विषय-सूची
15 जनवरी, 2014
© 2014 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania.
अध्ययन संस्करण
3-9 मार्च, 2014
युग-युग के राजा यहोवा की उपासना कीजिए
10-16 मार्च, 2014
यीशु के राज के 100 साल पूरे हो चुके हैं!
17-23 मार्च, 2014
जवानी में बुद्धिमानी से फैसले लीजिए
24-30 मार्च, 2014
विपत्ति के दिन आने से पहले यहोवा की सेवा कीजिए
31 मार्च, 2014–6 अप्रैल, 2014
अध्ययन लेख
▪ युग-युग के राजा यहोवा की उपासना कीजिए
यह लेख इस बात को पुख्ता करेगा कि यहोवा हमेशा से राजा रहा है और बताएगा कि कैसे उसने राजा की हैसियत से धरती और स्वर्ग में सभी पर हुकूमत की है। यह हमें बीते ज़माने के कुछ लोगों की मिसाल पर चलने का बढ़ावा भी देगा, जिन्होंने युग-युग के राजा, यहोवा की उपासना करने का चुनाव किया था।
▪ यीशु के राज के 100 साल पूरे हो चुके हैं!
यह लेख उन बातों के लिए हमारी कदरदानी बढ़ाएगा, जो मसीहाई राज ने अपनी शुरूआत के पहले 100 सालों में हासिल की हैं। यह लेख हममें से हरेक को राज की वफादार प्रजा होने का, और 2014 के सालाना वचन के असली मतलब पर मनन करने का भी बढ़ावा देगा।
▪ जवानी में बुद्धिमानी से फैसले लीजिए
▪ विपत्ति के दिन आने से पहले यहोवा की सेवा कीजिए
मैं अपनी ज़िंदगी में क्या करूँगा? यह यहोवा को समर्पित हरेक शख्स के लिए एक बेहद ज़रूरी सवाल है। इन लेखों में हम कुछ सिद्धांतों पर चर्चा करेंगे, जो जवान मसीहियों का मार्गदर्शन कर सकते हैं, ताकि वे तन-मन से यहोवा की सेवा कर सकें। साथ ही, इनमें सेवा के कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में चर्चा की जाएगी जो अनुभवी मसीहियों के आगे खुले हैं, ताकि वे यहोवा की सेवा में और भी ज़्यादा कर सकें।
▪ “तेरा राज आए”—मगर कब?
आज बहुत-से लोगों का ध्यान, दुनिया के हालात या अपने रोज़मर्रा के कामों की वजह से भटक गया है। इस लेख में तीन सबूतों पर गौर किया गया है, जो मसीहियों को इस बात पर यकीन करने में मदद देते हैं कि परमेश्वर का राज जल्द ही इस दुष्ट दुनिया का नाश कर देगा।
इस अंक में ये लेख भी हैं
मुख्य पृष्ठ: लवीफ शहर में दूसरे देशों से आए विश्वविद्यालय में पढ़नेवालों को गवाही देते हुए
युक्रेन
जनसंख्या
4,55,61,000
प्रचारक
1,50,887
यहाँ 15 भाषाओं में 1,737 मंडलियाँ और 373 समूह हैं। इन भाषाओं में यूक्रेनियन, रशियन, रशियन साइन लैंग्वेज, रोमेनियन और हंगेरियन भी शामिल हैं