घोषणाएँ
◼ साहित्य भेंट मार्च: युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर २५ रुपये के चंदे पर (अंग्रेज़ी, तमिल और मलयालम में उपलब्ध)। दूसरी भाषाओं में कोई भी नयी १९२-पृष्ठ वाली पुस्तक १५ रुपये के सामान्य चंदे पर पेश की जा सकती है। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग या अवेक! के लिए अभिदान। अर्ध-मासिक संस्करणों के लिए एक साल का अभिदान ७० रुपये का है। मासिक संस्करणों के लिए एक साल का अभिदान और अर्ध-मासिक संस्करणों के लिए छः महीने का अभिदान ३५ रुपये का है। मासिक संस्करणों के लिए छः महीने का अभिदान नहीं होता है। न: जीवन—यह यहाँ कैसे आया? क्रमविकास से या सृट से? (अंग्रेज़ी) ४५ रुपये के चंदे पर। प्रांतीय भाषाओं में कोई भी नयी १९२-पृष्ठ वाली पुस्तक १५ रुपये के सामान्य चंदे पर पेश की जा सकती है।
▪ जनवरी १९९५ से गुजराती, नेपाली, बंगला और हिन्दी प्रहरीदुर्ग की आवधिकता, मासिक से अर्धमासिक में परिवर्तित होने की वजह से इन भाषाओं के चालू अभिदान प्रत्याशित समय से पहले समाप्त हो जाएँगे। फिर भी अभिदाताओं को उतनी प्रतियाँ प्राप्त होंगी जिनकी वे अपेक्षा कर रहे हैं।
▪ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को कलीसिया की लेखा-परीक्षा मार्च १ या उसके बाद यथाशीघ्र करनी चाहिए। ऐसा किए जाने पर कलीसिया में घोषणा कीजिए।