7 फिर भी मैं तुमसे सच कह रहा हूँ, मैं तुम्हारे ही भले के लिए जा रहा हूँ। इसलिए कि अगर मैं नहीं जाऊँगा, तो वह मददगार+ हरगिज़ तुम्हारे पास नहीं आएगा। लेकिन अगर मैं जाऊँगा, तो मैं उसे तुम्हारे पास भेजूँगा।
26 इसके अलावा, परमेश्वर की पवित्र शक्ति भी हमारी कमज़ोरी में हमारी मदद करती है।+ क्योंकि समस्या यह है कि जब हमें प्रार्थना करनी होती है, तब हमें समझ नहीं आता कि हम प्रार्थना में क्या कहें। मगर पवित्र शक्ति खुद हमारी दबी हुई* आहों के साथ हमारे लिए बिनती करती है।