9 दुश्मन ने कहा, ‘मैं उनका पीछा करूँगा! उन्हें पकड़ लूँगा!
मैं लूट का माल बाँट लूँगा जब तक कि मेरा जी न भर जाए!
मैं अपनी तलवार खींचूँगा! अपने हाथ से उन्हें अधीन करूँगा!’+
10 तूने एक फूँक मारी और समुंदर ने उन्हें ढाँप लिया,+
महासागर में वे ऐसे डूब गए जैसे सीसा हों।