वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp16 अंक 3 पेज 14-15
  • जाँचिए, परखिए, फिर मानिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जाँचिए, परखिए, फिर मानिए
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2016
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • बाइबल से जाँच-परख कीजिए
  • परमेश्‍वर का राज्य क्या है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • यीशु मसीह कौन है?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2005
  • परमेश्‍वर का राज क्या है?
    बाइबल हमें क्या सिखाती है?
  • कौन स्वर्ग जाते हैं, और क्यों?
    आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2016
wp16 अंक 3 पेज 14-15

जाँचिए, परखिए, फिर मानिए

क्या आप ईसाई हैं? अगर हाँ, तो आप दुनिया के उन दो अरब लोगों में से हैं, जो खुद को मसीह का शिष्य कहते हैं। आज कई तरह के ईसाई हैं, लेकिन इन सबकी अलग-अलग विचारधारा है और अलग-अलग नज़रिया है। इसलिए हो सकता है कि आपका विश्‍वास दूसरे ईसाइयों से एकदम अलग हो। पर क्या इससे कोई फर्क पड़ता है कि आप क्या विश्‍वास करते हैं? हाँ, फर्क पड़ता है, अगर हम चाहते हैं कि हम बाइबल में सीखी बातों के मुताबिक जीएँ।

यीशु मसीह के जो शिष्य शुरू-शुरू में थे, वे “मसीही” कहलाए गए। (प्रेषितों 11:26) उस वक्‍त सिर्फ एक ही मसीही विश्‍वास था, इसलिए यीशु की शिक्षाओं पर चलनेवाले सभी लोग इसी नाम से जाने जाते थे। उस वक्‍त के सभी मसीही मसीहियत की शुरूआत करनेवाले यीशु मसीह की शिक्षाओं और हिदायतों को एक जैसे ही माना करते थे। क्या आपको यकीन है कि आपके चर्च में वही सिखाया जाता है, जो मसीह ने सिखाया और जिस पर मसीह के शुरू-शुरू के शिष्य विश्‍वास करते थे? आप ये कैसे पता कर सकते हैं? सिर्फ एक तरीका है, जिससे ये पता लगाया जा सकता है, वह है बाइबल।

ज़रा इस बारे में सोचिए: यीशु मसीह पवित्र शास्त्र को परमेश्‍वर का वचन मानता था और उसका बहुत आदर करता था। यीशु को वे लोग बिलकुल पसंद नहीं थे, जिन्होंने इंसान की परंपराओं को बाइबल की शिक्षाओं से ज़्यादा अहमियत दी। (मरकुस 7:9-13) इस बात से हम इस नतीजे पर पहुँच सकते हैं कि यीशु के शिष्यों का विश्‍वास बाइबल पर आधारित होना चाहिए। इसलिए हर मसीही को अपने-आप से यह सवाल करना चाहिए, ‘मेरे चर्च में जो सिखाया जाता है, क्या वे बातें बाइबल से मेल खाती हैं?’ इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप चर्च में सिखायी जानेवाली बातों को बाइबल से जाँचिए।

यीशु ने कहा था कि हमें परमेश्‍वर की उपासना सही जानकारी के आधार पर करनी चाहिए और यह जानकारी बाइबल में दी गयी है। (यूहन्‍ना 4:24; 17:17) और प्रेषित पौलुस ने कहा कि हमें उद्धार “सच्चाई का सही ज्ञान” हासिल करने पर ही मिल सकता है। (1 तीमुथियुस 2:4) इसलिए उद्धार पाने के लिए ज़रूरी है कि हमारा विश्‍वास बाइबल के सही ज्ञान पर आधारित हो।

बाइबल से जाँच-परख कीजिए

आइए यहाँ दिए 6 सवालों को पढ़िए और ध्यान दीजिए कि बाइबल में इनके क्या जवाब दिए गए हैं। जो बाइबल की आयतें यहाँ दी गयी हैं, उन्हें अपनी बाइबल में खोलकर पढ़िए और उनके बारे में सोचिए। फिर खुद से पूछिए, ‘मेरे चर्च में जो सिखाया जाता है, उस बारे में बाइबल में क्या लिखा है?’

सवाल-जवाबों के ज़रिए यह जाँच करके आपको बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा अगर आप अपने चर्च में सिखायी जानेवाली और भी बातों की जाँच-परख बाइबल से करना चाहते हैं, तो यहोवा के साक्षियों को आपके साथ इस बारे में चर्चा करने में खुशी होगी। आप किसी भी यहोवा के साक्षी से मुफ्त बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश कर सकते हैं या फिर आप हमारी वेबसाइट jw.org पर जा सकते हैं। ▪ (w16-E No. 4)

1 सवाल: परमेश्‍वर कौन है?

जवाब: यहोवा जो यीशु का पिता है, वही युग-युग का परमेश्‍वर है यानी उसकी कोई शुरूआत नहीं है। वही सब चीज़ों का बनानेवाला है।

बाइबल में क्या लिखा है:

“हम जब-जब तुम्हारे लिए प्रार्थना करते हैं, तो हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्‍वर और पिता का हमेशा धन्यवाद करते हैं।”—कुलुस्सियों 1:3.

“हे यहोवा, हमारे परमेश्‍वर, तू अपनी महिमा, अपने आदर और शक्‍ति के लिए तारीफ पाने के योग्य है, क्योंकि तू ही ने सारी चीज़ें रची हैं।”—प्रकाशितवाक्य 4:11.

रोमियों 10:13 और 1 तीमुथियुस 1:17 भी देखिए।

2 सवाल: यीशु मसीह कौन है?

जवाब: यीशु यहोवा परमेश्‍वर का सबसे पहला बेटा है। यीशु को बनाया गया था यानी वह हमेशा से नहीं था। यीशु यहोवा परमेश्‍वर के अधीन है और उसकी मरज़ी पूरी करता है।

बाइबल में क्या लिखा है:

“पिता मुझसे बड़ा है।”—यूहन्‍ना 14:28.

“[यीशु] अदृश्‍य परमेश्‍वर की छवि है और सारी सृष्टि में पहलौठा है।”—कुलुस्सियों 1:15.

मत्ती 26:39 और 1 कुरिंथियों 15:28 भी देखिए।

3 सवाल: पवित्र शक्‍ति क्या है?

जवाब: पवित्र शक्‍ति ऐसी शक्‍ति या ताकत है, जिसके ज़रिए परमेश्‍वर अपनी मरज़ी पूरी करता है। यह कोई व्यक्‍ति नहीं है। लोग इस शक्‍ति से भर जाते हैं और उन्हें ताकत मिलती है कि वे परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी कर सकें।

बाइबल में क्या लिखा है:

“जैसे ही इलीशिबा ने मरियम का नमस्कार सुना, उसके गर्भ में शिशु उछल पड़ा। और इलीशिबा पवित्र शक्‍ति से भर गयी।”—लूका 1:41.

“जब तुम पर पवित्र शक्‍ति आएगी, तो तुम ताकत पाओगे।”—प्रेषितों 1:8.

उत्पत्ति 1:2 और प्रेषितों 2:1-4; 10:38 भी देखिए।

4 सवाल: परमेश्‍वर का राज क्या है?

जवाब: परमेश्‍वर का राज स्वर्ग से शासन करनेवाली सरकार है। परमेश्‍वर के राज का राजा यीशु है। बहुत जल्द यह राज पूरी धरती पर परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करेगा।

बाइबल में क्या लिखा है:

“सातवें स्वर्गदूत ने अपनी तुरही फूंकी। और स्वर्ग में ज़बरदस्त आवाज़ें सुनायी दीं, जो कह रही थीं: ‘दुनिया का राज अब हमारे मालिक और उसके मसीह का हो गया है और वह हमेशा-हमेशा तक राजा बनकर राज करेगा।’”—प्रकाशितवाक्य 11:15.

दानिय्येल 2:44 और मत्ती 6:9, 10 भी देखिए।

5 सवाल: क्या सभी अच्छे लोग स्वर्ग जाते हैं?

जवाब: नहीं। परमेश्‍वर ने सिर्फ कुछ वफादार लोगों को स्वर्ग ले जाने के लिए चुना है, जिन्हें ‘छोटा झुंड’ कहा गया है। वे यीशु के साथ इंसानों पर राजाओं की तरह शासन करेंगे।

बाइबल में क्या लिखा है:

“हे छोटे झुंड, मत डर, क्योंकि तुम्हारे पिता ने तुम्हें राज देना मंज़ूर किया है।”—लूका 12:32.

“वे परमेश्‍वर और मसीह के याजक होंगे और राजा बनकर उसके साथ . . . राज करेंगे।”—प्रकाशितवाक्य 20:6.

प्रकाशितवाक्य 14:1, 3 भी देखिए।

6 सवाल: पृथ्वी और इंसानों के लिए परमेश्‍वर की क्या मरज़ी है?

जवाब: परमेश्‍वर के राज के दौरान पृथ्वी एक खूबसूरत बगीचे जैसी बन जाएगी और वफादार इंसान अच्छी सेहत, हमेशा का जीवन और शांति का लुत्फ उठाएँगे।

बाइबल में क्या लिखा है:

“नम्र लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और बड़ी शान्ति के कारण आनन्द मनाएँगे।”—भजन 37:10, 11.

“वह उनकी आँखों से हर आँसू पोंछ देगा, और न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा। पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं।”—प्रकाशितवाक्य 21:3, 4.

भजन 37:29 और 2 पतरस 3:13 भी देखिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें