वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • स्वर्गदूत कौन हैं और क्या करते हैं?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • 2. शैतान और दुष्ट स्वर्गदूत कौन हैं?

      कुछ स्वर्गदूत यहोवा के वफादार नहीं रहे। पहला स्वर्गदूत जो यहोवा के खिलाफ गया, उसे ‘इबलीस और शैतान कहा जाता है और वह सारे जगत को गुमराह करता है।’ (प्रकाशितवाक्य 12:9) शैतान दूसरों पर राज करना चाहता था, इसलिए उसने पहले आदमी-औरत को यहोवा के खिलाफ कर दिया। इतना ही नहीं, उसने कई स्वर्गदूतों को भी यहोवा के खिलाफ भड़काया। यहोवा के खिलाफ जानेवाले इन स्वर्गदूतों को दुष्ट स्वर्गदूत कहा गया है। यहोवा ने शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों को स्वर्ग में रहने नहीं दिया। उन्हें नीचे धरती पर फेंक दिया गया और आगे चलकर उनका नाश कर दिया जाएगा।​—प्रकाशितवाक्य 12:9, 12 पढ़िए।

      3. शैतान और दुष्ट स्वर्गदूत कैसे लोगों को गुमराह करते हैं?

      शैतान और दुष्ट स्वर्गदूत जादू-टोने के ज़रिए कई लोगों को गुमराह करते हैं। जादू-टोना करना दरअसल दुष्ट स्वर्गदूतों से संपर्क करना है। इसके कुछ तरीके हैं, ज्योतिषियों और झाड़-फूँक करनेवालों के पास जाना, राशिफल देखना वगैरह। कुछ लोग इलाज के ऐसे तरीके अपनाते हैं जिनमें जादू-टोना किया जाता है। और कुछ लोगों को बहकाया जाता है कि वे अपने मरे हुओं से बात कर सकते हैं।a लेकिन यहोवा खबरदार करता है, “तुम उनके पास न जाना जो मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करते हैं और न ही भविष्य बतानेवालों से पूछताछ करना।” (लैव्यव्यवस्था 19:31) यहोवा हमें इसलिए खबरदार करता है क्योंकि वह हमें शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों से बचाना चाहता है। ये परमेश्‍वर के दुश्‍मन हैं और हमें नुकसान पहुँचाना चाहते हैं।

  • परमेश्‍वर का राज शुरू हो चुका है!
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • 2. सन्‌ 1914 से दुनिया के हालात और लोगों का रवैया कैसा हो गया है?

      यीशु के शिष्यों ने उससे पूछा था, “तेरी मौजूदगी की और दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्‍त की क्या निशानी होगी?” (मत्ती 24:3) तब यीशु ने भविष्यवाणी की कि जब वह स्वर्ग में परमेश्‍वर के राज का राजा बनेगा, तो उसके बाद धरती पर क्या घटनाएँ घटेंगी। जैसे युद्ध होंगे, अकाल पड़ेंगे और भूकंप होंगे। (मत्ती 24:7 पढ़िए।) बाइबल में यह भी भविष्यवाणी की गयी थी कि “आखिरी दिनों” में लोगों का रवैया ऐसा होगा कि सबका जीना ‘मुश्‍किल हो जाएगा।’ (2 तीमुथियुस 3:1-5) खासकर 1914 से यह साफ नज़र आ रहा है कि दुनिया के हालात और लोगों का रवैया वैसा ही हो गया है, जैसा भविष्यवाणी में बताया गया था।

      3. जब से परमेश्‍वर का राज स्वर्ग में शुरू हुआ है, तब से धरती पर हालात क्यों बिगड़ गए हैं?

      राजा बनने के कुछ ही समय बाद, यीशु ने स्वर्ग में शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों से युद्ध किया। इस युद्ध में शैतान हार गया। बाइबल में लिखा है कि शैतान को “नीचे धरती पर फेंक दिया गया और उसके दुष्ट स्वर्गदूत भी उसके साथ फेंक दिए गए।” (प्रकाशितवाक्य 12:9, 10, 12) शैतान बहुत गुस्से में है क्योंकि वह जानता है कि उसे खत्म कर दिया जाएगा। गुस्से में आकर वह दुनिया में तबाही मचा रहा है और लोगों को बहुत दुख और दर्द दे रहा है। उसकी वजह से दुनिया के हालात इतने बिगड़ गए हैं। लेकिन बहुत जल्द परमेश्‍वर अपने राज के ज़रिए सारी समस्याओं को मिटा देगा।

  • परमेश्‍वर का राज शुरू हो चुका है!
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
    • 5. सन्‌ 1914 से दुनिया बदल गयी

      वीडियो देखिए।

      वीडियो: 1914 से दुनिया बदल गयी  (1:10)

      यीशु ने पहले से बताया था कि जब वह राजा बनेगा, तो उसके बाद दुनिया के हालात कैसे होंगे। लूका 21:9-11 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • यहाँ जो हालात बताए गए हैं, उनमें से आपने कौन-से होते देखे हैं या उनके बारे में सुना है?

      प्रेषित पौलुस ने बताया था कि इंसान के शासन के आखिरी दिनों में लोग कैसे होंगे। दूसरा तीमुथियुस 3:1-5 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

      • जैसा यहाँ बताया है, आपने लोगों में कैसा रवैया देखा है?

      तसवीरें: आखिरी दिनों में दुनिया के हालात और लोगों का रवैया दिखाया गया है। 1. सेना का एक अफसर मंच पर खड़ा है और दोनों हाथों से हाव-भाव करके चिल्ला रहा है। 2. भूकंप के बाद इमारतें टूटी-फूटी पड़ी हैं। 3. सेना के हवाई जहाज़। 4. लोग रास्ते पर मास्क पहने जा रहे हैं। 5. आतंकवादियों ने न्यू यॉर्क के ट्‌विन टावर पर हमला किया है और टावर आग में जल रहे हैं। 6. एक आदमी ड्रग्स ले रहा है। 7. एक आदमी अपनी पत्नी को मुक्का दिखा रहा है और उस पर चिल्ला रहा है। 8. तरह-तरह के ड्रग्स और शराब की बोतलें। 9. दो औरतें ऐसे गहने और कपड़े पहने हैं जो फैशन में हैं और अपनी फोटो खिंचवा रही हैं। 10. संगीत का एक कार्यक्रम चल रहा है और एक डीजे संगीत बजा रहा है। 11. दंगा करनेवाला एक आदमी पेट्रोल बम फेंक रहा है।
हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें