वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/96 पेज 2
  • जनवरी के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जनवरी के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1996
  • उपशीर्षक
  • जनवरी १ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी ८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी १५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी २२ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी २९ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1996
km 1/96 पेज 2

जनवरी के लिए सेवा सभाएँ

जनवरी १ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १३३ (६८)

७ मि:स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनी हुई घोषणाएँ।

१३ मि:“अंतर्दृष्टि से प्रचार कीजिए।” मुख्य मुद्दों पर चर्चा कीजिए, और एक या दो प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित करवाइए। कलीसिया को बताइए कि कौन-सी पुरानी किताबें अभी स्टॉक में हैं।

१० मि:“कम्प्यूटर टॆक्नॉलॉजी के प्रति संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखना।” अंतःपत्र लेख। सवाल और जवाब। स्थानीय रूप से लागू कीजिए। दूसरों से हमारे भाषण या सभा के भागों की तैयारी, कम्प्यूटर पर या अन्यथा करवाने के विरुद्ध चेतावनी की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए। यद्यपि कलीसिया के रिकॉर्ड आपकी कलीसिया में कागज़ पर लिखकर रखे गए हैं, उन्हें गुप्त रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दीजिए। कलीसिया कार्य के लिए संस्था द्वारा दिए गए फ़ार्मों के प्रयोग के निर्देश पर ज़ोर दीजिए, और बताइए कि ऐसे मामलों में जहाँ संस्था ने छपे हुए फ़ार्म दिए हैं, स्वयं बनाए गए फ़ार्मों का प्रयोग करना अनुचित होगा।

१५ मि:स्थानीय ज़रूरतें। (या “अपनी अत्यावश्‍यकता की भावना की रक्षा कीजिए,” प्रहरीदुर्ग, अक्‍तूबर १, १९९५, पृष्ठ २५-८ पर आधारित एक भाषण।)

गीत २८ (५) और समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी ८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १३८ (७१)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट। सुसमाचार प्रचार करवाने के स्थानीय और विश्‍वव्यापी कार्य के आर्थिक समर्थन के लिए उचित सराहना कीजिए।

१५ मि:अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्‍ति कार्ड का रक्षात्मक महत्त्व। प्राचीन कलीसिया के साथ प्रत्येक व्यक्‍ति द्वारा अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्‍ति कार्ड को उचित रूप से भरने और हर समय अपने साथ रखने के महत्त्व पर और बच्चों द्वारा हमेशा अपने साथ पहचान-पत्र रखने की ज़रूरत पर चर्चा करता है। जैसे कार्ड का शीर्षक सुझाता है, यह अग्रिम सूचना देता है कि चिकित्सा में किस बात की इच्छा की जाती (अथवा नहीं की जाती) है। ऐसा हर साल क्यों किया जाता है? एक सामयिक कार्ड ऐसे कार्ड से ज़्यादा विश्‍वासोत्पादक होता है जिसे शायद पुराना समझा जाए या जो व्यक्‍ति के वर्तमान विश्‍वास को व्यक्‍त न करता हो। अगर आप स्वयं अपने लिए बोलने में असमर्थ हैं तो यह दस्तावेज़ आपके लिए बोलता है। कार्ड आज रात दिए जाएँगे। उन्हें ध्यानपूर्वक घर पर भरना चाहिए, लेकिन उन पर हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए। जैसे पिछले दो साल से किया गया है, हस्ताक्षर और गवाही कलीसिया पुस्तक अध्ययन स्थानों में, अध्ययन संचालकों की निगरानी में की जाएगी। जो गवाहों के तौर पर हस्ताक्षर करेंगे उन्हें असल में कार्ड-धारक को दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करते हुए देखना चाहिए। यह जनवरी १५ के सप्ताह के दौरान पुस्तक अध्ययन के बाद किया जाएगा। (कार्यविधि के विवरणों के लिए जनवरी १९९४ की हमारी राज्य सेवकाई का पृष्ठ २ देखिए। अक्‍तूबर १५, १९९१ का पत्र भी देखिए।) सभी बपतिस्मा-प्राप्त प्रकाशक अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्‍ति कार्ड भर सकते हैं। बपतिस्मा-रहित प्रकाशक, इस कार्ड की वाक्यरचना को अपनी परिस्थितियों और विश्‍वासों के अनुकूल करने के द्वारा, अपना निदेश-पत्र शायद ख़ुद लिखना चाहें। माता-पिता अपने बपतिस्मा-रहित बच्चों को पहचान-पत्र भरने में मदद कर सकते हैं।

२० मि:“चलनेवाले बनिए—केवल सुननेवाले नहीं।” सवाल जवाब। जैसे समय अनुमति दे, अंतर्दृष्टि किताब, खंड २, पृष्ठ ५२१, अनुच्छेद १ और २ पर आधारित, आज्ञाकारिता के महत्त्व पर चर्चा कीजिए।

गीत ७० (३९) और समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी १५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ७७ (४१)

१२ मि:स्थानीय घोषणाएँ। घर-पर-नहीं की बढ़ती समस्या पर संक्षिप्त रूप से चर्चा कीजिए। प्रकाशकों को प्रोत्साहित कीजिए कि ऐसे लोगों के पास जाने की पहल करने के द्वारा समय का सदुपयोग करें जो शायद पास से गुज़र रहे हों, फुटपाथ पर खड़े हों, या कारों में बैठे हों।

१८ मि:“कुछ व्यक्‍तियों के उद्धार के लिए लौटिए।” सुझायी गयी प्रस्तुतियों पर पुनर्विचार कीजिए। आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं किताब से अध्ययन आरंभ करने के लक्ष्य की सलाह दीजिए।

१५ मि:“हमारी पत्रिकाओं का सर्वोत्तम प्रयोग कीजिए।” अंतःपत्र के अनुच्छेद १ से १३ पर आधारित, सेवा ओवरसियर द्वारा एक जोशपूर्ण भाषण।

गीत १५६ (११८) और समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी २२ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २०० (१०८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ।

१८ मि:“१९९६ के ईश्‍वरशासित सेवकाई स्कूल से लाभ उठाइए—भाग १।” स्कूल ओवरसियर द्वारा भाषण। ईश्‍वरशासित सेवकाई स्कूल निर्देशों में विद्यार्थी नियुक्‍तियों के लिए दिए गए निर्देशनों को दोहराइए, जो अक्‍तूबर १९९५ की हमारी राज्य सेवकाई में प्रकाशित हुए थे।

१७ मि:“हमारी पत्रिकाओं का सर्वोत्तम प्रयोग कीजिए।” अंतःपत्र के अनुच्छेद १४ से १७ की चर्चा श्रोतागण के साथ कीजिए। प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! का वितरण हर समय करने के लिए विशेष प्रयास करने पर ज़ोर दीजिए। क्योंकि ये पत्रिकाएँ विभिन्‍न भाषाओं में प्रकाशित की जाती हैं, हम अनेक भाषाओं की पत्रिकाएँ अपने साथ रखते हैं—कम-से-कम वे सभी भाषाएँ जिनसे हमारा सामना नियमित रूप से हमारे क्षेत्र में होता है। हमारी पत्रिकाओं का वितरण करना दिलचस्पी को विकसित करने का सबसे प्रभावकारी तरीक़ा हो सकता है, क्योंकि वे संक्षिप्त, नयी जानकारी प्रदान करती हैं। जहाँ दिलचस्पी पायी जाती है, वहाँ निश्‍चित कीजिए कि उसे लिख लें और पुनःभेंट करें। पत्रिका मार्ग विकसित करने की कोशिश कीजिए। अनुच्छेद १४ में जैसे वर्णन किया गया है, एक पारिवारिक समूह द्वारा एक अभ्यास सत्र प्रदर्शित करवाइए। साथ ही, वितरण बढ़ाने के लिए कुछ व्यावहारिक सुझाव बताइए।

गीत ९२ (५१) और समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी २९ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ३१ (६६)

७ मि:स्थानीय घोषणाएँ।

१८ मि:“साहस से बात कीजिए।” एक प्राचीन द्वारा सँभाला जानेवाला एक भाषण और चर्चा। रविवार के स्थानीय सेवा प्रबन्ध दोहराइए। अच्छे समर्थन के लिए सराहना कीजिए, और जहाँ उन्‍नति की ज़रूरत है वहाँ सुझाव पेश कीजिए।

२० मि:फरवरी के दौरान सर्वदा जीवित रहना किताब पेश कीजिए। श्रोताओं को याद दिलाइए कि यह किताब सत्हृदयी जनों को मूल बाइबल सच्चाइयाँ सिखाने के लिए एक प्रभावशाली साधन रहा है। फरवरी और सितम्बर १९९५ के हमारी राज्य सेवकाई अंकों के पृष्ठ ४ पर इस किताब को पेश करने के सुझावों को दोहराइए। प्रकाशकों को प्रोत्साहित कीजिए कि हर समय पारिवारिक जीवन किताब की प्रतियाँ भी अपने साथ रखें, क्योंकि यह बहुत ही व्यावहारिक और पेश करने के लिए आसान प्रकाशन है। सर्वदा जीवित रहना किताब की एक प्रस्तुति और पारिवारिक जीवन किताब की एक प्रस्तुति प्रदर्शित करवाइए। सभी को इस सप्ताहांत सेवा में प्रयोग के लिए सर्वदा जीवित रहना और पारिवारिक जीवन किताबों की प्रतियाँ लेना याद दिलाइए।

गीत १४३ (७६) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें