पाएँ बाइबल का खज़ाना | इब्रानियों 4-6
परमेश्वर के विश्राम में दाखिल होने के लिए अपना भरसक कीजिए
यहोवा अपने संगठन के ज़रिए अपने मकसद के बारे में जो प्रकट करता है, उसके मुताबिक काम करने से हम उसके विश्राम में दाखिल हो सकते हैं। हमें खुद के बारे में सोचना चाहिए, ‘जब मुझे कोई सलाह दी जाती है, तो मैं कैसा रवैया दिखाता हूँ? जब शास्त्र की समझ में कोई फेरबदल होता है, तो मैं कैसा रवैया दिखाता हूँ?’
परमेश्वर की आज्ञा मानना मेरे लिए कब मुश्किल होता है?