वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • घोषणाएँ
    राज-सेवा—2000 | जनवरी
    • घोषणाएँ

      ◼ जनवरी के लिए साहित्य पेशकश: 192 पेज की कोई भी पुरानी किताब जिसका कलीसिया में स्टॉक हो। जिन कलीसियाओं के पास इन किताबों का स्टॉक नहीं है वे लाइफ—हाउ डिड इट गॆट हियर? बाइ एवोल्यूशन ऑर बाइ क्रियेशन? (अँग्रेज़ी) या आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं किताबें दे सकते हैं। फरवरी: पारिवारिक सुख का रहस्य। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। इस महीने बाइबल स्टडी शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। अप्रैल: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं की कॉपियाँ दी जा सकती हैं। माँग ब्रोशर हमेशा साथ रखिए और दिलचस्पी दिखानेवालों को देकर उनके साथ बाइबल स्टडी शुरू करने की कोशिश कीजिए।

      ◼ जनवरी 10 के सप्ताह में होनेवाली सेवा-सभा में बपतिस्मा पाए हुए सभी भाई-बहन अपने लिए एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड और अपने बच्चों के लिए आइडैंटिटी-कार्ड ले सकते हैं।

      ◼ फरवरी की शुरुआत से मार्च 5 तक, सर्किट ओवरसियर एक नया आम-भाषण देंगे जिसका विषय होगा: “असली हरमगिदोन—क्यों? कब?”

      ◼ कलीसियाएँ इस साल स्मारक समारोह बुधवार अप्रैल 19 के दिन सूर्यास्त के बाद मनाने का प्रबंध करें। टॉक को जल्दी शुरू किया जा सकता है, मगर स्मारक प्रतीकों को सूर्यास्त से पहले नहीं देना चाहिए। अपने इलाके के अधिकारियों से पता करें कि सूर्यास्त कब होता है। हालाँकि यह अच्छा होगा कि हर कलीसिया अलग से स्मारक मनाए पर यह हमेशा मुमकिन नहीं होगा। जहाँ एक ही किंगडम हॉल में कई कलीसियाओं की मीटिंग होती है, तब शायद कुछ कलीसियाएँ उस शाम के लिए दूसरा हॉल किराए पर ले सकती हैं। हमारा सुझाव यह है कि जहाँ मुमकिन हो वहाँ पहला कार्यक्रम खत्म होने के कम-से-कम 40 मिनट बाद ही दूसरा कार्यक्रम शुरू किया जाए ताकि नए लोगों से मुलाकात किया जा सके और दिलचस्पी दिखानेवालों को प्रोत्साहित किया जा सके। ऐसा करने पर हर कोई इस मौके का अच्छा इस्तेमाल कर सकेगा। लोगों को लाने और ले जाने के बारे में साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग के बारे में भी ध्यान देने की ज़रूरत है। प्राचीनों को फैसला करना चाहिए कि उनकी कलीसिया के लिए कौन-से इंतज़ाम करना सही होगा।

      ◼ सन्‌ 2000 में स्मारक के दिनों में दी जानेवाली स्पेशल टॉक रविवार, अप्रैल 16 को दी जाएगी। टॉक का विषय होगा: “मानवजाति को छुड़ौती बलिदान की ज़रूरत क्यों है।” आउट-लाईन दे दी जाएगी। जिन कलीसियाओं में उस हफ्ते सर्किट ओवरसियर का विज़िट, सर्किट असैम्बली, या स्पेशल असैम्बली है, उन कलीसियाओं में उसके अगले हफ्ते यह टॉक दी जाएगी। किसी भी कलीसिया में अप्रैल 16, 2000 से पहले स्पेशल टॉक नहीं दिया जाना चाहिए।

      ◼ उपलब्ध नए साहित्य:

      1998 वाच टावर पब्लिकेशन इंडैक्स

      ◼ फिर से उपलब्ध साहित्य:

      ब्रोशर: जीवन का उद्देश्‍य क्या है?—कन्‍नड़, मराठी और मलयालम

      ◼ ऑडियो कॉम्पैक्ट डिस्क:

      संगीत—वोकल: सिंगिंग किंगडम साँग्स (सिंगल डिस्क)

      संगीत-ऑरकैस्ट्रा: किंगडम मैलोडीज़, नंबर 1 से 8 (8 डिस्क का सैट)

      (नम्बर बताकर सिर्फ एक डिस्क भी मँगाई जा सकती है)

  • सितंबर की सेवा रिपोर्ट
    राज-सेवा—2000 | जनवरी
    • सितंबर की सेवा रिपोर्ट

        औ. औ. औ. औ.

      संख्या: घंटे पत्रि. पु.भें. बा.अ.

      स्पे. पाय. 294 133.5 45.2 45.9 6.1

      पाय. 859 66.7 32.4 23.1 3.8

      सह. पाय. 681 53.2 29.3 12.3 1.7

      प्रका. 18,019 8.0 3.7 2.2 0.4

      कुल 19,853 बपतिस्मा लिया: 36

  • यहोवा का वचन हर रोज़ पढ़िए!
    राज-सेवा—2000 | जनवरी
    • यहोवा का वचन हर रोज़ पढ़िए!

      हर नया दिन, आपके विश्‍वास के सामने नई मुसीबतें लेकर खड़ा हो जाता है। शायद कोई लड़का या लड़की जिससे आपकी जान-पहचान है, आपसे रोज़ कहता हो कि डेटिंग के लिए आप उसके साथ अकेले घूमने चलें। शायद आपके टीचर चाहते हैं कि आप ऐसा कैरियर चुनें जिससे आगे चलकर आपको धन-दौलत और एशो-आराम मिले या फिर आपका मालिक यह चाहता है कि आप बस मशीन की तरह काम ही काम करते रहें। या फिर हो सकता है कि आपकी सेहत बिगड़ रही है। याद रखिए, ऐसी मुसीबतें आपके सामने कभी-भी आकर खड़ी हो सकती हैं मगर फिर भी आप अकेले नहीं हैं। ऐसी मुसीबतों का सामना करने के लिए यहोवा आपको बुद्धि देने के लिए तैयार है। यहोवा के वचन से बुद्धि पाने का एक तरीका है, हर रोज़ प्रतिदिन शास्त्रवचनों की जाँच करना बुकलेट से बाइबल वचन और पैराग्राफ पढ़ना। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप हर रोज़ यहोवा के वचन अपने दिमाग में डालते हैं। क्या आप हर रोज़ दैनिक पाठ पढ़ते हैं?

      2 मदद हाज़िर है: यशायाह 30:20 बताता है कि यहोवा महान “उपदेशक” है और हम उसके सेवक उससे बेझिझक मदद माँग सकते हैं। और यहोवा आपको वही ताकत देगा जो आपको अपना विश्‍वास बरकरार रखने के लिए ज़रूरी है। यह ताकत वह कैसे देता है? अगली आयत कहती है: “तुम्हारे पीछे से यह वचन तुम्हारे कानों में पड़ेगा, मार्ग यही है, इसी पर चलो।” आज यहोवा अपना वचन हम तक बाइबल के ज़रिए और “विश्‍वासयोग्य दास” द्वारा तैयार की गई पत्रिकाओं और किताबों के ज़रिए पहुँचा रहा है। (मत्ती 24:45) प्रहरीदुर्ग पत्रिका के लेखों में ही देखा जाए तो बुद्धि का खज़ाना भरा हुआ है। और इनमें मसीही ज़िंदगी के लगभग हर पहलू पर बात की गई है। फिर जब हम प्रतिदिन शास्त्रवचनों की जाँच करना बुकलेट में दिये गए प्रहरीदुर्ग लेख पढ़ते हैं तो हमारा ज्ञान बढ़ता जाता है। और यह ज्ञान इतना अनमोल है कि हमें हर किस्म की मुसीबत का सामना करने के काबिल बना सकता है।—यशा. 48:17.

      3 समय निकालिए: एक माँ अपने बेटे के साथ दैनिक पाठ की चर्चा सुबह के वक्‍त करती थी, जब वह नाश्‍ता करता था। हालाँकि सुबह का वक्‍त भागा-दौड़ी का होता था, मगर फिर भी वह किसी भी तरह अपने बेटे के साथ चर्चा करने के लिए समय निकालती थी। स्कूल जाने से पहले की गई चर्चा और प्रार्थना में कही गई सब बातों को उसका बेटा याद रखता था। इससे उसे इतनी ताकत मिलती थी कि वह सॆक्स के फंदों से दूर रह पाता था, देशभक्‍ति के मामले में तटस्थ रहता था, और अपने दोस्तों और टीचरों को हिम्मत के साथ साक्षी देता था। जबकि वह उस स्कूल में अकेला साक्षी था, मगर उसने कभी-भी खुद को अकेला नहीं समझा।

      4 सही राह पर चलने और मुसीबतों का सामना करने के लिए आप यहोवा और उसके वचन से शिक्षा लीजिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो परमेश्‍वर के साथ आपका एक करीबी रिश्‍ता बनेगा, जैसे दो पक्के दोस्तों का होता है। इसलिए हर रोज़ परमेश्‍वर का वचन पढ़िए, जैसे कि दुनियाभर में लाखों लोग हर रोज़ परमेश्‍वर का वचन पढ़ते हैं। फिर आपको भी उनकी तरह महसूस होगा कि आप “अपनी आंखों से” अपने उपदेशक को देख रहे हैं।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें