पाएँ बाइबल का खज़ाना | नहेमायाह 1-4
नहेमायाह को सच्ची उपासना से बहुत लगाव था
छपा हुआ संस्करण
ई.पू. 455
नीसान (मार्च-अप्रै. के बीच)
2:4-6 नहेमायाह यरूशलेम की दीवारों को दोबारा बनाने की इजाज़त माँगता है। उस वक्त लोग उपासना करने के लिए इसी शहर में आते थे
इय्यर
सीवान
तम्मूज़ (जून-जुला. के बीच)
2:11-15 इस महीने में नहेमायाह यरूशलेम आता है और देखता है कि शहर की दीवारों में कहाँ मरम्मत की ज़रूरत है
आब (जुला.-अग. के बीच)
एलूल (अग.-सितं. के बीच)
6:15 52 दिनों में दीवार बनकर तैयार हो जाती है
तिशरी