इश्वरशासित समाचार
◆ दिसम्बर में ऑस्ट्रिया ने १८,९६२ प्रचारकों के एक नए शिखर की रिपोर्ट की।
◆ दिसम्बर के दौरान मार्टिनीक में ६,००५ प्रचारकों का एक नया शिखर प्राप्त हुआ। ख़ास सभा दिन कार्यक्रमों में ५,४१० लोग उपस्थिति हुए और ९२ लोगों ने बपतिस्मा लिया।
◆ दिसम्बर में पोर्टो रीको के प्रचारकों की कुल संख्या २४,०९० हो गई।