6 अगर तेरा पिता पूछे कि मैं भोज में क्यों नहीं आया तो कहना, दाविद ने मुझसे कहा कि वह जल्द-से-जल्द अपने शहर बेतलेहेम+ जाना चाहता है, क्योंकि वहाँ उसके पूरे परिवार के लिए सालाना बलिदान चढ़ाया जाएगा। उसने मुझसे बहुत मिन्नत की इसलिए मैंने उसे जाने की इजाज़त दे दी।+