घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट: जनवरी १९९३: पुरानी १९२-पृष्ठ वाली पुस्तकों की ख़ास भेंट, हरेक ६ रुपए में। मलयालम और तमिल में: ट्रू पीस एण्ड सिक्योरिटी—फ्रॉम वॉट सोर्स्? (पुराना संस्करण)। गुजराती में: सत्य जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है और क्या यही जीवन सब कुछ है? हिन्दी और कन्नड़ में: आपके लिए आनन्द का सुसमाचार और “तेरा राज्य आए।” तेलगू में: क्या यही जीवन सब कुछ है? मराठी में: लिसनिंग टू द ग्रेट टीचर और क्या यही जीवन सब कुछ है? बांगला और नेपाली में: हमारी समस्याएँ ब्रोशर ३ रुपए में। फरवरी: सर्वदा जीवित रहना पुस्तक २० रुपए में। (बड़ा संस्करण ४० रुपए.) मार्च: यंग पीपल आस्क पुस्तक २० रुपए में। जिन भाषाओं में यह उपलब्ध नहीं है, सर्वदा जीवित रहना पुस्तक २० रुपए में। (बड़ा संस्करण ४० रुपए.) अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग अभिदान। अर्धमासिक संस्करणों के लिए वार्षिक अभिदान ६० रुपए है। अर्धमासिक संस्करणों के लिए अर्धवार्षिक अभिदान और मासिक संस्करणों के लिए वार्षिक अभिदान ३० रुपए हैं। (मासिक संस्करणों के लिए अर्धवार्षिक अभिदान नहीं होता है.) नोट: जिन कलीसियाओं ने अभी तक उपरोक्त अभियान वस्तुओं का आर्डर नहीं किया है, उन्हें अपने अगले लिट्रेचर आर्डर फॉर्म (Literature Order Form) [S-14] पर ऐसा करना चाहिए।
▪ उन्नीस सौ तिरानवे के स्मारक के समय का ख़ास जन भाषण रविवार, मार्च २८, को दुनिया भर में दिया जाएगा। भाषण का विषय होगा “‘परमेश्वर के कार्य’—आप उन्हें किस दृष्टि से देखते हैं?” एक रूपरेखा दी जाएगी। जिन कलीसियाओं का उस सप्ताहांत सर्किट ओवरसियर की भेंट, सर्किट सम्मेलन, या खास सम्मेलन दिन है, उनका खास भाषण आगामी सप्ताह में होगा। मार्च २८ से पहले किसी कलीसिया में यह खास भाषण नहीं होना चाहिए।
▪ जनवरी १, १९९३, से आरम्भ, द वॉचटावर का मासिक संस्करण लिथुआनियन भाषा में उपलब्ध होगा, और इस प्रकार जिन भाषाओं में यह पत्रिका प्रकाशित होती है, उनकी संख्या ११२ हो जाएगी। साथ ही जनवरी में द वॉचटावर का तेलगू संस्करण अर्धमासिक प्रकाशन बन जाएगा।
▪ स्कूल गाइड्बुक में समायोजन किये गये हैं ताकि अभिव्यक्तियाँ और कार्य-विधियाँ अद्यतन बनाई जाएँ। विधि को वार्षिक थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल तालिका में छपे निर्देशनों के अनुकूल बनाने के लिए, पृष्ठ १०० से १०२ पर केवल एक ही महत्त्वपूर्ण परिवर्तन है, जो थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल को असर करता है। यह समायोजित स्कूल गाइड्बुक अब अंग्रेज़ी में उपलब्ध है और आवश्यकता के अनुसार कलीसियाओं द्वारा इसका आर्डर किया जा सकता है।
▪ जनवरी १, १९९३ से साहित्य के मूल्य में संशोधन हुआ है। कलीसियाओं के ख़र्चों में यह मूल्य की वृद्धि लिखी जाएगी। ये परिवर्तन दिसम्बर ३१, १९९२, के समय पर साहित्य स्टाक तालिका पर आधारित होगा। पत्रिकाओं और पत्रिका अभिदानों के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं है।