वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g22 अंक 1 पेज 4-6
  • 1 | सेहत का खयाल रखें

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 1 | सेहत का खयाल रखें
  • सजग होइए!—2022
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • यह क्यों ज़रूरी है?
  • किन बातों का ध्यान रखें?
  • अभी से क्या करें?
  • अच्छी सेहत पाने के कुछ तरीके
    सजग होइए!—2015
  • अपने स्वास्थ्य की रक्षा कैसे करें
    सजग होइए!–1999
  • अपने विश्‍वास और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बनाए रखिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
  • सेहत
    सजग होइए!—2019
और देखिए
सजग होइए!—2022
g22 अंक 1 पेज 4-6
मेज़ पर तरह-तरह का पौष्टिक खाना सजाकर रखा है।

मुश्‍किलों से भरी दुनिया में

1 | सेहत का खयाल रखें

यह क्यों ज़रूरी है?

जब भी कोई मुश्‍किल या विपत्ति आती है, तो किसी-न-किसी तरह से इसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है।

  • लोगों में तनाव बढ़ जाता है। और ज़्यादा समय तनाव में रहने की वजह से उनके बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ जाता है।

  • जब कहीं विपत्ति आती है, तो वहाँ कई सारे लोग बीमार या घायल हो जाते हैं। ऐसे में अस्पतालों में मरीज़ों के लिए इलाज पाना मुश्‍किल हो जाता है।

  • काम-धंधे बंद हो जाते हैं और लोगों की नौकरी चली जाती है। नतीजा, उनके पास खाने-पीने का सामान और दवाइयों जैसी ज़रूरी चीज़ें खरीदने के लिए भी पैसे नहीं रह जाते।

किन बातों का ध्यान रखें?

  • गंभीर बीमारी और तनाव की वजह से आप शायद ठीक से सोच ना पाएँ और खुद का खयाल रखना छोड़ दें। इससे आप और ज़्यादा बीमार पड़ सकते हैं।

  • अगर आपको सेहत से जुड़ी समस्याएँ हैं और आप समय रहते उनके बारे में कुछ ना करें, तो समस्याएँ बढ़ सकती हैं। यहाँ तक कि आपकी जान को भी खतरा हो सकता है।

  • अगर आप सेहतमंद रहेंगे, तो मुश्‍किलों से घिरे होने पर भी आप सोच-समझकर अच्छे फैसले ले पाएँगे।

  • चाहे आप अमीर हों या गरीब, आप खुद की सेहत का खयाल रखने के लिए कुछ-न-कुछ कर सकते हैं।

अभी से क्या करें?

एक समझदार इंसान जब भी मुमकिन होता है पहले से सोचता है कि कौन-से खतरे आ सकते हैं और फिर उनसे बचने के लिए वह कुछ कदम उठाता है। उसी तरह, बीमारियों से बचने के लिए आप खुद को और अपने घर को साफ-सुथरा रख सकते हैं। जैसे कहते भी हैं, इलाज से बेहतर है बचाव। साफ-सफाई का ध्यान रखना तब भी अच्छा है जब आप बीमार पड़ जाते हैं। इससे आपकी तबियत और नहीं बिगड़ेगी।

आंद्रेa कहता है, “मैं और मेरी पत्नी अपनी और अपने घर की साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं। इससे हमें डॉक्टर के ज़्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ते और हमारे पैसे भी बचते हैं।”

a इस पत्रिका में लोगों के जो नाम दिए गए हैं, वे उनके असली नाम नहीं हैं।

बचाव कैसे करें?​—कुछ सुझाव

मुसीबतों के वक्‍त में खुद का खयाल रखने के लिए ये कदम उठाएँ

साफ-सफाई का ध्यान रखें

एक आदमी बाहर साबुन से हाथ धो रहा है।

साफ-सफाई का ध्यान रखें

पवित्र शास्त्र में लिखा है, “होशियार इंसान खतरा देखकर छिप जाता है।” (नीतिवचन 22:3)b पहले से सोचें कि किन बातों से आपकी सेहत खराब हो सकती है। फिर उन बातों से बचने की पूरी कोशिश करें।

  • हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएँ, खासकर खाना खाने से पहले और टॉयलेट जाने के बाद।

  • अपने घर को नियमित तौर पर साफ करें और सैनिटाइज़ करें, खासकर उन चीज़ों को जिन्हें बार-बार छुआ जाता है, जैसे दरवाज़े के हैंडल, स्विच, फोन वगैरह।

  • हो सके तो ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें जिन्हें कोई संक्रामक बीमारी है।

पौष्टिक खाना खाएँ

मेज़ पर तरह-तरह का पौष्टिक खाना सजाकर रखा है।

पौष्टिक खाना खाएँ

पवित्र शास्त्र में लिखा है, “कोई भी आदमी अपने शरीर से कभी नफरत नहीं करता, बल्कि वह उसे खिलाता-पिलाता है और अनमोल समझता है।” (इफिसियों 5:29) खुद का खयाल रखने का एक तरीका है कि हम पौष्टिक खाना खाएँ और ऐसी चीज़ों से दूर रहें जो हमारे शरीर को नुकसान पहुँचा सकती हैं।

  • खूब पानी पीएँ।

  • तरह-तरह के फल-सब्ज़ी खाएँ।

  • तली हुई चीज़ें और मिठाइयाँ कम खाएँ। खाने में तेल और नमक कम करें।

  • तंबाकू का सेवन ना करें, ज़्यादा शराब ना पीएँ और ड्रग्स ना लें।

कार्ल कहता है, “मैं और मेरी पत्नी पौष्टिक खाना खाते हैं ताकि हम बीमार ना पड़ें। हमारी ज़्यादा कमाई नहीं है, इसलिए हमने सोचा कि हमारे पास जो थोड़ा-बहुत पैसा है, उसे दवाइयों पर खर्च करने से अच्छा है, पौष्टिक खाने पर खर्च करें।”

कसरत करें और आराम भी लें

एक आदमी कच्ची सड़क पर जौगिंग कर रहा है।

कसरत करें

पवित्र शास्त्र में लिखा है, “थोड़ा-सा आराम करना, बहुत ज़्यादा काम करने और हवा के पीछे भागने से कहीं अच्छा है।” (सभोपदेशक 4:6) इसलिए हमें काम करने के साथ-साथ आराम भी करना चाहिए।

  • कसरत या कुछ-न-कुछ करते रहें। अगर आपको ऐसा करना मुश्‍किल लगे, तो आप शुरू-शुरू में सैर पर जा सकते हैं। चाहे आप बुज़ुर्ग हों, विकलांग हों या आपको कोई गंभीर बीमारी हो, थोड़ी-बहुत कसरत करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा।

  • एक लड़की थोड़ी देर के लिए सो रही है।

    आराम करें

    भरपूर आराम लें। अगर आप पूरी नींद नहीं लेंगे, तो आपका तनाव बढ़ेगा और काम पर ध्यान नहीं लगेगा। आगे चलकर आपको कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है।

  • सोने और उठने का समय सोच-समझकर तय करें। फिर हर दिन उसी समय सोने और उठने की कोशिश करें।

  • जब आप सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं, तब टीवी ना देखें और ना ही फोन वगैरह चलाएँ।

  • सोने से पहले हलका खाना खाएँ और चाय, कॉफी, शराब ना पीएँ।

जस्टिन कहता है, “मैंने देखा है कि अगर मैं पूरी नींद नहीं लेता तो मेरी तबियत बिगड़ जाती है। कई बार मुझे सिरदर्द होता है और मेरा पूरा शरीर टूटने लगता है। लेकिन जब मैं अच्छी नींद लेकर उठता हूँ तो एकदम तरो-ताज़ा महसूस करता हूँ। ऐसा लगता है कि मुझसे जो चाहे करवा लो मैं कर सकता हूँ! मैं बीमार भी कम पड़ता हूँ।”

b यह पवित्र शास्त्र बाइबल है। इस अंक में बाइबल की और भी बातें बतायी गयी हैं।

“कुछ कदम उठाएँ, वाइरस से जान बचाएँ” वीडियो का एक सीन। एक औरत अपने घर का दरवाज़ा खोली है और सामने वायरस खड़ा है।

और जानिए: कुछ कदम उठाएँ, वाइरस से जान बचाएँ वीडियो देखें। “अच्छी सेहत पाने के कुछ तरीके” लेख भी पढ़ें।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें