जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप अपने विश्वास के बारे में बता सकते हैं?
अगर कोई आपसे पूछे कि आप क्यों मानते हैं कि परमेश्वर ने सब चीज़ों की सृष्टि की है, तो आप क्या जवाब देंगे? पूरे यकीन के साथ जवाब देने के लिए, आपको दो कदम उठाने होंगे। पहला, आपको खुद को यकीन दिलाना होगा कि परमेश्वर ने ही हर चीज़ की सृष्टि की है। (रोम 12:1, 2) दूसरा, आपको यह सोचना होगा कि आप लोगों को अपने विश्वास के बारे में कैसे बताएँगे।—नीत 15:28.
यह जानने के लिए कि क्यों लोग सृष्टि पर यकीन करते हैं, ये दो वीडियो देखिए: एक हड्डी की डॉक्टर अपने विश्वास के बारे में बताती है और एक जीव-विज्ञानी अपने विश्वास के बारे में बताता है। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
इरेन हॉफ लौरानसो ऐसा क्यों मानती है कि सब चीज़ें परमेश्वर ने रची हैं न कि विकासवाद से आयी हैं?
यरोस्लाव दोव्हानीच ऐसा क्यों मानता है कि सब चीज़ें परमेश्वर ने रची हैं न कि विकासवाद से आयी हैं?
आप दूसरों को कैसे समझाएँगे कि परमेश्वर ने हर चीज़ बनायी है?
यहोवा के संगठन के ऐसे कौन-से प्रकाशन आपकी भाषा में हैं, जिनसे आप खुद को और दूसरों को यकीन दिला सकते हैं कि परमेश्वर ने ही हर चीज़ बनायी है?