बपतिस्मा लेनेवालों के लिए सवाल
भाग 2 मसीही ज़िंदगी
बाइबल का अध्ययन करने से आपने जाना है कि यहोवा आपसे क्या चाहता है और आप उसके नेक स्तरों को कैसे मान सकते हैं। आपने जो सीखा, उसके हिसाब से आपने अपने व्यवहार में सुधार किया होगा और आप जीवन की और भी कदर करने लगे होंगे। अब आपने ठान लिया है कि आप यहोवा के नेक स्तरों को मानेंगे। इस वजह से आप खुशखबरी के प्रचारक के तौर पर सेवा करने के योग्य हैं। आगे दिए सवालों पर चर्चा करने से आप यहोवा के नेक स्तरों को अपने दिलो-दिमाग में अच्छी तरह बिठा पाएँगे। आप कुछ ऐसी बातों के बारे में भी पढ़ेंगे, जिन्हें करने से आप परमेश्वर की मंज़ूरी पाएँगे। इस जानकारी से आप समझ पाएँगे कि हर काम साफ ज़मीर से और यहोवा की महिमा के लिए करना कितना ज़रूरी है।—2 कुरिं. 1:12; 1 तीमु. 1:19; 1 पत. 3:16, 21.
साक्षियों से बाइबल की शिक्षाएँ सीखने के बाद आप यहोवा की आज्ञाएँ मानने और उसके संगठन से जुड़ने के लिए बेताब होंगे। आगे दिए सवालों और आयतों से आप जान पाएँगे कि मंडली में, परिवार में और अधिकारियों के अधीन रहने के मामले में आप यहोवा के इंतज़ामों को अच्छी तरह समझ पाए हैं या नहीं। यहोवा ने अपने लोगों को सिखाने और उनका विश्वास मज़बूत करने के लिए जो इंतज़ाम किए हैं, उनके लिए आपकी कदर बढ़ेगी। इनमें से एक इंतज़ाम है, मंडली की सभाएँ। इन सभाओं में जाने और इनमें हिस्सा लेने की पूरी-पूरी कोशिश कीजिए। इस भाग में यह भी चर्चा की जाएगी कि लगातार प्रचार करना कितना ज़रूरी है। ऐसा करके हम यहोवा के बारे में जानने में लोगों की मदद करते हैं और उन्हें सिखाते हैं कि वह इंसानों की खातिर क्या कर रहा है। (मत्ती 24:14; 28:19, 20) इस भाग के आखिर में आप समझ पाएँगे कि यहोवा परमेश्वर को अपनी ज़िंदगी समर्पित करना और बपतिस्मा लेना बहुत बड़ा कदम है। यकीन मानिए, यहोवा की महा-कृपा के बदले में आप उसके लिए जो भी करते हैं, उसकी वह बहुत कदर करता है!
1. शादी के मामले में बाइबल में क्या स्तर दिया गया है? मसीही सिर्फ एक वजह से अपने साथी को तलाक दे सकते हैं, वह वजह क्या है?
• “क्या तुमने नहीं पढ़ा कि जिसने उनकी सृष्टि की थी, उसने शुरूआत से ही उन्हें नर और नारी बनाया था और कहा था, ‘इस वजह से आदमी अपने माता-पिता को छोड़ देगा और अपनी पत्नी से जुड़ा रहेगा और वे दोनों एक तन होंगे’? तो वे अब दो नहीं रहे बल्कि एक तन हैं। इसलिए जिसे परमेश्वर ने एक बंधन में बाँधा है, उसे कोई इंसान अलग न करे। . . . जो कोई नाजायज़ यौन-संबंध के अलावा किसी और वजह से अपनी पत्नी को तलाक देता है और किसी दूसरी से शादी करता है, वह व्यभिचार करने का दोषी है।”—मत्ती 19:4-6, 9.
2. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, मगर एक-साथ रहते हैं, उनके लिए यह क्यों ज़रूरी है कि वे कानूनी तौर पर शादी करें? अगर आप शादीशुदा हैं, तो क्या आपकी शादी कानूनी तौर पर मान्य है?
• “उन्हें याद दिलाता रह कि सरकारों और अधिकारियों के अधीन रहें और उनकी आज्ञा मानें।”—तीतु. 3:1.
• “शादी सब लोगों में आदर की बात समझी जाए और शादी की सेज दूषित न की जाए क्योंकि परमेश्वर नाजायज़ यौन-संबंध रखनेवालों और व्यभिचारियों को सज़ा देगा।”—इब्रा. 13:4.
3. परिवार में आपकी क्या ज़िम्मेदारी है?
• “हे मेरे बेटे, अपने पिता की शिक्षा पर ध्यान दे और अपनी माँ से मिलनेवाली सीख को मत ठुकरा।”—नीति. 1:8.
• “पति अपनी पत्नी का सिर है, ठीक जैसे मसीह भी अपने शरीर यानी मंडली का सिर है। . . . हे पतियो, अपनी-अपनी पत्नी से प्यार करते रहो, ठीक जैसे मसीह ने भी मंडली से प्यार किया।”—इफि. 5:23, 25.
• “हे पिताओ, अपने बच्चों को चिढ़ मत दिलाओ बल्कि यहोवा की मरज़ी के मुताबिक उन्हें सिखाते और समझाते हुए उनकी परवरिश करो।”—इफि. 6:4.
• “हे बच्चो, हर बात में अपने माता-पिता का कहना माननेवाले बनो क्योंकि प्रभु इससे खुश होता है।”—कुलु. 3:20.
• “पत्नियो, तुम अपने-अपने पति के अधीन रहो।”—1 पत. 3:1.
4. हमें जीवन की कदर क्यों करनी चाहिए?
• “[परमेश्वर] खुद सबको जीवन और साँसें और सबकुछ देता है। . . . उसी से हमारी ज़िंदगी है और हम चलते-फिरते हैं और वजूद में हैं।”—प्रेषि. 17:25, 28.
5. हमें किसी की जान नहीं लेनी चाहिए, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी नहीं। ऐसा क्यों?
• ‘अगर दो आदमियों के बीच हाथापाई हो जाती है और वे लड़ते-लड़ते किसी गर्भवती औरत को घायल कर देते हैं और माँ या बच्चे की मौत हो जाती है, तो उसकी जान के बदले गुनहगार की जान ली जाए।’—निर्ग. 21:22, 23.
• “तेरी आँखों ने मुझे तभी देखा था जब मैं बस एक भ्रूण था, इससे पहले कि उसके सारे अंग बनते, उनके बारे में तेरी किताब में लिखा था कि कब उनकी रचना होगी।”—भज.139:16.
• ‘बेगुनाहों का खून करनेवाले हाथों से यहोवा नफरत करता है।’—नीति. 6:16, 17.
6. खून के बारे में परमेश्वर ने क्या आज्ञा दी है?
• “खून से [और] गला घोंटे हुए जानवरों के माँस से . . . हमेशा दूर रहो।”—प्रेषि. 15:29.
7. हमें अपने मसीही भाई-बहनों से प्यार क्यों करना चाहिए?
• “मैं तुम्हें एक नयी आज्ञा देता हूँ कि तुम एक-दूसरे से प्यार करो। ठीक जैसे मैंने तुमसे प्यार किया है, वैसे ही तुम भी एक-दूसरे से प्यार करो। अगर तुम्हारे बीच प्यार होगा, तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे चेले हो।”—यूह. 13:34, 35.
8. (क) कोई जानलेवा संक्रामक बीमारी दूसरों में न फैले, इसलिए जिसे यह बीमारी है उसे दूसरों को गले लगाकर, चूमकर या दूसरे तरीकों से प्यार क्यों नहीं जताना चाहिए? (ख) ऐसे व्यक्ति को अगर कोई अपने घर न बुलाए, तो उसे बुरा क्यों नहीं मानना चाहिए? (ग) अगर एक व्यक्ति को कोई संक्रामक बीमारी लगने की संभावना है, तो उसे अपनी शादी की बात आगे बढ़ाने से पहले खून की जाँच क्यों करवानी चाहिए? (घ) जिसे संक्रामक बीमारी है, उसे बपतिस्मा लेने से पहले प्राचीनों के निकाय के संयोजक को इस बारे में क्यों बताना चाहिए?
• “प्यार के अलावा किसी भी बात में एक-दूसरे के कर्ज़दार मत बनो। . . . ‘अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।’ प्यार अपने पड़ोसी का बुरा नहीं करता।”—रोमि. 13:8-10.
• “हर एक सिर्फ अपने भले की फिक्र में न रहे, बल्कि दूसरे के भले की भी फिक्र करे।”—फिलि. 2:4.
9. यहोवा क्यों चाहता है कि हम दूसरों को माफ करें?
• “अगर किसी के पास दूसरे के खिलाफ शिकायत की कोई वजह है, तो भी एक-दूसरे की सहते रहो और एक-दूसरे को दिल खोलकर माफ करते रहो। जैसे यहोवा ने तुम्हें दिल खोलकर माफ किया है, तुम भी वैसा ही करो।”—कुलु. 3:13.
10. अगर कोई भाई झूठी बातें फैलाकर आपको बदनाम करता है या आपको ठगता है, तो आपको क्या करना चाहिए?
• “अगर तेरा भाई कोई पाप करता है, तो जा और उससे अकेले में बात कर और उसकी गलती उसे बता। अगर वह तेरी सुने, तो तूने अपने भाई को पा लिया है। लेकिन अगर वह तेरी नहीं सुनता, तो अपने साथ एक या दो लोगों को ले जाकर उससे बात कर ताकि हर मामले की सच्चाई दो या तीन गवाहों के बयान से साबित हो। अगर वह उनकी नहीं सुनता, तो मंडली को बता। और अगर वह मंडली की भी नहीं सुनता, तो वह तेरे लिए गैर-यहूदी या कर-वसूलनेवाले जैसा ठहरे।”—मत्ती 18:15-17.
11. आगे दिए पापों के बारे में यहोवा को कैसा लगता है?
▪ नाजायज़ यौन-संबंध
▪ मूर्ति-पूजा
▪ समलैंगिकता
▪ चोरी
▪ जुआ खेलना
▪ पियक्कड़पन
• “धोखे में न रहो। नाजायज़ यौन-संबंध रखनेवाले, मूर्तिपूजा करनेवाले, व्यभिचारी, आदमियों के साथ संभोग के लिए रखे गए आदमी, आदमियों के साथ संभोग करनेवाले आदमी, चोर, लालची, पियक्कड़, गाली-गलौज करनेवाले और दूसरों का धन ऐंठनेवाले परमेश्वर के राज के वारिस नहीं होंगे।”—1 कुरिं. 6:9, 10.
12. नाजायज़ यौन-संबंध में ऐसे कई तरह के काम शामिल हैं, जो एक व्यक्ति अपने जीवन साथी को छोड़ किसी और के साथ करता है। इस मामले में आपने क्या ठान लिया है?
• “नाजायज़ यौन-संबंधों से दूर भागो!”—1 कुरिं. 6:18.
13. हमें नशे के लिए दवाइयाँ या ड्रग्स क्यों नहीं लेने चाहिए?
• “अपने शरीर को जीवित, पवित्र और परमेश्वर को भानेवाले बलिदान के तौर पर अर्पित करो। इस तरह तुम अपनी सोचने-समझने की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए पवित्र सेवा कर सकोगे। इस दुनिया की व्यवस्था के मुताबिक खुद को ढालना बंद करो, मगर नयी सोच पैदा करो ताकि तुम्हारी कायापलट होती जाए। तब तुम परखकर खुद के लिए मालूम करते रहोगे कि परमेश्वर की भली, उसे भानेवाली और उसकी परिपूर्ण इच्छा क्या है।”—रोमि. 12:1, 2.
14. जादू-टोने से जुड़े कुछ काम क्या हैं, जिन्हें करने से यहोवा ने साफ मना किया है?
• “तुममें ऐसा कोई न हो जो . . . ज्योतिषी का काम करता है, जादू करता है, शकुन विचारता है, टोना-टोटका करता है, मंत्र फूँककर किसी को काबू में करता है, भविष्य बताता है, मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करता है या उससे पूछताछ करता है।”—व्यव. 18:10, 11.
15. अगर एक व्यक्ति कोई बड़ा पाप करता है, लेकिन दोबारा यहोवा की मंज़ूरी पाना चाहता है, तो उसे फौरन क्या करना चाहिए?
• “मैंने तेरे सामने अपना पाप मान लिया, मैंने अपना गुनाह और नहीं छिपाया। मैंने कहा, ‘मैं यहोवा के सामने अपने अपराध मान लूँगा।’”—भज. 32:5.
• “क्या तुम्हारे बीच कोई बीमार है? तो वह मंडली के प्राचीनों को बुलाए और वे उसके लिए प्रार्थना करें और यहोवा के नाम से उस बीमार पर तेल मलें। और विश्वास से की गयी प्रार्थना उस बीमार को अच्छा कर देगी और यहोवा उसे उठाकर खड़ा कर देगा। और अगर उसने पाप किए हों तो उसे माफ कर दिया जाएगा।”—याकू. 5:14, 15.
16. अगर किसी भाई या बहन ने कोई बड़ा पाप किया है और आपको उस बारे में मालूम है, तो आपको क्या करना चाहिए?
• “जो इंसान कोई अपराध होते देखता है या उस अपराध के बारे में कुछ जानता है, वह उस अपराध का गवाह बन जाता है। अगर वह सरेआम किया जानेवाला ऐलान सुनता है कि उस अपराध के बारे में गवाही दी जाए, मगर फिर भी आगे आकर उस बारे में नहीं बताता तो यह पाप है। उसे अपने पाप का लेखा देना होगा।”—लैव्य. 5:1.
17. अगर सभा में घोषणा की जाती है कि फलाँ व्यक्ति अब से यहोवा का साक्षी नहीं है, तो हमें उसके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?
• “ऐसे किसी भी आदमी के साथ मेल-जोल रखना बंद कर दो, जो भाई कहलाते हुए भी नाजायज़ यौन-संबंध रखता है या लालची है या मूर्तिपूजा करता है या गाली-गलौज करता है या पियक्कड़ है या दूसरों का धन ऐंठता है। ऐसे आदमी के साथ खाना भी मत खाना।”—1 कुरिं. 5:11.
• “अगर कोई तुम्हारे पास आता है और यह शिक्षा नहीं देता, तो ऐसे इंसान को अपने घर में कभी मत आने देना, न ही उसे नमस्कार करना।”—2 यूह. 10.
18. हमें उन्हीं लोगों से दोस्ती क्यों करनी चाहिए जो यहोवा से प्यार करते हैं?
• “बुद्धिमानों के साथ रहनेवाला बुद्धिमान बनेगा, लेकिन मूर्खों के साथ मेल-जोल रखनेवाला बरबाद हो जाएगा।”—नीति. 13:20.
• “धोखा न खाओ। बुरी संगति अच्छी आदतें बिगाड़ देती है।”—1 कुरिं. 15:33.
19. यहोवा के साक्षी राजनैतिक मामलों में क्यों निष्पक्ष रहते हैं?
• “वे दुनिया के नहीं हैं, ठीक जैसे मैं [यीशु] दुनिया का नहीं हूँ।”—यूह. 17:16.
20. आपको सरकार के नियम क्यों मानने चाहिए?
• “हर इंसान ऊँचे अधिकारियों के अधीन रहे इसलिए कि ऐसा कोई भी अधिकार नहीं जो परमेश्वर की तरफ से न हो। मौजूदा अधिकारियों को परमेश्वर ने अपने अधीन अलग-अलग पद पर ठहराया है।”—रोमि. 13:1.
21. अगर इंसानों का कोई कानून परमेश्वर के कानून के खिलाफ हो, तो आपको क्या करना चाहिए?
• “इंसानों के बजाय परमेश्वर को अपना राजा जानकर उसकी आज्ञा मानना ही हमारा फर्ज़ है।”—प्रेषि. 5:29.
22. नौकरी का फैसला करते वक्त आप कौन-सी आयतें ध्यान में रख सकते हैं, जिससे आप दुनिया से अलग रह सकें?
• “एक देश दूसरे देश पर फिर तलवार नहीं चलाएगा और न लोग फिर कभी युद्ध करना सीखेंगे।”—मीका 4:3.
• “मेरे लोगो, उसमें से [महानगरी बैबिलोन से] बाहर निकल आओ। अगर तुम उसके पापों में हिस्सेदार नहीं होना चाहते और नहीं चाहते कि उस पर आनेवाले कहर तुम पर भी आएँ, तो उसमें से निकल आओ।”—प्रका. 18:4.
23. आप किस तरह का मनोरंजन करेंगे और किस तरह का मनोरंजन ठुकराएँगे?
• “यहोवा . . . हिंसा से प्यार करनेवाले से नफरत करता है।”—भज. 11:5.
• “बुरी बातों से घिन करो, अच्छी बातों से लिपटे रहो।”—रोमि. 12:9.
• “जो बातें सच्ची हैं, जो बातें गंभीर सोच-विचार के लायक हैं, जो बातें नेक हैं, जो बातें साफ-सुथरी हैं, जो बातें चाहने लायक हैं, जो बातें अच्छी मानी जाती हैं, जो बातें सद्गुण की हैं और जो तारीफ के लायक हैं, उन्हीं पर ध्यान देते रहो।”—फिलि. 4:8.
24. यहोवा के साक्षी दूसरे धर्म के लोगों के साथ मिलकर उपासना क्यों नहीं करते?
• “तुम ऐसा नहीं कर सकते कि ‘यहोवा की मेज़’ से खाओ और दुष्ट स्वर्गदूतों की मेज़ से भी खाओ।”—1 कुरिं. 10:21.
• “खुद को उनसे अलग करो और अशुद्ध चीज़ को छूना बंद करो, तब मैं तुम्हें अपने पास ले लूँगा।”—2 कुरिं. 6:17.
25. कौन-से सिद्धांत ध्यान में रखकर आप तय कर सकते हैं कि आप कोई त्योहार या जश्न मनाएँगे या नहीं?
• “वे उन जातियों से घुल-मिल गए और उनके तौर-तरीके अपना लिए। वे उनकी मूरतों की सेवा करते रहे और ये उनके लिए फंदा बन गयीं।”—भज. 106:35, 36.
• “मरे हुए कुछ नहीं जानते।”—सभो. 9:5.
• “वे दुनिया के नहीं हैं, ठीक जैसे मैं दुनिया का नहीं हूँ।”—यूह. 17:16.
• “दुनियावी लोगों की मरज़ी पूरी करने में तुम अब तक जो वक्त बिता चुके हो वह काफी है। तब तुम निर्लज्ज कामों में, बेकाबू होकर वासनाएँ पूरी करने में, हद-से-ज़्यादा शराब पीने में, रंगरलियाँ मनाने में, शराब पीने की होड़ लगाने में और घिनौनी मूर्तिपूजा करने में लगे हुए थे।”—1 पत. 4:3.
26. बाइबल की कुछ घटनाओं के आधार पर आप कैसे तय कर सकते हैं कि आपको जन्मदिन मनाना चाहिए या नहीं?
• “तीसरे दिन फिरौन का जन्मदिन था। उसने एक बड़ी दावत रखी और अपने सभी दरबारियों को बुलाया। उसने प्रधान साकी और प्रधान रसोइए को जेल से निकलवाया और उन्हें दरबारियों के सामने लाया। फिर उसने प्रधान साकी को उसका पद वापस दे दिया . . . मगर प्रधान रसोइए को उसने काठ पर लटका दिया।”—उत्प. 40:20-22.
• “हेरोदेस के जन्मदिन पर जब हेरोदियास की बेटी नाची, तो हेरोदेस इतना खुश हुआ कि उसने कसम खाकर वादा किया कि वह उससे जो माँगेगी, वह उसे दे देगा। तब उसने अपनी माँ के सिखाने पर कहा, ‘तू मुझे यहीं एक थाल में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर ला दे।’ उसने आदमी भेजा और जेल में यूहन्ना का सिर कटवा दिया।”—मत्ती 14:6-8, 10.
27. आप प्राचीनों की सलाह क्यों मानना चाहते हैं?
• “जो तुम्हारे बीच अगुवाई करते हैं उनकी आज्ञा मानो और उनके अधीन रहो, क्योंकि वे यह जानते हुए तुम्हारी निगरानी करते हैं कि उन्हें इसका हिसाब देना होगा ताकि वे यह काम खुशी से करें न कि आहें भरते हुए क्योंकि इससे तुम्हारा ही नुकसान होगा।”—इब्रा. 13:17.
28. यह क्यों ज़रूरी है कि आप और आपका परिवार नियमित तौर पर बाइबल पढ़ने और उसका अध्ययन करने के लिए समय तय करें?
• “वह यहोवा के कानून से खुशी पाता है, दिन-रात उसका कानून धीमी आवाज़ में पढ़ता है। वह ऐसे पेड़ की तरह होगा जो बहते पानी के पास लगाया गया है, जो समय पर फल देता है, जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। वह आदमी अपने हर काम में कामयाब होगा।”—भज. 1:2, 3.
29. आपको सभाओं में जाना और उनमें हिस्सा लेना क्यों अच्छा लगता है?
• “मैं अपने भाइयों में तेरे नाम का ऐलान करूँगा, मंडली के बीच तेरी तारीफ करूँगा।”—भज. 22:22.
• “आओ हम एक-दूसरे में गहरी दिलचस्पी लें ताकि एक-दूसरे को प्यार और भले काम करने का बढ़ावा दे सकें और एक-दूसरे के साथ इकट्ठा होना न छोड़ें, जैसा कुछ लोगों का दस्तूर है बल्कि एक-दूसरे की हिम्मत बँधाएँ। और जैसे-जैसे तुम उस दिन को नज़दीक आता देखो, यह और भी ज़्यादा किया करो।”—इब्रा. 10:24, 25.
30. यीशु ने हमें कौन-सा सबसे ज़रूरी काम सौंपा है?
• “जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ और उन्हें . . . बपतिस्मा दो। और उन्हें वे सारी बातें मानना सिखाओ जिनकी मैंने तुम्हें आज्ञा दी है।”—मत्ती 28:19, 20.
31. जब हम राज के कामों के लिए दान करते हैं या भाई-बहनों की मदद करते हैं, तो यह हमें किस इरादे से करना चाहिए ताकि यहोवा खुश हो?
• “अपनी अनमोल चीज़ें देकर यहोवा का सम्मान करना।”—नीति. 3:9.
• “हर कोई जैसा उसने अपने दिल में ठाना है वैसा ही करे, न कुड़कुड़ाते हुए, न ही किसी दबाव में क्योंकि परमेश्वर खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है।”—2 कुरिं. 9:7.
32. मसीही किस तरह की मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं?
• “सुखी हैं वे जो सही काम करने की वजह से ज़ुल्म सहते हैं क्योंकि स्वर्ग का राज उन्हीं का है। सुखी हो तुम जब लोग तुम्हें मेरे चेले होने की वजह से बदनाम करें, तुम पर ज़ुल्म ढाएँ और तुम्हारे बारे में तरह-तरह की झूठी और बुरी बातें कहें। तब तुम मगन होना और खुशियाँ मनाना इसलिए कि स्वर्ग में तुम्हारे लिए बड़ा इनाम है। उन्होंने तुमसे पहले के भविष्यवक्ताओं पर भी इसी तरह ज़ुल्म ढाए थे।”—मत्ती 5:10-12.
33. बपतिस्मा लेकर यहोवा का साक्षी कहलाना क्यों एक खास सम्मान है?
• ‘तेरा संदेश मेरे लिए खुशी का कारण बन गया और मेरा दिल मगन हो गया, क्योंकि हे परमेश्वर यहोवा, मैं तेरे नाम से जाना जाता हूँ।’—यिर्म. 15:16.