53 अब वे यीशु को महायाजक के पास ले गए+ और सारे प्रधान याजक, मुखिया और शास्त्री वहाँ इकट्ठा हुए।+54 मगर पतरस कुछ दूरी पर रहकर उसके पीछे-पीछे महायाजक के आँगन तक आया। वह घर के सेवकों के साथ बैठ गया और आग तापने लगा।+
54 तब उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया+ और महायाजक के घर ले गए। मगर पतरस कुछ दूरी पर रहते हुए उनका पीछा करता रहा।+55 जब वे आँगन के बीच आग जलाकर एक-साथ बैठ गए, तो पतरस भी उनके बीच बैठा हुआ था।+