26 मगर वह मददगार यानी पवित्र शक्ति जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, तुम्हें सारी बातें सिखाएगा और जितनी बातें मैंने तुम्हें बतायी हैं वे सब तुम्हें याद दिलाएगा।+
32 इसी यीशु को परमेश्वर ने ज़िंदा किया है और हम सब इस बात के गवाह हैं।+33 उसे परमेश्वर के दायीं तरफ ऊँचा पद दिया गया है+ और वादे के मुताबिक उसने पिता से पवित्र शक्ति पायी है।+ यही शक्ति उसने हम पर उँडेली है और इसी को तुम काम करते हुए देख और सुन रहे हो।