्राचीन अपनी राय पर अड़ा नहीं रहता और न ही यह सोचता है कि उसके विचार दूसरे प्राचीनों से बेहतर और सही हैं। हो सकता है, दूसरों में कुछ ऐसे गुण और काबिलीयतें हों जो उसमें नहीं हैं। जब एक प्राचीन, बाइबल के आधार पर अपनी राय कायम करता है और यीशु की तरह बनने की कोशिश करता है, तो वह लिहाज़ कर रहा होता है। (फिलि. 2:2-8) एक प्राचीन न तो झगड़ालू होता है, न ही मार-पीट करनेवाला। इसके बजाय, वह दूसरों का आदर करता है और उन्हें खुद से बेहतर समझता है। वह मनमानी नहीं करता यानी वह यह ज़िद नहीं करता कि दूसरे हमेशा उसके तरीके से काम करें या उसके विचार मानें। वह गुस्सैल नहीं होता बल्कि दूसरों के साथ शांति से पेश आता है।
-