जनवरी के लिए सेवा सभाएँ
जनवरी ३ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १०१ (४५)
५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। सामयिक पत्रिकाओं में विशिष्ट मुद्दों को संक्षिप्त रूप से विशिष्ट कीजिए जो स्थानीय क्षेत्र में लोगों को आकर्षित करेंगे।
२५ मि:“निडरतापूर्वक पर व्यवहार-कुशलता से प्रचार करना।” सेवा ओवरसियर या अन्य योग्य प्राचीन द्वारा अंतःपत्र का सवाल-और-जवाब द्वारा विचार। अनुच्छेद ३, ५ और ६ पर विचार-विमर्श करते समय श्रोतागण को सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब के वहाँ उल्लिखित अध्यायों को देखने का प्रोत्साहन दीजिए। उस किताब के अध्याय ६९ और ८१ के चित्रों की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए। अनुच्छेद ७-११ पर चर्चा करते समय स्थानीय अनुप्रयोग कीजिए। ऐसे स्थानीय क्षेत्रों और इलाकों का उल्लेख कीजिए जहाँ ऐसी घटनाएँ हुई हों और किस तरह इन्हें सर्वोत्तम तरीक़े से निपटाया जा सकता है। यह दिखाइए कि हम मनुष्य से नहीं डरते, लेकिन सेवकाई में एक आक्रामक स्थिति अपनाने से कुछ सम्पन्न नहीं होता। (मत्ती १०:२८; १ पत. ३:१५) बल्कि, यह दिखाइए कि किस तरह व्यवहार-कुशल और सावधान होने से ऐसे मुकाबले से बचे रह सकते हैं, ताकि हम अपना कार्य शांति से और कम-से-कम दख़ल के साथ कर सकते हैं।
१५ मि:“दूसरों को हमारे प्रकाशनों के महत्त्व की क़दर करने के लिए मदद करना।” कलीसिया के साथ लेख का विचार-विमर्श कीजिए। अनुच्छेद ३ के विचार-विमर्श के पश्चात् क्या परमेश्वर परवाह करता है ब्रोशर के उपयोग को प्रदर्शित कीजिए। अगर कलीसिया के पास यह ब्रोशर नहीं है, प्रकाशकों को ख़ास दर में पेश करने के लिए पुराने १९२-पृष्ठ वाले प्रकाशनों के बारे में सूचित कीजिए, जिनका स्टाक कलीसिया के पास है। अनुच्छेद ५ के बाद इन्हें पेश करने के बारे में एक संक्षिप्त प्रदर्शन पेश कीजिए।
गीत ११६ (३७) और समाप्ति प्रार्थना।
जनवरी १० से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १४७ (४४)
१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से उपयुक्त घोषणाएँ।
१५ मि:क्या आप अपने विश्वास की परीक्षा करनेवाली एक चिकित्सीय स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं? योग्य प्राचीन द्वारा दिसम्बर १९९० की हमारी राज्य सेवकाई अंतःपत्र के अनुच्छेद १-३ से मुद्दों को इस्तेमाल करते हुए, भाइयों को अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्ति (Advance Medical Directive/Release) कार्ड के सुरक्षात्मक मूल्य की क़दर करने की सहायता के लिए उत्तेजक भाषण। हाल ही की एक जाँच-पड़ताल में पाया गया कि जाँचे गए ५० प्रतिशत से भी अधिक कार्डों पर हस्ताक्षर नहीं थे, उनके गवाह नहीं थे, या वे पुराने थे। सिर्फ़ बपतिस्मा-प्राप्त प्रकाशकों को ही नए कार्ड वितरित कीजिए, फिर कार्ड भरने का निर्देशन देनेवाले अक्तूबर १५, १९९१ के पत्र पर विचार कीजिए। भाइयों को यह सलाह दीजिए कि वे कार्ड को आज रात न भरें, बल्कि इन्हें घर ले जाकर अपनी ज़रूरत पर प्रार्थनापूर्वक विचार करें और फिर इन्हें भरें। लेकिन कार्ड पर तब हस्ताक्षर न करें। भरे हुए कार्ड को अपने अगले कलीसिया पुस्तक अध्ययन को लाइए, जहाँ प्राचीन यह देखने में सहायता देंगे कि कार्ड पर हस्ताक्षर किया गया, गवाही दी गयी और तारीख़ लगायी गयी है। यह निश्चित करने के लिए कि उसके समूह में सभी के पास कार्ड हैं, कलीसिया पुस्तक अध्ययन संचालक एक दिनाप्त सूची को इस्तेमाल करेगा। (बपतिस्मा-प्राप्त माता-पिता को अपने बच्चों के लिए परिचय-पत्र भरने में सहायता दी जा सकती है।) उस पुस्तक अध्ययन में अनुपस्थित व्यक्तियों को अगली सेवा सभा में संचालकों/प्राचीनों द्वारा सहायता दी जा सकती है जब तक कि सभी बपतिस्मा-प्राप्त प्रकाशकों के कार्ड सही तरह से भरे और हस्ताक्षरित न किए जाएँ। प्राचीनों के पास बाकी जनों की सूची होनी चाहिए और जल्द-से-जल्द सभी कार्डों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।
२० मि:“क़दरदानी विकसित करने के लिए लौटना।” श्रोतागण के साथ विचार-विमर्श। अगर प्रकाशक क्या परमेश्वर परवाह करता है ब्रोशर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अनुच्छेद ३ के सुझाव को इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शित कीजिए कि किस तरह एक ऐसे व्यक्ति पर पुनःभेंट की जा सकती है जिसने ब्रोशर स्वीकार किया। साथ ही एक ऐसे व्यक्ति पर पुनःभेंट प्रदर्शित कीजिए जिसने विशेष भेंट की १९२-पृष्ठ वाली एक किताब स्वीकार की थी।
गीत १५४ (७२) और समाप्ति प्रार्थना।
जनवरी १७ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १६७ (११०)
१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और लेखा रिपोर्ट। दानों की स्वीकृति को शामिल कीजिए। संस्था और कलीसिया की गतिविधियों के लिए प्रकाशकों की आर्थिक सहायता के लिए क़दरदानी व्यक्त कीजिए। जिन्होंने अभी तक अपना अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्ति कार्ड नहीं भरा है उन्हें ऐसा करने के लिए आज रात अपने कलीसिया पुस्तक अध्ययन संचालक या किसी एक प्राचीन से मिलने के लिए याद दिलाइए।
२० मि:“बारम्बार पूरा किए गए क्षेत्र में कार्य करना।” योग्य प्राचीन द्वारा की गयी सवाल-और-जवाब द्वारा चर्चा। बारम्बार कार्य किए गए क्षेत्र की कलीसियाओं में, रीज़निंग किताब की प्रस्तावनों के एक प्रदर्शन को प्रस्तुत कीजिए जिसका ज़िक्र अनुच्छेद ४ में किया गया है साथ ही अनुच्छेद ६ और ७ में से एक और उपयुक्त प्रस्तावना या ख़ासकर स्थानीय क्षेत्र के लिए तैयार की गयी प्रस्तावना प्रस्तुत कीजिए। उन कलीसियाओं में जो अपना क्षेत्र बार-बार पूरा नहीं करते, प्रदर्शनों में रीज़निंग किताब से अन्य उचित प्रस्तावनाएँ प्रस्तुत की जानी चाहिए। प्रदर्शनों को अच्छी तरह तैयार कीजिए।
१५ मि:पृथ्वी का भविष्य क्या है? रीज़निंग किताब, पृष्ठ ११२-१७ पर आधारित। (५ मि.) पृष्ठ ११२ और ११३ पर शुरू होनेवाले उपशीर्षकों के अंतर्गत मुद्दों को पूरा करनेवाला भाषण जो पृष्ठ ११४ के मध्य तक के विषय को पूरा करता है। (७ मि.) एक नया प्रकाशक और एक परिपक्व, अनुभवी प्रकाशक पृष्ठ ११४-१६ की जानकारी पर विचार-विमर्श करते हैं। नए प्रकाशक के सांसारिक रिश्तेदारों ने बहस की है कि बाइबल यह सूचित करती है कि पृथ्वी का नाश किया जाएगा। पृथ्वी के बारे में बाइबल पाठों को समझने के लिए नया प्रकाशक अधिक अनुभवी प्रकाशक से मदद माँगता है। (३ मि.) अन्त में, पृष्ठ ११७ के सवाल पर विचार-विमर्श कीजिए “किस प्रकार के लोगों को परमेश्वर पृथ्वी पर अनन्त जीवन देगा?” ऐसे धन्य विशेषाधिकार के लिए योग्य ठहरने के लिए सभी को यत्न करने का प्रोत्साहन दीजिए।
गीत १७६ (१६) और समाप्ति प्रार्थना।
जनवरी २४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १७८ (६७)
१५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। “नया ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम” लेख का विचार-विमर्श। सभी को १९९४ के ख़ास सम्मेलन दिन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए पहले से योजना करने का प्रोत्साहन दीजिए। अगर पता हो तो तारीख़ और जगह बताइए। ईश्वरशासित समाचार से इसे जोड़िए। सभी को इस सप्ताहांत में क्षेत्र सेवा में भाग लेने का प्रोत्साहन दीजिए। कलीसिया के क्षेत्र सेवा प्रबंध बताइए।
१५ मि:प्रश्न बक्स। भाषण, श्रोतागण की थोड़ी सहभागिता के साथ। सभी को समझाइए कि मामलों को पहले तीन अनुच्छेदों में लिखे तरीकों के अनुसार क्यों सँभाला जाना चाहिए। कभी-कभार संस्था को क्रोधित गृहस्वामी से फोन और पत्र आते हैं जो दावा करते हैं कि उन्होंने कई दफ़ा यहोवा के गवाहों से कहा है कि वे उनके दरवाज़े पर न आएँ, फिर भी वे आते हैं। इसलिए, घर-घर कार्य में भाग लेते समय, हमें निश्चित रूप से क्षेत्र लिफ़ाफे को देखना चाहिए और उन घरों को नोट करना चाहिए जहाँ हम से भेंट नहीं करने को कहा गया है। संक्षिप्त रूप से “निडरतापूर्वक पर व्यवहार-कुशलता से प्रचार करना” अंतःपत्र लेख से उपयुक्त मुद्दों का पुनर्विचार कीजिए और स्थानीय अनुप्रयोग कीजिए।
१५ मि:कलीसिया की क्षेत्र गतिविधि। सेवा ओवरसियर तथा एक और प्राचीन पिछले चार महीनों की कलीसिया की गतिविधि का पुनर्विचार करते हैं। एक तिहाई सेवा वर्ष (सितम्बर-दिसम्बर) बीत चुका है। कलीसिया कैसा कार्य कर रही है? उन क्षेत्रों में सच्ची सराहना दीजिए जहाँ कलीसिया अच्छा कार्य कर रही है। और उन क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए जहाँ कलीसिया सुधार कर सकती है, और व्यावहारिक सुझाव दीजिए। सेवा वर्ष के पहले चार महीनों से एक या दो संक्षिप्त प्रोत्साहक क्षेत्र अनुभवों को शामिल कीजिए। सकारात्मक, प्रोत्साहक टिप्पणी के साथ समाप्त कीजिए। यीशु का हर्ष अपनी सेवकाई को पूरा करने से आया। जो कार्य यहोवा ने हमें दिया उस में व्यस्त रहने से हम भी बड़ा हर्ष पाएँगे।—यूहन्ना ४:३४; १ कुरि. १५:५८.
गीत १७९ (२९) और समाप्ति प्रार्थना।
जनवरी ३१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १८६ (१११)
५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। सभी को इस सप्ताहांत में भाग लेने के द्वारा क्षेत्र सेवा में जल्दी शुरूआत करने का प्रोत्साहन दीजिए। सामयिक पत्रिकाओं को प्रस्तुत करने के लिए शायद सहायक सुझाव दें।
१० मि:आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं घर-घर पेश कीजिए। यहोवा को जानने और उसकी उपासना करने के लिए लोगों की मदद करने में इस किताब के साबित किए गए महत्त्व पर संक्षिप्त उत्साहपूर्ण भाषण। क्षेत्र सेवा में यह किताब इस्तेमाल करने के लिए यह प्रदर्शित कीजिए किस तरह प्रकाशक तैयारी करने में हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक में दिए गए सुझावों को शायद इस्तेमाल कर सकता है।
२० मि:“सभा उपस्थिति—एक गम्भीर ज़िम्मेदारी।” सवाल और जवाब द्वारा चर्चा। अनुच्छेद २ के सम्बन्ध में, ऐसे प्रकाशकों का इन्टरव्यू लीजिए जिन्होंने सभाओं में नियमित रूप से आने के वास्ते बाधाओं को पार किया है।
१० मि:स्थानीय ज़रूरतें। या प्राचीन द्वारा द वॉचटावर अक्तूबर १, १९९३ के सभी अर्धमासिक संस्करणों में पृष्ठ २२-२५ पर आनेवाले लेख “परमेश्वर की दया का सही दृष्टिकोण रखिए” पर आधारित भाषण। ऐसी भाषाओं को इस्तेमाल करनेवाली कलीसियाएँ जिसमें प्रहरीदुर्ग मासिक रूप से छापी जाती है, अपना भाषण अक्तूबर १, १९९३ अंक, पृष्ठ २९-३२ में “प्रतीक्षा करना सीखने की समस्या” लेख के आधार पर कर सकती हैं। यह लेख अक्तूबर १५, १९९३ के अँग्रेज़ी और अन्य अर्धमासिक संस्करणों में आया था।
गीत १८८ (८१) और समाप्ति प्रार्थना।
शेष पृष्ठ ७ पर
सभाएँ (पृष्ठ २ से)