उपलब्ध नए प्रकाशन
▪उपलब्ध नए प्रकाशन:
अँग्रेज़ी: विल देर एवर बी अ वर्ल्ड विदाउट वॉर? (ख़ास तौर पर यहूदी व्यक्तियों के लिए ३२-पृष्ठ वाला ब्रोशर)। बहुत ही सीमित सप्लाई उपलब्ध है, इसलिए कृपया अपनी कलीसिया में हर परिवार के वैयक्तिक अध्ययन और निजी पुस्तकालय के लिए ज़्यादा-से-ज़्यादा एक प्रति का आर्डर कीजिए। यह ब्रोशर अब तक सार्वजनिक वितरण के लिए उपलब्ध नहीं है। गुजराती: ३२-पृष्ठ वाला ब्रोशर जिसमें थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल गाइडबुक के अध्याय २१-३७ हैं। ऊपर बताए गए हर ब्रोशर प्रकाशकों के लिए ४ रुपए और पायनियरों के लिए ३ रुपए के हैं। बंगला, मराठी और नेपाली: ऍलिमैंटरि बाइबल टीचिङ्गस्। यह एक ६४-पृष्ठ वाली पुस्तिका है जिसमें ऑर्गनाइज़्ड टू अकंप्लिश अवर मिनिस्ट्री किताब के परिशिष्ट (पृष्ठ १७१ से २१८) में पाए गए पूर्व-बपतिस्मा सवाल हैं। इस पुस्तिका के लिए प्रकाशक और पायनियर दर ४ रुपए है। गुजराती और तेलगू: हाउ टू स्टार्ट एण्ड कन्टिन्यू बाइबल डिसकशनस्। यह एक ३२-पृष्ठ वाली पुस्तिका है जिसमें रीज़निंग फ्रॉम द स्क्रिप्चर्स किताब की शुरूआत में पाए गए “क्षेत्र सेवकाई में इस्तेमाल करने के लिए प्रस्तावनाएँ” और “संभावित वार्तालाप रोधकों को आप किस तरह जवाब दे सकते हैं” विभागों के भाग हैं। इस पुस्तिका के लिए प्रकाशक दर १ रुपया है और पायनियर दर ७५ पैसे हैं।
▪क्या यह संसार बचेगा? (नं. १९), हताश लोगों के लिए सांत्वना (नं. २०), पारिवारिक जीवन का आनन्द लीजिए (नं. २१), कौन वास्तव में संसार पर शासन करता है? (नं. २२) ट्रैक्ट अब अँग्रेज़ी के अलावा बंगला, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, नेपाली, तमिल और तेलगू में उपलब्ध हैं। कलीसियाएँ इनकी पर्याप्त मात्रा अपने उपयोग के लिए आर्डर कर सकती हैं।
▪यहोवा के गवाहों का १९९४ कलेण्डर की अतिरिक्त प्रतियाँ उपलब्ध हैं। इन्हें चाहनेवाले व्यक्तियों को अपने आर्डर अपनी कलीसिया के सचिव को देने चाहिए। सचिवों से निवेदन है कि अतिरिक्त कलेण्डर के लिए कलीसिया का आर्डर, लिट्रेचर आर्डर (S-14) फॉर्म पर करें और ये तुरन्त हमें भेज दें।
▪मार्च १, १९९४ के अंक से मराठी में द वॉचटावर अर्धमासिक रूप से प्रकाशित की जाएगी, और अप्रैल ८, १९९४ के अंकों से अवेक! मलयालम और तमिल में भी अर्धमासिक रूप से प्रकाशित की जाएगी। उपरोक्त तारीखों पर फाइल में रहे अभिदाताओं के अभिदान समंजित किए जाएँगे ताकि वे कुल मिलाकर १२ अंकों को प्राप्त कर सकें जिसके लिए उन्होंने पैसे दिए हैं, हालाँकि उनके अभिदान समय से पहले ही ख़त्म होंगे।
सूचना: फरवरी १, १९९४ से, मराठी में द वॉचटावर, और मलयालम और तमिल में अवेक! के अभिदान अर्धमासिक पत्रिकाओं के दर पर पेश किए जाने चाहिए, यानी: एक साल के लिए ६० रुपए और छः महीनों के लिए ३० रुपए। (इन तीनों संस्करणों के लिए छः महीनों के अभिदान उपलब्ध होंगे।) इन तीनों संस्करणों के लिए पायनियर दर भी अर्धमासिक पत्रिकाओं की ही होगी, यानी: एक साल के लिए ३० रुपए और छः महीनों के लिए १५ रुपए। कृपया ध्यान दीजिए कि तीनों संस्करणों के लिए अभिदान इन दरों पर फरवरी १, १९९४ से प्राप्त किए जाने हैं।
▪पुनः उपलब्ध प्रकाशन:
अँग्रेज़ी: जहोवाज़ विटनेसस् एण्ड द क्वेस्चन ऑफ ब्लड, माई बुक ऑफ बाइबल स्टोरीज़, न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स—विद रेफरेंसिज़ (Rbi8) (बड़ा आकार)। गुजराती, हिन्दी और मराठी: “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ।”
▪प्रकाशन जो स्टॉक में नहीं हैं:
मलयालम: आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं।