घोषणाएँ
◼ सितंबर के लिए साहित्य पेशकश: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अक्तूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के लिए सब्सक्रिप्शन। नवंबर: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। दिसंबर: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है और न्यू वर्ल्ड ट्रान्सलेशन।
◼ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को सितंबर १ या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्स की जाँच करनी चाहिए। जाँच कर लेने के बाद इसकी घोषणा कलीसिया में अगले अकाउंट्स रिपोर्ट पढ़कर सुनाते वक्त कीजिए।
◼ प्राचीनों को याद दिलाया जाता है कि वे फरवरी १, १९९२ की प्रहरीदुर्ग के पेज १७-१९ में दी गई हिदायतों के मुताबिक उन लोगों से मिलने जाएँ जो कलीसिया से बहिष्कार किए गए हैं या जिन्होंने खुद कलीसिया से नाता तोड़ लिया हो लेकिन अब दोबारा कलीसिया के सदस्य बनना चाहते हैं।
◼ कलीसिया के लोगों को प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के सभी नए और पुराने सब्सक्रिप्शन और खुद के सब्सक्रिप्शन भी कलीसिया के द्वारा भेजने चाहिए।
◼ अगर कोई प्रचारक खुद-ब-खुद संस्था से साहित्य मँगाता है तो संस्था उसे साहित्य नहीं भेज सकती। कलीसिया के महीने का लिट्रेचर ऑडर संस्था को भेजने से पहले, प्रिसाइडिंग ओवरसियर को हर महीने कलीसिया में घोषणा करवानी चाहिए ताकि जिसे भी अपने लिए किताबें मँगवानी हैं वे साहित्य का काम सँभालनेवाले भाई को बता सकें। कृपया याद रखिए कि कौन-सी किताबें ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ हैं।
◼ संस्था अब वॉचटावर और अवेक! पत्रिकाओं के बाउंड वॉल्यूम के स्टैंडिंग ऑर्डर कायम नहीं रखेगी। कलीसियाएँ चाहें तो अपने-अपने आर्डर अगले लिट्रेचर रिक्वेस्ट फार्म में भरकर भेज सकती हैं। बाउंड वॉल्यूम अब से ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम’ हैं। जो ये वाल्यूम मँगाना चाहते हैं उन्हें कलीसिया के ज़रिए ऑर्डर देते समय ही इनकी कीमत अदा कर देनी चाहिए।
◼ उपलब्ध नये साहित्य:
यहोवा के साक्षी और शिक्षा—बंगाली, मराठी और हिंदी
१९९८ के लिए वॉचटावर और अवेक! के बाउंड वॉल्यूम।
◼ फिर से उपलब्ध साहित्य:
ऑरगनाइज्ड टू एकंप्लिश ऑवर मिनिस्ट्रि—तमिल