वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 3/94 पेज 2
  • मार्च के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • मार्च के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1994
  • उपशीर्षक
  • मार्च १४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • मार्च २१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • मार्च २८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1994
km 3/94 पेज 2

मार्च के लिए सेवा सभाएँ

मार्च ७ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २०० (१०८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से चुनी हुई घोषणाएँ।

१५ मि:“अपनी आशा की सार्वजनिक घोषणा को दृढ़ता से थामे रहिए।” प्रहरीदुर्ग अध्ययन संचालक सवाल-जवाब द्वारा संचालित करे। उन व्यक्‍तियों से टिप्पणियाँ प्राप्त कीजिए जिन्होंने सभाओं में टिप्पणी करने के भय पर विजय हासिल की है। पहले से तैयारी करने की ज़रूरत पर ज़ोर दीजिए। हर सप्ताह प्रहरीदुर्ग के कलीसिया अध्ययन में पूरी तरह भाग लेने के लिए कलीसिया को तैयारी करने का प्रोत्साहन दीजिए।

२० मि:“गृहस्वामी की ज़रूरतों के लिए उपयुक्‍त साहित्य पेश कीजिए।” श्रोतागण के साथ चर्चा। अच्छी तरह तैयार प्रकाशकों को अनुच्छेद २ और ३ की प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करने दीजिए। हर प्रदर्शन के बाद श्रोतागण को प्रस्तुति से सीखी हुई बातों पर टिप्पणी करने को कहिए। इस महीने यंग पीपल आस्क किताब पेश करने में भाग लेने के लिए सभी को प्रोत्साहन दीजिए।

गीत २२५ (१८) और समाप्ति प्रार्थना।

मार्च १४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २०५ (११८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। ईश्‍वरशासित समाचार। सामयिक पत्रिकाओं में विशिष्ट मुद्दों की तरफ़ ध्यान आकर्षित कीजिए जिन्हें इस सप्ताह क्षेत्र सेवकाई में इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मारक के लिए आमंत्रित करने के लिए प्रकाशकों को इस सप्ताह और अगले सप्ताह अपने सभी बाइबल अध्ययनों, दिलचस्पी दिखानेवालों और परिचित व्यक्‍तियों से पुनःभेंट करने की याद दिलाइए।

१५ मि:“अप्रैल के दौरान क्या आप यहोवा को अपनी स्तुति बढ़ा सकते हैं?” सवाल और जवाब द्वारा संचालन। उन व्यक्‍तियों से टिप्पणी प्राप्त कीजिए जिन्होंने अतीत में सहयोगी पायनियर कार्य किया है। उन्हें यह व्याख्या करने को कहिए कि उन्होंने इस विशेषाधिकार का लाभ उठाने के लिए कैसे अपने मामलों में समायोजन किया। जो अप्रैल में सहयोगी पायनियर कार्य करने की योजना बना रहे हैं उन सभी को अपने निवेदन-पत्र यथाशीघ्र देने का प्रोत्साहन दीजिए।

२० मि:“स्मारक में उनका स्वागत कीजिए।” सवाल और जवाब द्वारा संचालन। अनुच्छेद ३ के बाद, यह संक्षिप्त प्रदर्शन दिखाइए कि एक सहायक सेवक नए व्यक्‍ति को स्मारक के लिए स्वागत कर रहा है।

गीत १५० (८३) और समाप्ति प्रार्थना।

मार्च २१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १४३ (७६)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ, लेखा रिपोर्ट और अंशदान स्वीकृति को शामिल कीजिए। “सही समय पर भोजन” शीर्षकवाले बक्स पर चर्चा कीजिए। दिलचस्पी दिखानेवालों को अप्रैल १० को दिए जानेवाले ख़ास भाषण के लिए आमंत्रित करने का प्रोत्साहन सभी को दीजिए। स्मारकोत्सव के लिए प्रबंधों पर पुनर्विचार कीजिए।

२० मि:“यहोवा की सेवा में हर्ष पाना।” अंतःपत्र के अनुच्छेद १-११ पर श्रोतागण के साथ चर्चा। व्यावहारिक तरीक़े बताइए जिन के द्वारा स्थानीय प्रकाशक अप्रैल में सहयोगी पायनियर कार्य करने के लिए अपनी समय-सारिणी में समायोजन कर सकते हैं। प्रोत्साहन दीजिए कि ज़्यादा-से-ज़्यादा व्यक्‍ति इस गतिविधि में भाग लें।

१५ मि:“सरल और प्रभावकारी पुनःभेंट।” श्रोतागण के साथ चर्चा कीजिए। एक प्रदर्शन को प्रस्तुत कीजिए यह दिखाते हुए कि कैसे पुनःभेंट पर वार्तालाप को प्रारंभ करें। श्रोतागण को एक अच्छा, विस्तृत घर-घर रिकार्ड रखने की ज़रूरत की याद दिलाइए।

गीत ८७ (४७) और समाप्ति प्रार्थना।

मार्च २८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ११२ (५९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। अप्रैल भेंट के साथ स्थानीय क्षेत्र में गवाही देने के उपयुक्‍त तरीक़ों पर चर्चा कीजिए और इन्हें प्रदर्शित कीजिए। ऐसे अनुभव सुनाइए जो दिखाते हैं कि किस तरह कुछ प्रकाशकों ने अभिदान प्राप्त किए हैं।

१५ मि:“यहोवा की सेवा में हर्ष पाना।” अंतःपत्र के अनुच्छेद १२-२० पर श्रोतागण के साथ चर्चा। सच्चाई में लोगों को लाने के लिए बाइबल अध्ययन संचालित करने के महत्त्व को दिखाइए। यह सुझाव दीजिए कि हर प्रकाशक अप्रैल के दौरान कम-से-कम एक अध्ययन पाने की कोशिश करे। अप्रैल १६ को एक ख़ास पत्रिका दिन के लिए उत्साह पैदा कीजिए। उस दिन के लिए क्षेत्र सेवा प्रबंधों की घोषणा कीजिए और सभी को भाग लेने का प्रोत्साहन दीजिए।

२० मि:“ईश्‍वरीय शिक्षा शक्‍तिशाली प्रभाव डालती है।” लेख का सवाल और जवाब द्वारा संचालन। जैसे समय अनुमति दे अनुच्छेदों को और हवाला दिए गए शास्त्रवचनों को पढ़िए। अधिवेशन में उपस्थित होने से और अधिवेशन में रिलीज़ किए गए नए प्रकाशनों को इस्तेमाल करने से प्राप्त लाभों के लिए निजी क़दरदानी व्यक्‍त करनेवाली संक्षिप्त टिप्पणियाँ लीजिए।

गीत १५ (११९) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें