पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 120-134
“मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है”
भजन 120 से 134 को चढ़ाई के गीत (यात्रा के गीत) कहा जाता है। इसराएली साल में तीन बार त्योहार मनाने के लिए यरूशलेम जाया करते थे, जो यहूदा की पहाड़ियों में बहुत ऊँचे पर बसा हुआ था। कई लोगों का मानना है कि इन पहाड़ियों को चढ़ते वक्त वे ये भजन खुशी-खुशी गाते हुए जाते थे।
यहोवा जिस तरह हमारी हिफाज़त करता है, उसकी तुलना कुछ इस तरह की गयी है . . .
सतर्क चरवाहा
चिलचिलाती धूप में ठंडी छाँव
वफादार सैनिक