गीत 38
यहोवा पर अपना बोझ डाल दे
(भजन 55)
1. मे-री बिन-ती सुन य-हो-वा
कर-ता हूँ तुझ-से दु-आ।
हूँ घि-रा बे-चै-नि-यों से
दिल से डर नि-काल मे-रा।
(कोरस)
ना फ़ि-कर कर याह के बं-दे
बोझ ते-रा दे दे उ-से।
वो ह-मे-शा साथ है ते-रे
दे सु-कून और चैन तु-झे।
2. जाल बि-छा-ए सै-या-दों ने
बै-री वो मे-री जाँ के।
छू हो जा-ऊँ मैं ग-गन में
गर हों पर पं-छी जै-से।
(कोरस)
ना फ़ि-कर कर याह के बं-दे
बोझ ते-रा दे दे उ-से।
वो ह-मे-शा साथ है ते-रे
दे सु-कून और चैन तु-झे।
3. मा-ना है गढ़ मैं-ने तुझ-को
आ-स-रा ते-रा मु-झे।
दे-ता दी-नों को तू शक्-ति
ते-रे बल से हम सँभ्-लें।
(कोरस)
ना फ़ि-कर कर याह के बं-दे
बोझ ते-रा दे दे उ-से।
वो ह-मे-शा साथ है ते-रे
दे सु-कून और चैन तु-झे।