सेवा सभा की तालिका
नोट: हमारी राज्य सेवकाई में हमेशा की तरह अधिवेशन के महीनों में भी, हर हफ्ते की सेवा सभा का कार्यक्रम दिया जाएगा। कलीसियाएँ, ज़रूरत के मुताबिक सेवा सभा के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल कर सकती हैं ताकि वे “परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर हो सकें। अधिवेशन से पहले की सेवा सभा में, हो सके तो 15 मिनट के लिए इस महीने के इंसर्ट में दी गयी कुछ ऐसी सलाहों और याद रखनेवाली बातों को दोहराइए जिन पर आपकी कलीसिया को अमल करने की ज़रूरत है। अधिवेशन के एक-दो महीने बाद, सेवा सभा से 15 या 20 मिनट निकालिए (चाहे तो ‘कलीसिया की ज़रूरतें’ भाग का इस्तेमाल किया जा सकता है) ताकि अधिवेशन की उन खास बातों पर चर्चा की जा सके जो प्रचार में भाई-बहनों के लिए फायदेमंद रही हों। सेवा सभा के इस खास भाग में हमें यह समझाने का मौका मिलेगा कि अधिवेशन में सीखी हुई बातों को हम कैसे लागू कर रहे हैं और इससे हमारी सेवा और भी असरदार कैसे साबित हुई है।
अप्रैल 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 2 (15)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल 15 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें। इनके अलावा, कुछ और पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हों। एक प्रदर्शन में प्रचारक को सड़क गवाही देते हुए दिखाइए।
15 मि: “प्रचार करने में लगे रहिए।”a अगर समय हो, तो श्रोताओं से उन आयतों के बारे में कुछ बताने को कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
20 मि: “नया ब्रोशर बाँटने का खास अभियान।”b इसे सेवा अध्यक्ष पेश करेगा। लेख में जो पेशकश दी गयी हैं, उनके प्रदर्शन दिखाइए। एक प्रदर्शन में, घर-मालिक शास्त्र से दी गयी पेशकश में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाता, इसलिए प्रचारक उसे ब्रोशर देने के बजाय एक ट्रैक्ट देता है।
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
अप्रैल 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 15 (127)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। चंद शब्दों में बताइए कि नए ब्रोशर को बाँटने के इस खास अभियान के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं। एक प्रदर्शन में इस ब्रोशर को देने की ऐसी पेशकश इस्तेमाल कीजिए जिससे आपको अपने इलाके में अच्छे नतीजे मिल रहे हों।
20 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 8.”c एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्रचारक अपने नए बाइबल विद्यार्थी को यहोवा के साक्षी—वे कौन हैं? उनके विश्वास क्या हैं? ब्रोशर देता है। प्रचारक, पेज 20 पर दी गयी तसवीर की ओर विद्यार्थी का ध्यान खींचते हुए थोड़े शब्दों में जन सभा के बारे में समझाता है। वह विद्यार्थी को अगले जन भाषण का शीर्षक बताता है और उसे इस सभा में आने का न्यौता देता है।
15 मि: कलीसिया के भाई-बहनों के अनुभव। कलीसिया से कुछ हौसला बढ़ानेवाले अनुभव बताने को कहिए जो उन्हें अब तक नए ब्रोशर को बाँटने के खास अभियान के दौरान मिले हैं। कुछ लाजवाब अनुभवों का प्रदर्शन करने के लिए पहले से एक-दो भाई-बहनों को कहा जा सकता है। अगर कलीसिया में ये ब्रोशर कम पड़ रहे हैं, तो भाई-बहनों से गुज़ारिश कीजिए कि जिनके पास ज़रूरत-से-ज़्यादा कॉपियाँ हैं, वे लिट्रेचर कांउटर को वापस कर दें।
गीत 17 (187) और प्रार्थना।
अप्रैल 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान दिए हैं उसके लिए शाखा दफ्तर से कदरदानी ज़ाहिर करनेवाली चिट्ठियाँ भी पढ़िए। भाई-बहनों को याद दिलाइए कि वे अप्रैल की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि मई 1 की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें। इनके अलावा, कुछ और पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हों। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि जब कोई यह कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है कि “मुझे दिलचस्पी नहीं,” तो उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है। (किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें बुकलेट का पेज 8 देखिए।) ऐसे लेखों का ज़िक्र कीजिए जिनमें आपके इलाके के लोगों को ज़्यादा दिलचस्पी हो।
30 मि: “बड़ी सभा में यहोवा की स्तुति कीजिए।”d इसे कलीसिया का सचिव पेश करेगा। बताइए कि कलीसिया को किस अधिवेशन में हाज़िर होना है। दिए गए पैराग्राफों पर चर्चा कीजिए ठीक जैसे प्रहरीदुर्ग अध्ययन में की जाती है। पैराग्राफ को एक ऐसे भाई से पढ़वाइए जो आम तौर पर प्रहरीदुर्ग की पढ़ाई करता है। इस बक्स पर चर्चा कीजिए: “ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें।”
गीत 16 (143) और प्रार्थना।
मई 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 18 (162)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 6 पर दिए “जागते रहो! ब्रोशर का अध्ययन करना” लेख पर थोड़े समय के लिए चर्चा कीजिए। बताइए कि यह जानकारी दरअसल ब्रोशर के अध्ययन का शेड्यूल समझाती है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे हर हफ्ते इस ब्रोशर से होनेवाले अध्ययन की अच्छी तैयारी करें और उसमें हिस्सा लें जो कि मई 23 के हफ्ते से शुरू होनेवाला है।
20 मि: नए ब्रोशर की मदद से दिलचस्पी बढ़ाइए। सेवा अध्यक्ष का भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। जागते रहो! ब्रोशर में दिए गए कई बक्सों पर खास ध्यान दिलाइए और चर्चा कीजिए कि वापसी भेंट करते वक्त ये बक्स कैसे इस्तेमाल किए जा सकते हैं। श्रोताओं से पूछिए कि कलीसिया के इलाके में रहनेवाले लोगों को किस बक्स में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी होगी। वापसी भेंट का एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें ऐसे ही एक बक्स का इस्तेमाल किया जाता है। प्रदर्शन के आखिर में प्रचारक घर-मालिक का ध्यान एक और बक्स की तरफ खींचता है जिसकी चर्चा अगली मुलाकात में की जाएगी। आनेवाले हफ्तों की किसी एक सेवा सभा में इस मुलाकात का प्रदर्शन दिखाया जाएगा।
15 मि: “भलाई करें और उदारता दिखाएँ।”e बताइए कि यह जानकारी हमारी कलीसिया पर कैसे लागू होती है और यह भी बताइए कि हम किन कारगर तरीकों से दूसरों की मदद कर सकते हैं।
गीत 11 (85) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।