पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
“बहुत-से लोग सोचते हैं कि सभी अच्छे इंसान स्वर्ग जाएँगे। क्या आप भी ऐसा मानते हैं? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या आप जानना चाहेंगे कि धरती के लिए परमेश्वर का मकसद क्या है? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो भजन 37:11, 29 पढ़िए। फिर पेज 28 पर दिया लेख दिखाइए।] यह लेख बताता है कि धरती पर इंसानों का भविष्य कैसा होगा।”
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“क्या आप इस बात से सहमत हैं कि आज परिवारों को बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है? [जवाब के लिए रुकिए।] कई लोग उन कारगर सलाहों से अनजान हैं, जो शादी के बंधन की शुरूआत करनेवाले ने दी हैं। क्या मैं आपको उसकी दी एक सलाह दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो पत्रिका में दी कोई आयत पढ़िए।] सजग होइए! का यह खास अंक बताता है कि अगर परिवार, परमेश्वर की बुद्धि पर आधारित सिद्धांतों पर चलें तो वे मुश्किल-भरे अलग-अलग हालात से उबर सकते हैं।”