वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g21 अंक 1 पेज 12-13
  • एक अच्छे भविष्य का वादा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • एक अच्छे भविष्य का वादा
  • सजग होइए!—2021
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • ईश्‍वर बुरे लोगों को मिटा देगा
  • ईश्‍वर शैतान को खत्म कर देगा
  • ईश्‍वर बीमारी और मौत खत्म कर देगा
  • ईश्‍वर इस धरती को एक खूबसूरत बाग बना देगा
  • जिनकी मौत हो गयी है, ईश्‍वर उन्हें ज़िंदा करेगा
  • पृथ्वी के लिए परमेश्‍वर का उद्देश्‍य क्या है?
    परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है?
  • पृथ्वी के लिए परमेश्‍वर का मकसद क्या है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • सर्वदा जीवित रहना केवल एक स्वप्न नहीं
    आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं
  • आपका भविष्य सुखी हो सकता है!
    ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
और देखिए
सजग होइए!—2021
g21 अंक 1 पेज 12-13
इंसानों और जानवरों को एक-दूसरे से कोई खतरा नहीं है, खाने की कोई कमी नहीं है और धरती साफ-सुथरी और सुंदर है।

एक अच्छे भविष्य का वादा

ईश्‍वर ने एक अच्छे भविष्य का वादा किया है। उसने कहा है कि बहुत जल्द दुख-तकलीफें नहीं रहेंगी और इंसान खुशी से धरती पर जीएँगे। (भजन 37:11) ईश्‍वर अपना वादा ज़रूर पूरा करेगा, क्योंकि ‘वह कोई अदना इंसान नहीं कि झूठ बोले।’ (गिनती 23:19) आइए जानें कि वह आगे चलकर क्या-क्या करेगा।

ईश्‍वर बुरे लोगों को मिटा देगा

“जब दुष्ट जंगली पौधों की तरह बढ़ते हैं और सभी गुनहगार फलते-फूलते हैं, तो यह इसलिए होता है कि वे हमेशा के लिए मिटा दिए जाएँ।”​—भजन 92:7.

पवित्र शास्त्र में बहुत पहले से ही बता दिया गया था कि दुनिया के “आखिरी दिनों” में लोग बुरे-बुरे काम करेंगे। (2 तीमुथियुस 3:1-5) पिछले लेख में हमने देखा कि आज बिलकुल ऐसा ही हो रहा है। बुराई बढ़ती ही जा रही है। बहुत जल्द ईश्‍वर इस दुनिया के सभी बुरे लोगों को खत्म कर देगा। इसके बाद सिर्फ अच्छे लोग धरती पर रहेंगे यानी वे लोग जो ईश्‍वर की बात मानते हैं। शास्त्र में लिखा है, “नेक लोग धरती के वारिस होंगे और उस पर हमेशा की ज़िंदगी जीएँगे।”​—भजन 37:29.

ईश्‍वर शैतान को खत्म कर देगा

‘शांति देनेवाला परमेश्‍वर बहुत जल्द शैतान को कुचल देगा।’​—रोमियों 16:20.

ईश्‍वर ने वादा किया है कि बहुत जल्द ऐसा समय आएगा जब हमें किसी का डर नहीं होगा, क्योंकि तब न शैतान होगा, न दुष्ट दूत और न ही बुरे लोग। धरती पर हर कहीं शांति होगी।​—मीका 4:4.

ईश्‍वर बीमारी और मौत खत्म कर देगा

‘परमेश्‍वर इंसानों की आँखों से हर आँसू पोंछ देगा और न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।’​—प्रकाशितवाक्य 21:4.

शैतान और आदम-हव्वा की वजह से आज हम जो तकलीफें झेल रहे हैं, ईश्‍वर उन्हें पूरी तरह मिटा देगा। फिर न तो कोई बीमार होगा और न ही किसी की मौत होगी। जो लोग ईश्‍वर की आज्ञा मानते हैं और उसकी भक्‍ति करते हैं, वे हमेशा के लिए जीएँगे। लेकिन वे कहाँ जीएँगे?

ईश्‍वर इस धरती को एक खूबसूरत बाग बना देगा

“वीराना और सूखा मैदान खुशी से झूम उठेगा, बंजर ज़मीन खुशियाँ मनाएगी, केसर के बाग की तरह खिल उठेगी।”​—यशायाह 35:1.

जब ईश्‍वर बुरे लोगों को खत्म कर देगा, तो धरती साफ-सुथरी और सुंदर हो जाएगी। जगह-जगह बाग-बगीचे होंगे और खाने की कोई कमी नहीं होगी। (भजन 72:16) समुंदर और नदियों का पानी बिलकुल साफ होगा और उनमें बहुत सारे जीव होंगे। हवा-पानी भी साफ होगा और कहीं प्रदूषण नहीं होगा। हम सब अपना-अपना घर बनाएँगे और उसमें रहेंगे। कोई भूखा नहीं रहेगा, न ही कोई गरीब होगा।​—यशायाह 65:21, 22.

जिनकी मौत हो गयी है, ईश्‍वर उन्हें ज़िंदा करेगा

“लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।”​—प्रेषितों 24:15.

क्या आपने अपने किसी रिश्‍तेदार या दोस्त को खोया है? क्या आप उनसे दोबारा मिलना चाहते हैं? ईश्‍वर ने वादा किया है कि वह बहुत जल्द उन्हें धरती पर ज़िंदा करेगा। जब आप उनसे मिलेंगे, तो आप एक-दूसरे को पहचान पाएँगे। ज़रा सोचिए, उस समय आपको कितनी खुशी होगी! ईश्‍वर के इस वादे पर आप पूरा यकीन कर सकते हैं, क्योंकि बीते ज़माने में कुछ लोगों को ज़िंदा किया गया था। उनमें से कुछ बड़े थे, तो कुछ छोटे बच्चे। ऐसा सच में हुआ था, क्योंकि परमेश्‍वर के बेटे यीशु ने बहुत-से लोगों को ज़िंदा किया था, वह भी कई लोगों के सामने। ज़िंदा होने के बाद वे लोग अपने परिवार के साथ रहने लगे।​—लूका 8:49-56; यूहन्‍ना 11:11-14, 38-44.

अब मैं सच में खुश हूँ

रवि का कहना है, “मुझे याद है, जब मैंने पहली बार सुना कि यह धरती एक खूबसूरत बाग बन जाएगी, कोई दुख-तकलीफ नहीं होगी, कोई बीमार नहीं होगा, किसी की मौत नहीं होगी, तो मैंने सोचा कि यह कैसे हो सकता है? लेकिन जब मैंने बाइबल पढ़ी, तो मुझे पूरा यकीन हो गया कि इसमें लिखी बातें सच्ची हैं। इसे ईश्‍वर ने लिखवाया है और वह अपने वादे ज़रूर पूरे करेगा। पहले मुझे बहुत चिंता होती थी और मैं बहुत दुखी रहता था। लेकिन अब मैं सच में खुश हूँ। मेरे घरवाले और दोस्त भी यही कहते हैं।”

रवि।

और जानिए:

ईश्‍वर चाहता है कि इंसान इस सुंदर धरती पर हमेशा के लिए जीए, इस बारे में और जानने के लिए jw.org पर जाइए और शास्त्र से जानिए > पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए > ज़िंदगी और मौत भाग में देखिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें