वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/08 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2008
  • उपशीर्षक
  • 14 जनवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 21 जनवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 28 जनवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 4 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2008
km 1/08 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

14 जनवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें।

15 मि:“प्रचार में अपने समय का अच्छा इस्तेमाल कीजिए।”a एक ऐसे भाई का इंटरव्यू लीजिए, जो प्रचार के समूह की अगुवाई करने में एक अच्छी मिसाल है। उससे पूछिए कि वह समूह की अगुवाई करने और प्रचार में समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए क्या तैयारी करता है?

20 मि:‘तुम्हारा वचन सदा सलोना हो।’b पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्‍त यूहन्‍ना 4:7-15,39 पढ़िए।

गीत 11 (85)

21 जनवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 22 (130)

10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। बताइए कि फरवरी की साहित्य पेशकश क्या है और इस पर एक प्रदर्शन दिखाइए। 4 फरवरी के हफ्ते की सेवा सभा में होनेवाली चर्चा की तैयारी में, सबको यह वीडियो देखने का बढ़ावा दीजिए: बगैर खून इलाज की स्वास्थ्य सेवा—मरीज़ की ज़रूरतें और उसके अधिकार पूरा करती है (अँग्रेज़ी)।

10 मि:क्या आप रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका का इस्तेमाल कर रहे हैं? रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2008 पुस्तिका के पहले लेख, ‘दो शब्द’ से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हर दिन कुछ वक्‍त निकालकर दिन के वचन और जानकारी पर गौर करना क्यों ज़रूरी है, इस बात पर चर्चा कीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे दिन के वचन की जाँच कब करते हैं और इससे उन्हें क्या फायदे हुए हैं। इसके लिए एक-दो प्रचारकों को पहले से तैयार किया जा सकता है। चंद शब्दों में सन्‌ 2008 के सालाना वचन के बारे में बताइए।

25 मि:“प्रचार करते वक्‍त, हिम्मत और सूझ-बूझ से काम लेना।”c यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। वह इंसर्ट के पैराग्राफ 1-13 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। सभा में इस इंसर्ट पर गौर करने से पहले, प्राचीनों को आपस में चर्चा कर लेनी चाहिए कि इसमें दी जानकारी को किस हद तक उनकी कलीसिया के प्रचार के इलाके में लागू किया जा सकता है।

गीत 7 (51)

28 जनवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 23 (200)

10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जनवरी की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उनके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। चंद शब्दों में बताइए कि हर अंक में क्या-क्या दिया गया है। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए कि कौन-सा लेख उनके इलाके के लोगों को दिलचस्प लग सकता है और क्यों? उन्हें उन लेखों के खास मुद्दों के बारे में बताने को कहिए, जिन्हें वे घर-मालिक को दिखाने की सोच रहे हैं। बातचीत शुरू करने के लिए क्या सवाल पूछा जा सकता है? इसके बाद, लेख में दी कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है? उस आयत का लेख के साथ क्या ताल्लुक है? एक ऐसी पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए, जो इलाके के लिए कारगर हो और जिसमें ऊपर दिए सुझाव इस्तेमाल किए गए हों।

10 मि:कलीसिया की ज़रूरतें।

25 मि:“प्रचार करते वक्‍त, हिम्मत और सूझ-बूझ से काम लेना।” इंसर्ट के पैराग्राफ 14-27 पर सवाल-जवाब के साथ चर्चा। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। इसमें दी जानकारी को अपनी कलीसिया के प्रचार के इलाके में लागू कीजिए।

गीत 16 (143)

4 फरवरी से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 22 (130)

10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। प्रश्‍न बक्स पर चर्चा कीजिए।

15 मि:“बाइबल विद्यार्थियों को राज्य प्रचारक बनने में मदद दीजिए।”* अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों को उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।

20 मि:“क्या आप इस कार्ड को भरने में टालमटोल कर रहे हैं?” यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। लेख में दिए सवालों से हाज़िर लोगों के साथ मरीज़ की ज़रूरतें और उसके अधिकार वीडियो पर सीधे चर्चा शुरू कीजिए। अंत में, आखिरी पैराग्राफ पढ़िए और सभी को बढ़ावा दीजिए कि उस पैराग्राफ में प्रहरीदुर्ग और हमारी राज्य सेवकाई के जिन लेखों का हवाला दिया गया है, उन्हें वे दोबारा ध्यान से पढ़ें। समझाइए कि जिन्होंने अभी तक अपना DPA कार्ड नहीं भरा है, वे इसे कैसे भर सकते हैं। वे नवंबर 2006 की हमारी राज्य सेवकाई में दी गयी प्रश्‍नावलियों की मदद से यह तय कर सकते हैं कि उन्हें खून के कौन-से अंश और इलाज के कौन-से तरीके कबूल हैं। फिर वे अपने DPA कार्ड पर अपने चुनाव लिख सकते हैं। जो लोग अपना DPA कार्ड भर चुके हैं, वे शायद अपने कार्ड की दोबारा जाँच करना चाहें और अगर उसमें कुछ फेरबदल करना है, तो वे एक नया कार्ड बनवा सकते हैं।

गीत 2 (15)

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें