चिंता
क्या आप यह सोचकर चिंता करते हैं कि कल अगर पैसों की दिक्कत हो जाए, सिर छिपाने की जगह ना हो या खाने की कमी हो जाए, तो क्या होगा?
इससे जुड़े किस्से:
विल 3:19—जब यरूशलेम का नाश हुआ, तो भविष्यवक्ता यिर्मयाह और दूसरे कई लोग बेघर हो गए
2कुर 8:1, 2; 11:27—मकिदुनिया के मसीहियों को घोर गरीबी का सामना करना पड़ा। कई बार प्रेषित पौलुस के पास भी खाना, कपड़े और रहने की जगह नहीं थी
हौसला बढ़ानेवाली आयतें:
ये भी देखें: व्य 24:19
क्या आपको डर है कि कोई आपसे दोस्ती नहीं करना चाहेगा या आपको पूछनेवाला कोई नहीं होगा या आप अकेले पड़ जाएँगे?
इससे जुड़े किस्से:
1रा 18:22; 19:9, 10—भविष्यवक्ता एलियाह को लगा कि यहोवा के वफादार सेवकों में से वही अकेला बचा है
यिर्म 15:16-21—भविष्यवक्ता यिर्मयाह ने खुद को अकेला महसूस किया क्योंकि लोग यहोवा का संदेश सुनने के बजाय मौज-मस्ती में लगे हुए थे
हौसला बढ़ानेवाली आयतें:
हौसला बढ़ानेवाले किस्से:
1रा 19:1-19—यहोवा ने भविष्यवक्ता एलियाह को खाना और पानी दिया, ध्यान से उसकी बात सुनी और फिर अपनी ताकत दिखाकर उसका हौसला बढ़ाया
यूह 16:32, 33—यीशु जानता था कि उसके दोस्त उसे अकेला छोड़ देंगे, फिर भी उसे चिंता नहीं थी क्योंकि वह जानता था कि यहोवा हमेशा उसके साथ रहेगा