क्षेत्र सेवकाई के लिए सभाएं
मई ७-१३
अभिदानों की भेंट करते समय
१. किस विषय पर आप विशेष बल देंगे?
२. वार्तालाप के विषय को आप कैसे साथ में मिलाएंगे?
मई १४-२०
आप कैसे एक पुनःभेंट करेंगे
१. स्मारक दिन में उपस्थित होनेवाले क साथ?
२. एक पत्रिका भेंट की गयी जगह पर?
३. जहाँ पहली भेंट अल्पकालीन थी या उस में बाधा उत्पन्न हुई थी?
मई २१-२७
साहस के साथ प्रचार करना
१. हमें साहसी बनने और व्यावहारिक बनने की आवश्यकता क्यों है?
२. अनौपचारिक रीति से गवाही देने में साहस कैसे मदद दे सकता है?
३. अभिदानों की भेंट हिम्मत के साथ कैसे कर सकते हैं?
मई २८-जून ३
जून के लिए वार्तालाप का विषय
१. मुख्य मुद्दों पर विचार करें।
२. रीज़निंग पुस्तक से आप कौन-सी प्रस्तावनाओं का उपयोग करेंगे?
३. आप भेंट की ओर कैसे परिवर्तन करेंगे?