भजन 22:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं: भजन 34:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 वह उसकी सारी हड्डियों की हिफाज़त करता है,उसकी एक भी हड्डी नहीं तोड़ी गयी।+ भजन 69:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 उन्होंने मुझे खाने के नाम पर ज़हर* दिया,+प्यास बुझाने के लिए सिरका दिया।+ भजन 118:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 जिस पत्थर को राजमिस्त्रियों ने ठुकरा दिया,वही कोने का मुख्य पत्थर बन गया है।+ यशायाह 50:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+ यशायाह 53:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 लोगों ने उसे तुच्छ जाना, उससे किनारा किया।+ वह अच्छी तरह जानता था कि दर्द क्या होता है, बीमारी क्या होती है। उसका चेहरा मानो हमसे छिपा हुआ था।* हमने उसे तुच्छ जाना और बेकार समझा।+ यशायाह 53:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया,+हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया,+ हमारी शांति के लिए उसने सज़ा भुगती+और उसके घाव से हम चंगे हुए।+
7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं:
6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+
3 लोगों ने उसे तुच्छ जाना, उससे किनारा किया।+ वह अच्छी तरह जानता था कि दर्द क्या होता है, बीमारी क्या होती है। उसका चेहरा मानो हमसे छिपा हुआ था।* हमने उसे तुच्छ जाना और बेकार समझा।+
5 हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया,+हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया,+ हमारी शांति के लिए उसने सज़ा भुगती+और उसके घाव से हम चंगे हुए।+